गांधी सेतु पर ट्रक खराब होने से जाम, घंटो रेंगते रहे वाहन
हाजीपुर
महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 11 पर ट्रक के खराब होने से बुधवार को एनएच 22 पर फिर जाम का असर दिखा
बुधवार की सुबह दो स्थानों पर भारी वाहन खराब होने के कारण पटना से हाजीपुर की ओर जा रहे यात्रियों को बुधवार की सुबह मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई घंटों तक हाजीपुर के एकारा फ्लाई ओवर से रामाशीष चौक और सोनपुर की ओर से होते हुए दीघा की ओर जाने वाली सड़कों पर जाम का असर दिखा।
एनएच-22 पर लगातार जाम राहगीरों के लिए मुसिबत बन गई है। रोज ड्यूटी पर आने और जाने वाले लोगों का गतंव्य तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। भगवानपुर से बस पकड़कर पटना जा रहे बस यात्री दीपक कुमार का कहना है कि जाम के कारण हम पटना किसी डॉक्टर के पास दिखाने के लिए जा रहे थे, लेकिन अब करें तो क्या करें।
जाम का असर पटना के जीरो माइल तक देखा गया
जाम का असर पटना जीरो माइल से पाया नंबर 32 तक देखा गया। जीरो माइल के पास दोनों रुटों का प्रेशर होने के कारण गाड़ियों को निकालने में परेशानी हो रही थी। जिसकी वजह से पूर्वी लेन पर भारी वाहनों की लंबी कतार लगी थी। लोगों को गंगा पार करने में करीब दो से तीन घंटे का समय लगा।
ट्रैफिक पुलिस का कहना है गाड़ी खराब होने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई
ट्रैफिक पुलिस का कहना था कि सेतु के पश्चिमी लेन पर दो स्थानों पर ट्रक खराब हो गया। करीब डेढ़ घंटे के बाद खराब हुए ट्रक को क्रेन की मदद से लेन से हटाया गया। इधी दोपहर बाद प्रेशर बढ़ने से पूर्वी लेन पर भी भीषण जाम लग गया। जिसकी वजह से गाड़ी सरक रही थी।
गंगा ब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी का कहना है कि गांधी सेतु के पाया नंबर 11 पर ट्रक के खराब होने के कारण सुबह-सुबह जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। क्रेन की मदद से खराब ट्रक को हटवा लिया गया। हालांकि इस दौरान वाहनों की कतार पटना तक पहुंच गई थी, जिसे सामान्य होने मे थोड़ा समय लगा। हाजीपुर के पुलिस लाइन के पास ही भारी वाहनों को रोका गया।
![]()
Mar 20 2025, 15:00