/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz बिहार दिवस, बिहार के गौरवशाली अतीत को याद करने का अवसर PK
बिहार दिवस, बिहार के गौरवशाली अतीत को याद करने का अवसर

 'बिहार दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं। इस बार बिहार दिवस समारोह उन्नत बिहार, विकसित भारतद्ध थीम पर आयोजित है ओ युवाओं को समर्पित है।

'बिहार दिवस' बिहार के गौरव और बिहारवासियों के मान-सम्मान एवं स्वाभिमान को पुनस्थापित करने के उद्देश्य से हर वर्ष 22 मार्च को मनाया जाता हैं। 'बिहार दिवस' मनाने की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया । यह सिर्फ एक सालाना सरकारी आयोजन नहीं, बिहार के गौरवशाली अतीत और इस पावन भूमि पर पैदा हुए महापुरुषों के बोगदान को याद कर उनसे प्रदेश के स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के लिए ऊर्जा एवं प्रेरणा प्राप्त करने का महा उत्सव है।

सर्वप्रथम बिहार दिवस वर्ष 2012 में दिल्ली के उसी इलाके में आयोजित किया गया, जहां 100 साल पहले दिल्ली दरबार में बिहार को अलग राज्य बनाने का फैसला हुआ था।  

'बिहार दिवस' प्रदेश में हुए क्रांतिकारी बदलावों को समझने और समझाने का अवसर है

बिहार प्राचीन काल में शिक्षा और ज्ञान का अंतरराष्ट्रीय केंद्र था। यहां के नालंदा और विक्रमशिला जैसे विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में पढ़ने के लिए दुनियाभर से विद्यार्थी आते थे। इसी पावन भूमि पर भगवान गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ। सम्राट अशोक ने यहीं से अहिंसा और धर्म का संदेश पूरी दुनिया में फैलाया। बिहार राजा जनक, आदिकवि वाल्मीकि जी, महर्षि विश्वामित्र, कवि कोकिल विद्यापति, महान नीतिज्ञ चाणक्य और गणितज्ञ आर्यभट्ट जैसे अनेकानेक युगपुरुषों, महान संतों, काचियों एवं दार्शनिकों की गौरव भूमि रही है। लोकतंत्र की जननी बिहार से ज्ञान-विज्ञान, धर्म-अध्यात्म, सभ्यता-संस्कृति तथा कला-साहित्य की ऐसी किरण प्रस्फुटित हुई, जिनसे पूरा विश्व आलोकित हुआ।

बिहार के विकास की राह में वित्तीय संसाधनों की सीमित उपलब्धता के साथ-साथ कई भौगोलिक चुनौतियां भी थीं। देश का सिर्फ 2.86 प्रतिशत भूभाग बिहार में है। जबकि, यहां देश की 8.6 प्रतिशत आबादी रहती है। बिहार में आबादी का घनत्व (1102) देश में सबसे अधिक है। नेपाल से आने वाली नदियां उत्तर बिहार में हर साल बाढ़ का कारण बनती हैं, जबकि दक्षिण बिहार के कई जिलों को सुखाड़ का शिकार होना पड़ता है। लेकिन, लोकतंत्र की जननी बिहार से ज्ञान और विज्ञान, धर्म-अध्यात्म, सम्यता-संस्कृति तथा कला-साहित्य की ऐसी किरण प्रस्फुटित हुई, जिनसे पूरा विश्व आलोकित हुआ।

पिछले दो दशकों में बिहार में जिस रफ्तार से सड़कों और पुलों का जाल बिछा, गलियों-नालियों का पक्कीकरण हुआ, हर घर बिजली और नल का जल पहुंचा, हर जिले में अस्पतालों का कायाकल्प हुआ और प्रोफेशनल शिक्षा के संस्थान खुले, तीन कृषि रोडमैप की सफलता से प्रमुख फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में रिकॉर्ड वृद्धि हुई. ये सब ऐतिहासिक है। 

नगर परिषद कमेटी की बैठक में बजट पर चर्चा

सभागार

लालगंज

लालगंज नगर परिषद के बजट को लेकर नगर परिषद् के सभागार स्टैंडिंग कमिटी की बैठक हुई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुमानित आय, व्यय पर चर्चा के बाद उसे पारित किया गया।

आय बजट मद

सभापति कंचन कुमार साह ने बताया कि स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में 159 करोड़ 23 रुपए आय और 150 करोड़ 79 लाख रुपए के व्यय के अनुमानित बजट पर चर्चा हुई हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार से 103 करोड़ 26 लाख रुपया प्राप्त होगा। उसके बाद और राशि संपत्ति कर वसूली, मार्केट कॉम्प्लेक्स, सैरात, स्टैंड एवं अन्य श्रोतों से प्राप्त होगा।

व्‍यय बजट मद

जिसमें शहरी गरीब के आधारभूत सेवाओं पर 42 करोड़,  रोड नाला निर्माण पर 33 करोड़,  आवास योजना पर 15 करोड़, नए भूमि क्रय पर 8 करोड़, सामुदायिक भवन निर्माण पर 3 करोड़, रैन बसेरा पर 2 करोड़, एंबुलेंस खरीद पर 50 लाख, सौंदर्याकरण पर 1 करोड़, वार्ड पार्षदों के फैमली इंश्योरेंस पर 20 लाख, प्लेग्राउंड निर्माण पर 2 करोड़, आवारा पशुओं के संरक्षण पर 20 लाख, वेलकम गेट पर 80 लाख, परामर्श केंद्र पर 30 लाख, मेधावी छात्रों के अवार्ड पर 20 लाख, खेल संबंधित सामाग्री खरीद पर 50 लाख रुपया खर्च करने का उपबंध किया गया है।

खिचड़ी प्लांट के रसोइया की सड़क हादसे में मौत

 बुधवार देर रात अज्ञात के वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृत व्यक्ति की पहचान मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाला 32 वर्षीय दिलीप कुमार के रूप में हुई है। वह मौना स्थित एकता शक्ति फाउंडेशन खिचड़ी प्लांट में रसोइया (खाना बनाने) का काम करता था। यह घटना बेलसर थाना क्षेत्र के गौरौल-सरैया वाया बेलसर मुख्य मार्ग पर मौना स्थित मिड-डे-मील के खिचड़ी प्लांट के पास हुई।

युवक की मौत की पूरी घटनाक्रम के बारे में सहक्रमी ने बताया

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रसोइया चार दिन पहले ही अपने गांव के रहने वाले कुछ अन्य मजदूरों के साथ प्लांट में आया था। एक कर्मी ने बताया कि रात में करीब 9 बजे के आसपास वह मोबाइल पर बात करते हुए मुख्य मार्ग की ओर गया था। जब काफी देर तक नहीं लौटा तो उसके साथी खोजबीन करते हुए सड़क की ओर पहुंचे। उन्होंने पाया कि वह खून से लथपथ सड़क पर पड़ा है। लोगों ने आशंका जताई कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया होगा। कर्मियों ने इसकी सूचना बेलसर थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची बेलसर पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल कर्मी को हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। बेलसर थानाध्यक्ष ने इस मामले में बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। जांच पड़ताल लगातार की जा रही है।

कोनहाराघाट पर बनेगा विष्णु मंदिर , स्थापित होगी गजग्राह की मूर्ति

हाजीपुर

गजग्राह की विशाल मूर्ति के लिए 03 करोड़ रुपर का  है  बजट

हाजीपुर के कोनहारा घाट के नमामि गंगे घाट पर भगवान विष्णु और गजग्राह की विशाल मूर्ति और भव्य मंदिर बनाया जाएगा। इसको लेकर बुधवार को नमामि गंगे घाट पर डीएम यशपाल मीणा, विधायक अवधेश कुमार सिंह, सभापति संगीता कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने स्थल निरीक्षण किया।

हाजीपुर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

बताया गया कि हाजीपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगर परिषद के द्वारा नमामि गंगे घाट पर विशाल मंदिर व मूर्ति बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। प्रस्ताव के ओलोक में बुधवार को अधिकारियों ने घाट का निरीक्षण किया। इस संबंध में सभापति संगीता कुमारी ने बताया कि मंदिर और मूर्ति निर्माण के लिए नगर परिषद के फंड से लगभग 3 करोड़ का बजट रखा गया है। 3 करोड़ की लागत से मंदिर और मूर्ति का निर्माण कराया जाएगा।

दिल्ली से आर्किटेक्ट और इंजीनियर बुलाया गया

निरीक्षण करने के बाद डीपीआर तैयार किया जाएगा। सभापति ने बताया कि बजट में बदलाव हो सकता है। इससे पहले गंडक नदी के बीच धारा में मंदिर निर्माण करवाने का प्रस्ताव लाया गया था। नदी के बीच धारा में मंदिर बनाने में काफी रुपया लग जाता जो बजट से बाहर था। मंदिर निर्माण में बजट अधिक होने की वजह से निर्णय में बदलाव किया गया। डीपीआर तैयार करने एवं मंदिर और मूर्ति निर्माण के लिए दिल्ली से आर्किटेक्ट और इंजीनियर बुलाया गया था। जो स्थल जांच के दौरान उपस्थित थे।

इससे पहले स्वच्छ घाट अभियान के तहत हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने घाट पर स्वच्छता अभियान भी दो दिन पहले चलाया, खुद झाडू लगाया।

कोनहारा घाट पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगर परिषद ने भगवान विष्णु एवं गजग्राह का मूर्ति एवं मंदिर बनाने के लिए प्रस्ताव दिया था। प्रस्ताव के आलोक में स्थल निरीक्षण कर चयन किया गया। डीपीआर तैयार होने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंदिर निर्माण कराया जाएगा।

भगवान विष्णु और गजग्राह की मूर्ति बनाने के बाद पर्यटन का बढ़ावा होगा। लोग मंदिर देखने के लिए यहां आएंगे। मुख्य रूप से हाजीपुर को पर्यटन के संदर्भ में नंबर वन बनाना है।

सुशील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नप हाजीपुर

गांधी सेतु पर ट्रक खराब होने से जाम, घंटो रेंगते रहे वाहन

हाजीपुर

महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 11 पर ट्रक के खराब होने से बुधवार को एनएच 22 पर फिर जाम का असर दिखा

बुधवार की सुबह दो स्थानों पर भारी वाहन खराब होने के कारण पटना से हाजीपुर की ओर जा रहे यात्रियों को बुधवार की सुबह मुश्किलों का सामना करना पड़ा।  इस दौरान कई घंटों तक हाजीपुर के एकारा फ्लाई ओवर से रामाशीष चौक और सोनपुर की ओर से होते हुए दीघा की ओर जाने वाली सड़कों पर जाम का असर दिखा।

एनएच-22 पर लगातार जाम राहगीरों के लिए मुसिबत बन गई है। रोज ड्यूटी पर आने और जाने वाले लोगों का गतंव्य तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। भगवानपुर से बस पकड़कर पटना जा रहे बस यात्री दीपक कुमार का कहना है कि जाम के कारण हम पटना किसी डॉक्टर के पास दिखाने के लिए जा रहे थे, लेकिन अब करें तो क्या करें।

जाम का असर पटना के जीरो माइल तक देखा गया

जाम का असर पटना जीरो माइल से पाया नंबर 32 तक देखा गया। जीरो माइल के पास दोनों रुटों का प्रेशर होने के कारण गाड़ियों को निकालने में परेशानी हो रही थी। जिसकी वजह से पूर्वी लेन पर भारी वाहनों की लंबी कतार लगी थी। लोगों को गंगा पार करने में करीब दो से तीन घंटे का समय लगा।

ट्रैफिक पुलिस का कहना है गाड़ी खराब होने के कारण जाम की स्थिति उत्‍पन्‍न हुई

ट्रैफिक पुलिस का कहना था कि सेतु के पश्चिमी लेन पर दो स्थानों पर ट्रक खराब हो गया। करीब डेढ़ घंटे के बाद खराब हुए ट्रक को क्रेन की मदद से लेन से हटाया गया। इधी दोपहर बाद प्रेशर बढ़ने से पूर्वी लेन पर भी भीषण जाम लग गया। जिसकी वजह से गाड़ी सरक रही थी।

गंगा ब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी का कहना है कि गांधी सेतु के पाया  नंबर 11 पर ट्रक के खराब होने के कारण सुबह-सुबह जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। क्रेन की मदद से खराब ट्रक को हटवा लिया गया। हालांकि इस दौरान वाहनों की कतार पटना तक पहुंच गई थी, जिसे सामान्य होने मे थोड़ा समय लगा। हाजीपुर के पुलिस लाइन के पास ही भारी वाहनों को रोका गया।

बिहार दिवस को यादगार बनाने की तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग

हाजीपुर

जिला शिक्षा विभाग की ओर से 22 एवं 23 मार्च को बिहार दिवस मनाने की जोर शोर से तैयारी की जा रही है। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा विभाग की ओर से इसे यादगार बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत 19 मार्च से हो जाएगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रा.शि एवं समग्र शिक्षा वैशाली राजन कुमार गिरि ने इस संबंध में स्कूलों के प्रधान और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के माध्यम जानकारी दी गई है।

बिहार दिवस के अवसर पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम की तैयारी

 बिहार दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 19 मार्च को जीए इंटर विद्यालय में होगा। इसमें गणित ओलंपियाड, चित्रांकन, क्विज प्रतियोगिता का होगा आयोजन होगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रखण्डों से कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। उन्हें सुबह 07 बजे पूर्व निर्धारित स्थल पर अपने विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिका के साथ उपस्थित होंगे। 22 मार्च को विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड एवं स्कूल बैंड टीम के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही विद्यालय में रंगोली, चित्रकला, क्विज, वाद विवाद, गीत-संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

बिहार दिवस का थीम हैं उन्‍नत बिहार-विकसित बिहार

प्रभात फेरी में बिहार दिवस का बैनर एवं बिहार दिवस की थीम से संबंधित उन्नत बिहार-विकसित बिहार का स्लोग्न तख्ती लेकर चलने का निर्देश दिया गया है। जिला मुख्यालय हाजीपुर में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित प्रभातफेरी में हाजीपुर के राज्य सम्पोषित बालिका उच्चतर विद्यालय, टाउन उच्च विद्यालय, जीए इंटर विद्यालय, उ.मा. विद्यालय यूसुफपुर, उ.म.वि दिग्धी, मध्य विद्यालय बागमली दक्षिण, कन्या म.वि. हाजीपुर के छात्र-छात्रा और स्कॉउट गाइड भाग लेंगे। सभी विद्यालय को निर्देश दिया गया है कि वे अपने विद्यालय के छात्र-छात्रा स्काउट गाइड, बैंड टीम एवं शिक्षकों के साथ अपने आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सुबह 08:30 बजे समाहरणालय, हाजीपुर पहुंचेंगे। जहां पर जिला पदाधिकारी सभी को संबोधित करेंगे। प्रभात फेरी में बिहार दिवस का बैनर एवं बिहार दिवस की थीम से संबंधित 'उन्नत बिहार-विकसित बिहार' स्लोग्न तख्ती लेकर आने का भी निर्देश दिया गया है।

महावीर जयंती के अवसर पर होगा वैशाली महोत्सव का आगाज

हाजीपुर

 भगवान महावीर की जयंती पर इस वर्ष 10 से 12 अप्रैल तक तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन ने महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी है। समारोह में वैशाली की सांस्कृतिक परम्परानुसार भव्य रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। तीन दिनों तक लोक गीत संगीत व नृत्य के दौर चलेंगे। देश के नामी-गिरामी कलाकारों के अलावा स्थानीय लोक कलाकार अपनी कला की छटा बिखेरेंगे

10 अप्रैल को वैशाली महोत्सव

सोमवार को समाहरणालय में डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में वैशाली महोत्सव की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों और समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में वैशाली महोत्सव की अवधि में विस्तार करते हुए तीन दिनों तक करने का निर्णय लिया गया। महावीर जयंती के अवसर 10 अप्रैल को वैशाली महोत्सव का आगाज होगा। 12 अप्रैल को समापन होगा। वैशाली महोत्सव की हुई बैठक में भव्य स्वरूप प्रदान करने पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसी कड़ी स्थानीय कलाकरों के चयन के लिए डीपीजीआरओ की अध्यक्षता में एक चयन समिति का गठन किया गया। समिति कलाकार के चयन और कार्यक्रम का निर्धारण करेगी।

समाहरणालय में 21 मार्च से ऑडिशन

समाहरणालय सभा कक्ष में 21 मार्च और 22 मार्च, 2025 को कलाकारों का ऑडिशन का समय निर्धारित कर दिया गया है। वैशाली महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करने हेतु इच्छुक कलाकार ऑडिशन में भाग ले सकते हैं।

स्कूल-कॉलेजों में 11वीं की वार्षिक परीक्षा शुरू

हाजीपुर

 जिले के सभी प्लस 2 स्कूल कॉलेज में 11 वीं की वार्षिक परीक्षा सोमवार से प्रारंभ हो गई। परीक्षा 25 मार्च तक संचालित की जाएगी। सभी कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय की परीक्षा संचालित की जा रही हैं। गृह केंद्रों पर परीक्षा दो पालियों में संचालित की गई।

प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे से 1 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक हुई। प्रश्न पत्र की अनुपलब्धता के कारण परीक्षा देर से प्रारंभ हुई। वहीं कुछ परीक्षा केंद्रों पर असमंजस की स्थिति बनी रही। प्रथम दिन पहली पाली में भौतिक विज्ञान, दर्शनशाख, एंटरप्रेन्योरशिप एवं फाउंडेशन कोर्स विषय की परीक्षा हुई। द्वितीय पाली में राजनीति विज्ञान अकाउंट एवं रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा का संचालन गृह केंद्रो पर हीं हो रहा है।

कुछ वद्यालयों के प्राचार्यो ने परीक्षा के संचालन के बारे में बताया  

जीए इंटर विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि बोर्ड के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण तरीके परीक्षा का संचालन शुरू हो गया है। इस परीक्षा केंद्र पर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, राजनीति विज्ञान, एकाउंट की परीक्षा हुई है। कुल 259 में 245 छात्रों ने परीक्षा में शामिल हुए कला संकाय में 72, एवं वाणिज्य में 22 छात्रों ने परीक्षा दी कपरीक्षा पूर्णतः कदाचार मुक्त, शांति पूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। वहीं एसएस बालिका उच्चतर विद्यालय में दोनों पालियों में 300 से अधिक छात्राए परीक्षा में शामिल हुई है। प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार ने बताया कि रूटीन और बोर्ड के निर्देशानुसार दो पालियों में शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित की गई है। इसी तरह टाउन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एसएमएस विद्यालय, जनता हाइयर सेकेंडरी स्कूल व अन्य स्कूल कॉलेजो में 11 वी की परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित की गई।

9वीं की परीक्षा 20 मार्च से

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा 2025 20 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा दो पाली में संचालित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक दूसरी पाली: दोपहर 2 बजे से शाम 4:45 बजे तक संचालित होगी। परीक्षा में जिलेभर से लगभग 65 हजार से अधिक बच्चे शामिल होंगे। सभी परीक्षार्थियों को क्लास नाइंथ में ही देना है। ताकि कक्षा दसवीं की परीक्षा देने में किसी भी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।

प्रेमी से बात करते पति ने पकड़ा तो गुस्‍साई पत्नी ने कर दी हत्या

लालगंज

 करताहां थाना क्षेत्र के भटौली भगवान गांव में शुक्रवार की रात पत्नी को मोबाइल फोन से चोरी छिपे प्रेमी से बात करते पति ने पकड़ लिया। हालांकि इसका अंजाम पति को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ा। मृतक भटौली भगवान गांव के राजाराम पासवान का 28 वर्षीय पुत्र मिथलेश पासवान था।

     

 घटना के संबंध में बताया गया कि शुक्रवार होली की रात करीब आठ बजे करताहां थाना क्षेत्र के भटौली भगवान पंचायत के वार्ड 07 में महिला को जब पति ने मोबाइल फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया। वह प्रेमी के साथ भागने की फिराक में थी। जब पति ने पत्नी प्रियंका देवी को इस बात के लिए डांट फटकार लगाई तो पति पत्नी में झगड़ा हो गया। पत्नी प्रियंका देवी अपने तीन बच्चों को लेकर घर से निकल गाछी में पहुंच गई। परिजन उसे गाछी से घर लाकर सोने के लिए भेज दिए। इसके बाद घर पहुंची पत्नी ने बातचीत के दौरान ही गुस्साकर पति के सिर पर ईंट से वारकर दिया। इससे पति लहलुहान होकर गिर गए। पति के गिरने पर धारदार चाकू से उसने प्राइवेट पार्ट काट दिया। जिसके बाद दर्द से कराह रहे मिथलेश पासवान को परिजनों ने लालगंज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। रेफरल अस्पताल में चिकित्सक ने मिथिलेश को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों ने करताहा थाने की पुलिस को दी। घटना के बाद मों शांति देवी एवं अन्‍य परिजनों का रोते रोते हाल बेहाल हैं।

    

 घटना की जानकारी मिलने पर करताहां थानाध्यक्ष और एसडीपीओ सदर 2, गोपाल मंडल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। आरोपित महिला प्रियंका देवी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ चल रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर के सदर अस्पताल भेज दिया गया।

आरा के तनिष्क शोरूम लूट में तीसरा अपराधी गिरफ्तार, कार जब्त

वैशाली जिले के विदुपुर इलाके से पुलिस को मिली सफलता

 

आरा के तनिष्क लूटकांड में शामिल गौतम धराया, बीते 10 मार्च को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था

  बहुचर्चित आरा तनिष्क शोरूम लूट कांड में पुलिस की बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट कांड में इस्तेमाल होने वाली एक कार जब्त की है। जब्त कार से लूटे गये गहनों को ठिकाने लगाने की थी तैयारी।

  एसपी राज की ओर से प्रेस बयान जारी कर गिरफ्तारी और कार जब्त करने की जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि लूट के बाद गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही और तकनीकी सूत्र के आधार पर लूट में शामिल तीसरे अपराधी गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया। वह वैशाली के विदुपुर थाना क्षेत्र के मंझौली गांव निवासी विनोद चौधरी का पुत्र गौतम कुमार है। वह पश्चिम बंगाल के जेल में बंद और लूट कांड के कथित मास्टरमाइंड चंदन कुमार उर्फ प्रिंस को मुख्य शागिर्द बताया जा रहा है। जब्त कार उसी की बतायी जा रही है। उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार गौतम कुमार पूर्व से वैशाली जिले में लूट और आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट में आरोपित रहा है।

   गौतम कुमार की निशानदेही पर ही लूट में इस्तेमाल होने वाली कार विदुपुर इलाके से जब्त की गयी। उन्होंने बताया कि लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। इधर, सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया गौतम रिसीवर (पासर) था। उस पर हाजीपुर में लूटे गहनों को रिसीव कर उसी कार से ठिकाने तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी।

  गौतम कुमार तनिष्क ज्वेलर्स लूट में शामिल था। जिसे पुलिस ने 14 मार्च को गिरफ्तार किया। दूसरी ओर पटना एसटीएफ ने ज्वेलरी ले जाने में उपयोग में लाई गई चार पहिया और एक मोबाइल फोन भी गौतम कुमार की निशानदेही पर बिदुपुर थाना क्षेत्र से ही बरामद करने में सफल रही है। हालांकि इस गिरफ्तारी के संबंध में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से कतराती रही।

अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को टीम कर रही छापेमारी

  गौतम कुमार की निशानदेही पर ही लूट में इस्तेमाल होने वाली कार विदुपुर इलाके से जब्त की गयी। उन्होंने बताया कि लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। इधर, सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया गौतम रिसीवर (पासर) था। उस पर हाजीपुर में लूटे गहनों को रिसीव कर उसी कार से ठिकाने तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी।

 इधर, पुलिस की एक टेक्निकल टीम पश्चिम बंगाल के जेल में बंद लूटकांड के कथित मास्टरमाइंड चंदन कुमार उर्फ प्रिंस से पूछताछ पश्चिम बंगाल करने गयी है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि टीम पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जेलों में बंद नालंदा जिले के सुबोध सिंह और सारण के निरंतक सिंह उर्फ सुशील उर्फ सूरज से भी पूछताछ कर सकती है।

 सनद रहे है कि निरंतक सिंह का नाम पूर्व में एक्सिस बैंक लूट कांड में आ चुका है। इधर, पुलिस फुटेज लूटपाट में शामिल अपराधियों के अलावा लाइनर और संरक्षक की भी पहचान कर धरपकड़ में जुटी है।

घटना के कुछ घंटो बाद ही पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था

बता दें कि सोमवार की सुबह चौक आरा के सबसे व्यस्त शीशमहल के पास तनिष्क शोरूम में धावा बोला अपराधियों ने करीब दस करोड़ के गहनों की लूट और गार्ड की राइफल छीन ली थी। हालांकि कुछ घंटों के अंदर ही पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सारण के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था। गोली लगने से जख्मी अपराधियों के पास से लूटे गये दोझोला गहनों की बरामदगी भी की गयी थी। बाद में अपराधियों की निशानदेही पर गार्ड से छीनी गयी राइफल भी बरामद कर ली गयी थी। वहीं, गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में पश्चिम बंगाल के जेल में बंद वैशाली के चंदन कुमार उर्फ प्रिंस के इशारे पर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गयी थी।