स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का राजद सुप्रीमो पर बड़ा हमला, कहा-लालू की अवैध संपत्ति बनाने की भूख ने पूरे परिवार को बना दिया गुनाहगार
डेस्क : लैंड फॉर जॉब मामले मे एकबार फिर लालू परिवार पर ईडी ने शिकंजा कसा है। ईडी द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को समन भेजा। जिसमें बीते मंगलवार को राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से ईडी ने लंबे समय तक पूछताछ की। वहीं बुधवार को ईडी लालू प्रसाद से पूछताछ की। इधर इस मामले को लेकर राजद और लालू प्रसाद का परिवार केन्द्र सरकार और खासकर बीजेपी पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी और राजद ने केन्द्र सरकार के इसारे पर ईडी द्वारा उनके परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया है।
वहीं राजद के इस आरोप पर बीजेपी नेता व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने पलटवार किया है। मंगल पांडेय ने आरोप लगाया है कि अवैध सम्पत्ति बनाने की भूख में लालू प्रसाद ने अपने पूरे परिवार को गुनाहगार बना दिया है।
![]()
भाजपा नेता ने कहा कि रेलवे में नौकरी के बदले कई दर्जन युवाओं और उनके परिजनों से भ्रष्टाचार के जरिए एक लाख वर्गफीट से ज्यादा जमीन हड़पने के मामले में ईडी ने लालू प्रसाद से पूछताछ की। एक दिन पहले पटना में ही उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पुत्र तेजप्रताप यादव से पूछताछ की गई।
उन्होंने कहा कि राजद का यह आरोप बिलकुल बेबुनियाद है कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और द्वेष में लालू परिवार को फंसाया और परेशान किया जा रहा है। केंद्र सरकार और भाजपा पर फंसाने का आरोप लगाने की जगह लालू परिवार को केंद्रीय जांच एजेंसियों और कोर्ट को अपनी बेगुनाही का सबूत देना चाहिए।
कहा कि लालू परिवार पर भ्रष्टाचार का लगा आरोप राजनीतिक नहीं, कानूनी है। लालू परिवार को इसे कानूनी तौर पर ही लड़ना चाहिए। जमीन के बदले नौकरी घोटाले के भ्रष्टाचार के मामले से ध्यान भटकाने की राजद की कोई भी कोशिश सफल नहीं होने वाली है। कानून के शिकंजे से बचने के लिए ही राजद भाजपा और केंद्र सरकार को कोस रहा है।
Mar 20 2025, 12:10