/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से नगरा के परशुरामपुर मे ग्रामीणों की सुनी गई समस्याएं sksingh988962
जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से नगरा के परशुरामपुर मे ग्रामीणों की सुनी गई समस्याएं
संजीव सिंह बलिया| आज दिनांक21-3-2025 को विकास खंड नगरा में में पड़ने वाले ग्राम पंचायत   परशुरामपुर गांव के पंचायत भवन पर जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जंहा ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर जन चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विभिन्न शिकायतें दर्ज कराई। जिसके निदान के लिए हर संभव निस्तारण कराए जाने को लेकर ब्लाक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने आश्वासन दिया।जिसमें प्रधान नंदलाल चौहान ,सचिव संजय कुमार सिंह,जेई एम आई बालालखंदर राम,प्रधान प्रतिनिधि सुनील चौहान के उपस्थिति में पंचायत सचिवालय पर चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं तथा निष्कारण के लिए नाली खडंजा आवास पेंशन शौचालय आदि जन समस्या को ग्रामीणों ने पटल पर रखा इसके निस्तारण का अधिकारियों ने दिलाया भरोसा !जिसमें प्रमुख रूप से जनक चौहान, जितेंद्र चौहान,जवाहर चौहान,रमेश खरवार,सुमन सिंह,उमाशंकर सिंह,आदि लोग उपस्थिति रहे!
अपर मुख्य सचिव (वित्त एवं बेसिक शिक्षा) दीपक कुमार से मिला विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">  संजीव सिंह बलिया|विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर 40000 शिक्षक परिवार को पेंशन से आच्छादित करने की पत्रावली सौंपी। मंत्री की पहल पर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात अपर मुख्य सचिव (वित्त एवं बेसिक शिक्षा) दीपक कुमार से हुई।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने अपर मुख्य सचिव (वित्त एवं बेसिक शिक्षा) दीपक कुमार को बताया कि 2004 में 46189 पदों के सापेक्ष जनवरी फरवरी 2004 में एक ही विज्ञापन जारी हुआ है। उसी विज्ञापन पर हम सबकी नियुक्ति हुई है। नियुक्ति के लिए कोई भी अलग से विज्ञापन जारी नही हुआ है। प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं सचिव दिलीप चौहान ने बताया कि इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सदन में कहा था कि जिनकी नियुक्ति 28.6.2024 में जारी पेंशन मेमोरेंडम शासनादेश में उल्लिखित नई पेंशन व्यवस्था लागू होने के पूर्व विज्ञापित तो हुए, लेकिन उनकी उनकी नियुक्ति नई पेंशन में हुई, ऐसे प्रदेश के लगभग 70000 शिक्षक कर्मचारी को पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ मिलेगा, जिसमें शिक्षकों की संख्या अधिक है।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">अपर मुख्य सचिव ने प्रकरण को काफी गंभीरता से लेते हुए कहा कि प्रकरण पर जल्द ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निस्तारण किया जाएगा। साथ ही बेसिक के शिक्षकों की अन्य समस्याओं पर चर्चा करते हुए उसके निस्तारण की बात हुई। इस दौरान प्रान्तीय कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान, बलिया संरक्षक अरूण सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे, कोषाध्यक्ष नित्यानंद पांडेय, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनीत सिंह, राजेन्द्र तिवारी आदि उपस्थित रहे। 

डा. शिल्पी के सीएचसी पर पदभार ग्रहण करने के पश्चात लोगों ने किया सम्मानित
ओमप्रकाश नगरा (बलिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पर महिला चिकित्सक के रुप में डा. शिल्पी वर्मा की नियुक्ति होते ही परिवार जनों ने इस्ट मित्र गण सहित सम्बन्धितों के साथ मिलकर डा. वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपस्थित गणमान्य लोगों को मिष्ठान खिलाकर खुशियों का इजहार किए। गुरुवार को पदभार सम्हालने के पश्चात नगरा नगर पंचायत स्थित आवास पर सायंकाल माता साधना वर्मा, पिता डा. आर एस वर्मा सहित परिवार के छोटी बहन गीतांजलि वर्मा के साथ क्षेत्र के स्वजातीय लोगों ने डा. शिल्पी को सम्मानित किया। इस मौके पर परिवार के लोगों ने आगन्तुको को मिष्ठान पान कराया। इस अवसर पर डा. संजय कुमार वर्मा, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, त्रिभुवन सेठ, आचार्य ओमप्रकाश वर्मा, भोलू वर्मा, ध्रुव कुमार सोनी, आदित्य प्रकाश सोनी, मनोज कुमार सोनी, अमरेन्द्र सोनी, कन्हैया सोनी, राजू सोनी, अंजनी सोनी, आदि रहे। छोटा भाई विवेक वर्मा एमबीबीएस करके पीजी की पढ़ाई कर रहे हैं।
स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने विधान परिषद में छात्रों और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े अहम मुद्दे उठाए। बलियाआगमन पर शिक्षकों ने किये भव्य स्वागत
संजीव सिंह बलिया: वाराणसी क्षेत्र के स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने आज बलिया के नगरा में कहा कि विधान परिषद में छात्रों और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े अहम मुद्दे हमने उठाए। उन्होंने निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत शुल्क प्रतिपूर्ति में वृद्धि की मांग की।पुरानी पेंशन, शिक्षा मित्र समायोजन, अनुदेशक, रसोईया, आंगनबाड़ी, की आवाज को विधानपरिषद में जीवटता, इमानदारी और इनकी पीड़ा को अपनी पीड़ा समझकर सरकार के आंखों में आख डालकर मजबूती से उठाने का गौरव यदि किसी को प्राप्त है उस व्यक्ति का नाम आशुतोष सिन्हा

दिनकर जी की कविता है खम ठोक ठेलता है जब नर पर्वत के जाते पांव उखड़ ,मानव जब जोर लगाता है पत्थर पानी बन जाता है। है छुपें गुण एक से एक प्रखर है मानवों के भीतर , वर्तिका बीच उजियाली हो, मेहंदी में जैसे लाली हो बत्ती जो नहीं जलाता है रोशनी नहीं वह पाता है । आज हमारे लोकप्रिय, यशश्वी और कर्मचारी हितों के रक्षार्थ माननीय स्नातक एमएलसी आशुतोश सिन्हा जी से सुखद मुलाकात नगरा की धरती पर।
बलिया:विश्व गौरैया दिवस पर पक्षियों के संरक्षण के लिए लिया संकल्प
संजीव सिंह बलिया। कंपोजिट विद्यालय बरौली पर विश्व गौरैया दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पक्षियों के संरक्षण पौधों का रोपण करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विलुप्त होती हुई गौराईयों की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कार्यक्रम की अध्यक्षता इको क्लब बेसिक शिक्षा परिषद के नोडल शैलेंद्र प्रताप यादव ने किया। नोडल शैलेंद्र ने कहा कि हमारे वातावरण से पक्षी विशेष कर गौरैया बहुत तेजी के साथ घटती जा रही है यह हमारे लिए चिंता का विषय है और इसके कारण कोई और नहीं बल्कि मनुष्य ही है क्योंकि मनुष्यों ने अपनी सुख सुविधा के लिए तरह-तरह के उपकरण और बढ़ती हुई शहरीकरण की होड़ ने पक्षियों का जीवित रहना मुश्किल बना दिया है! भारत समेत दुनिया भर में गौरैया पक्षी की संख्या में लगातार कमी आ रही है। विश्व गौरैया दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को गौरैया के संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। गौरैया पृथ्वी पर सबसे पुरानी पक्षी प्रजातियों में से एक है। इसकी कम होती आबादी बेहद चिंता का विषय है। गौरेया के मधुर कलरव से अंतर्मन के साथ आसपास का वातावरण भी अनंत सकारात्मकता से भर जाता है ईश्वर प्रदत्त इस अनुपम उपहार का अस्तित्व संकट में है। आइये, विश्व गौरैया दिवस पर हम सब अत्यंत प्यारी और नन्ही चिड़िया को बचाने का संकल्प लें तथा प्रकृति के सौंदर्य के साथ धरा के संतुलन को बनाये रखने में योगदान दें। कार्यक्रम में पूरा विद्यालय स्टाफ एव अभिभावक उपस्थित रहे!
बीजेपी जिला महामंत्री के पिता घनश्याम शुक्ला को श्रद्धांजली देने उनके घर पर पहुँचे राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी

ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का आगमन नगरा जिला महामंत्री बलिया आलोक शुक्ला जी के आवास पर उनके पिता घनश्याम शुक्ला के निधन की खबर सुनकर श्रद्धाजंली देने पहुँचे। गुरुवार को अपराह्न के समय राज्यमंत्री ने उनके आवास पर पहुंचकर चित्र पर पुष्प अर्पित किए और संवेदना व्यक्त किए। इस मौके पर साथ मे गोरखपुर क्षेत्रीय युवा मोर्चा मंत्री मयंक शेखर, जिला संयोजक, आईटी विभाग जयप्रकाश जायसवाल, राजेश राजभर, प्रिंस गुप्ता, चंदू शुक्ला, अविनाश शुक्ला, कृष्णा गुप्ता, मनमोहन सिंह, बड़े अंसारी, सेराज अहमद, गुडडू पांडेय, दीपक ठाकुर आदि रहे।
सीएचसी नगरा पर महिला चिकित्सक के आते ही लोगों में हर्ष
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को महिला चिकित्सक मिलने से क्षेत्रीय लोगों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी। लोग इसके लिए चिकित्सा विभाग की भूरी भूरी प्रसंशा कर रहे हैं। नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों के अभाव में काफी दिनों से इन्तजार कर रहे थे। लोगों की मांग पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से लेकर समाजिक कार्यकर्ताओं ने एक दशक से चिकित्सक की मांग उठा रहे थे। काफी लम्बे समय के बाद जिला मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश पर केन्द्र चिकित्साधीक्षक ब्रजेश राय ने डा. शिल्पी को पदभार ग्रहण कराया जिसे लेकर लोगों में हर्ष व्याप्त है।
सीएचसी नगरा पर महिला चिकित्सक के आते ही लोगों में हर्ष
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को महिला चिकित्सक मिलने से क्षेत्रीय लोगों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी। लोग इसके लिए चिकित्सा विभाग की भूरी भूरी प्रसंशा कर रहे हैं। नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों के अभाव में काफी दिनों से इन्तजार कर रहे थे। लोगों की मांग पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से लेकर समाजिक कार्यकर्ताओं ने एक दशक से चिकित्सक की मांग उठा रहे थे। काफी लम्बे समय के बाद जिला मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश पर केन्द्र चिकित्साधीक्षक ब्रजेश राय ने डा. शिल्पी को पदभार ग्रहण कराया जिसे लेकर लोगों में हर्ष व्याप्त है।
शिक्षा उन्नयन गोष्ठी और सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न: डायट प्राचार्य शिवम पाण्डेय ने कहा- शिक्षक की भूमिका कभी समाप्त नहीं होती
संजीव सिंह बलिया: शिक्षा क्षेत्र चिलकहर में पड़ने वाले प्राथमिक विद्यालय सवन राजभरबस्ती पर आज दिनांक 19-03-2025 को चिलकहर ब्लॉक से 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों को श्रीमती रंजना पाण्डेय प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय सवन राजभर बस्ती द्वारा अपने विद्यालय पर विदाई सम्मान समारोह किया गया।कार्यक्रम में उन्हें माल्यार्पण कर स्मृतिचिन्ह,अंगवस्त्र, बुके इत्यादि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य शिवम पाण्डेय  व विशिष्ट अतिथि BEO  हिमांशु कुमार सिंह थे।अपने संबोधन में डायट प्राचार्य शिवम पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक की भूमिका कभी समाप्त नहीं होती। सेवा निवृत्ति के बाद शिक्षक समर्थ समाज के लिए अपना योगदान करें जिससे अज्ञानता का अंधेरा छटे। यह विचार प्राचार्य ने व्यक्त किया,शिक्षक सम्मान समारोह में खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु कुमार सिंह ने अतिथियों और उपस्थित शिक्षकों का स्वागत करते हुये कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत्त होना एक प्रक्रिया है और इसके बाद जीवन का एक बड़ा आकाश उनकी प्रतीक्षा करता है।प्राथमिक विद्यालय सवन राजभर बस्ती कीप्रधानाध्यापिका रंजना पाण्डेय ने कहा कि एक शिक्षक हजारों विद्यार्थियों का जीवन संवारने के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक देता है। समाज का भी दायित्व है कि सेवा निवृत्त शिक्षकों को पूरा सम्मान दें। एक शिक्षक के मन में सृजय और प्रलय दोनों पलते हैं। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते वे आखिरी क्षण तक ज्ञान का प्रसार करते रहते हैं।कार्यक्रम में सम्मलित सभी आगंतुकों को तिलक लगाकर ढोल बाजे के साथ सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन  अनिल सिंह कम्पोजिट विद्यालय सवन द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती रंजना पाण्डेय ने उपस्थित सभी गुरुजनों को हृदय से धन्यवाद,आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नवागत महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती किरण भारती के साथ विभिन्न ब्लॉक से आए हुए कार्यकारिणी की पदाधिकारी,ब्लॉक के सम्मानित ARP ,नोडल NPRC व कार्यक्रम को मूर्तरूप देने वाले  अभिषेक सिंह,प्रियंका सिंह,पवनसिंह,दिग्विजय सिंह,शिवजन्म यादव,मनोज त्रिपाठी, सतीश सिंह व कर्मठ सभी शिक्षक मौजूद रहे|
बलिया:पुरानी पेंशन के लिए अटेवा 1अप्रैल को काला दिवस और अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस 1 मई को जंतर मंतर पर प्रदर्शन का ऐलान
संजीव सिंह बलिया!राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु जी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली हेतु 1 अप्रैल को प्रदेश में काला दिवस मनाया जाएगा तथा 1 में को जंतर मंतर पर, मजदूर दिवस पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा उपरोक्त जानकारी देते हुए नगरा ब्लाक के अटेवा अध्यक्ष राकेश सिंहने बताया कि  अटेवा के जिला संयोजक समीर कुमार पांडेय जी के नेतृत्व में 2005 से बंद पुरानी पेंशन के लिए हमने हमारे जिला के सांसद सनातन पांडेय जी को उपरोक्त संबंध में ज्ञापन दिया था और उन्होंने भी कहा था कि मैं इस मामले को सरकार के समक्ष आपकी सारी समस्याओं को रखूंगा और इस पर विचार करने हेतु मैं आप लोगों का पक्ष रखूंगा उन्होंने कहा भी था सभी कर्मचारियों अधिकारियों को पुराने पेंशन मिलना चाहिए नई पेंशन स्कीम से प्राप्त पेंशन से गुजर होने वाला नहीं है
इसी के अंतर्गत बन्धु जी द्वारा आयोजित 1 अप्रैल को काला दिवस व अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस 1 मई को जन्तर मंतर दिल्ली में अपने बुढ़ापे की लाठी के लिए धरने में शामिल होने के लिए जागरुकता अभियान के तहत  नगरा ब्लॉक में  पड़ने वाले न्याय पंचायत बरौली,अवराईकला व भीमपुरा नंबर 1 पर नगरा ब्लाक के अटेवा अध्यक्ष राकेश सिंह, मंत्री जियाउल इस्लाम , उपाध्यक्ष राहुल उपाध्याय ने शिक्षक साथियों व शिक्षिका बहनों से अपने बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष करने को प्रेरित किया।व इन कार्यक्रमों को सफल बनाने का निवेदन पूर्वक आग्रह किया गया। इस न्यायपंचायत के जागरुकता अभियान  में शामिल हुए ARP विरेन्द्र यादव , ARP शैलेन्द्र यादव , डाॅ बृजेश यादव,गिरिजेश उपाध्याय , बालकृष्ण मिश्रा , शैलेश यादव , विजय बहादुर यादव , राम प्रकाश , जय प्रकाश सिंह , चन्द्रमोहन  व विशेष रूप से प्रा.शि.संघ नगरा के ब्लाक अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा' तथा इस न्यायपंचायत के उपस्थित सभी शिक्षक साथी व शिक्षिका बहनों को अटेवा अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किये !