*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं/विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित*
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं/विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से हुई आयोजित।*
*जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था पी.सी.सी.डी. को प्राथमिक विद्यालय रानीगंज के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति के लिये स्पष्टीकरण जारी करने के दिये गये निर्देश।* सुलतानपुर 20 मार्च/जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी।
उक्त बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि की उपस्थिति में की गयी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित कार्यदायीे संस्थाओं यथा-यूपीपीसीएल, सिडको, सीएलडीएफ, राजकीय निर्माण निगम आदि के अधिशासी अभियंता/अवर अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्यों को ससमय गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि पूर्ण परियोजनाओं की सभी प्रक्रियाएं पूरी करते हुए यथाशीघ्र हैंडओवर कराना सुनिश्चित करें, जिससे जनपद की रैंक और बेहतर हो सके। उन्होंने आई.आई.टी. दूबेपुर, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय कुड़वार, पर्यटन विभाग के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्य पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार के कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिये। कार्यदायी संस्था सीएलडीएफ द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज पिपरी भदैयॉ के निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा एसडीएम लम्भुआ को भूमि उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन प्राथमिक विद्यालय रानीगंज, गोण्डा के कार्य में धीमी प्रगति के लिये नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यदायी संस्था पी.सी.सी.डी. (प्रोविन्शियल कोआपेरेटिव निर्माण विकास लि0) को स्पष्टीकरण जारी करने के सख्त निर्देश दिये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण जलापूर्ति, लोक निर्माण विभाग की सीएम डैशबोर्ड पर रैंक में सुधार लाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, बेसिक शिक्षा, पर्यटन, जल जीवन मिशन, सेतु निर्माण, लोक निर्माण विभाग, ओ0डी0ओ0पी0, कन्या सुमंगला योजना, पंचायती राज विभाग आदि विभागों की सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से प्रगति समीक्षा की गयी। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागाध्यक्षों/कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जिन विभागों की रैंक इस माह में घटी है वे पुनः सुधार लाएं तथा जिन विभागों की रैंक सीएम डैशबोर्ड पर शीर्ष पर हैं वे उसे बनायें रखें। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं/विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को यथाशीघ्र हैंण्डओवर करा लें, जिससे जनपद की रैंक में सुधार हो सके।
Mar 20 2025, 19:33