औरंगाबाद में बेखौफ अपराधियों का तांडव, यू-ट्यूबर को दिन-दहाड़े गोली मारकर कर दी हत्या
डेस्क : बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद बेखौफ अपराधी हत्या और लूट जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से बाज नही आ रहे है। ताजा मामला औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां संडा-मटपा रोड में कंठी बिगहा गांव के समीप आज तकरीबन 10 बजे अपराधियों ने एक यू-ट्यूबर की गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान कुटुम्बा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी रंजीत पासवान (40 वर्ष) के रूप में किया गया है। वह एक अस्पताल में कंपाउंडर का काम करता था। रंजीत औरंगाबाद में चिकित्सक डॉ जन्मेजय कुमार के क्लीनिक में कंपाउंडर का भी काम करता था। अपने यूट्यूब चैनल पर गांव-देहात की खबरें चलता था।
![]()
बताया जाता है कि रंजीत बुधवार सुबह घर से नाश्ता कर औरंगाबाद जाने के लिए निकला था। 9 बजे जैसे ही वह कंठी बिगहा पहुंचा तो पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उसकी गाड़ी को रुकवाया तथा सड़क किनारे बने एक पुलिया पर बैठकर बातचीत करने लगे। कुछ मिनट बातचीत के बाद अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी। रंजीत की घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
आसपास खेत में काम कर रहे लोग गोली चलने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे तब तक अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही कुटुंबा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की छानबीन में जुट गई है। हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
कुटुम्बा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे को खंगाले जा रहे हैं। मृतक की बाइक घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Mar 20 2025, 09:36