लैंड फॉर जॉब मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से ईडी ने 4 घंटे तक की पूछताछ
डेस्क : रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी की ओर से एकबार फिर लालू परिवार को समन जारी किया गया था। इसबार लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के साथ-साथ उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भी समन जारी हुआ था। बीते मंगलवार को ईडी ने राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से पूछताछ की थी। वहीं आज लालू प्रसाद को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था।
वहीं लालू प्रसाद से ईडी पूछताछ खत्म हो गई है। ईडी के अधिकारियों ने करीब चार घंटे तक लालू प्रसाद से लैंड फॉर जॉब केस से जुड़े सवाल पूछे। चार घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने लालू प्रसाद को घर जाने को कहा। पूछताछ खत्म होने के बाद लालू प्रसाद राबड़ी आवास के लिए रवाना हो गए।
![]()
बता दें इससे पहले बीते मंगलवार 18 मार्च को ईडी ने राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से लंबी पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने राबड़ी देवी से पूछा था कि उनके नाम से जो जमीन है वह उन्होंने कैसे अर्जित किया है। इसके साथ ही ईडी ने पूछा था कि जिन लोगों से नौकरी के बदले जमीन लिया गया उनको कैसे जानती है? आप उन लोगो से पहली बार कब मिली? उन लोगो को नौकरी देने के लिए आपने पैरवी किया तो क्यों? आपके बेटे तेजस्वी यादव ने जो दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बंगला खरीदा उसके बारे में आप क्या जानती हैं? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब ईडी तलाश रही है।
Mar 19 2025, 19:11