22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर गया स्कूली बच्चो द्वारा रन फ़ॉर बिहार का किया जाएगा आयोजन, विभिन्न विभागों द्वारा होगा अनेक कार्यक्रम
![]()
गया : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिहार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि बिहार दिवस 2025 के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 113वां बिहार स्थापना दिवस 22 मार्च के अवसर पर प्रातः 07 बजे स्कूली बच्चो द्वारा रन फ़ॉर बिहार का आयोजन किया जाएगा।
टावर चौक से समाहरणालय होते हुए गांधी मैदान स्टेडियम पर समाप्त होगी। डीएम ने सिविल सर्जन गया को निर्देश दिया है कि विशेष ग्रामीण स्वच्छता शिविर का आयोजन करे। सभी प्रखंड के 2 या 3 पंचायतों के महादलित टोलों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाएंगे साथ ही सभी पंचायतों के महादलित टोलो में आशा कार्यकर्ता एवं आगनवाड़ी सेविकाओं के माध्यम से हैंड वाश का प्रदर्शन करवाना सुनिश्चित करवाये। शिक्षा विभाग के द्वारा प्रखंड स्तर पर क्विज, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं जिसका विषय मद्द निषेद, बाल विवाह निषेध एवं दहेज निषेध का आयोजन किया जाएगा।
इसमें विजेता छात्र-छात्राओं के बीच जिला स्तर पर प्रतियोगिता कराया जाएगा तथा इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र ज़िला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा वितरण किया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रक्तदान कार्यक्रम, श्रवण श्रुति कार्यक्रम का आयोजन जय प्रकाश नारायण अस्पताल में किया जाएगा। इसके साथ-साथ सभी सरकारी भवनों को टिमटिमाती रंग बिरंगी लाइट के माध्यम से सजाया जाएगा। डीएम गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने आम जनो एवं होटल संचालको से अपील किया है कि अपने घरों एवं दुकानों को अपने स्तर से टिमटिमाती रंग बिरंगी लाइट के माध्यम से सजाये।
बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर समाहरणालय कार्यालय परिसर में जीविका के माध्यम से रंगोली बनाकर एव केक काटकर बिहार का 113वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर एयरपोर्ट परिसर में फैंसी क्रिकेट मैच जो एयरपोर्ट 11 की टीम एवं जिला प्रशासन गया टीम के बीच खेली जाएगी।
गया से मनीष कुमार
Mar 20 2025, 18:39