मौसम में बदलाव से बीमारियों का बढ़ा प्रकोप, अस्पतालों में इन बीमारियों की मरीजों की बढ़ी संख्या
![]()
डेस्क : बिहार में मौसम के मिजाज में बदलाव जारी है। वहीं मौसम में उतार-चढ़ाव से वायरल बीमारियों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। अस्पतालों में वायरल सर्दी, खांसी, बुखार और निमोनिया के मरीज अचानक बढ़ गए हैं। पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह ऐसे मरीजों की संख्या में दो से तीन गुना तक बढ़ोतरी हुई है। बुखार का कारण टायफाइड भी सामने आ रहा है।
![]()
चार दिनों में 34 मरीज सिर्फ आईजीआईएमएस व पीएमसीएच में टायफाइड से ग्रसित भर्ती कराए गए हैं। आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, न्यू गार्डिनर रोड के अलावा निजी अस्पतालों के ओपीडी में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है। इस सप्ताह यह संख्या 350 से 350 तक पहुंच गई है।
पीएमसीएच के मेडिसिन विभाग के वरीय चिकित्सक ने बताया कि मौसम में जितनी तेजी से उतार-चढ़ाव हो रहा है उतनी तेजी से लोगों का शरीर उससे सामंजस्य नहीं बैठा पा रहा है।
आईजीआईएमएस के अधीक्षक ने बताया कि गंभीर रूप से बुखार से पीड़ित होकर भर्ती होनेवाले मरीजों में टायफाइड का प्रकोप पाया जा रहा है। बताया कि जांच में दो दर्जन मरीजों में टायफाइड का प्रकोप पाया गया है। पीएमसीएच में भी 10 मरीज टायफाइड से पीड़ित होकर भर्ती कराए गए हैं।
वहीं उन्होंने कहा कि पारा सिटामोल लेने के बाद भी यदि किसी का बुखार दो से तीन दिनों में ठीक नहीं हो तो ऐसे मरीजों को अस्पताल में आकर चिकित्सक से दिखानी चाहिए और उनके सलाह के अनुसार जरूरी जांच भी करानी चाहिए।
Mar 20 2025, 11:00