माता-पिता और भाई को ईडी द्वारा समन भेजे जाने पर भड़के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी, कहा-इससे हम डरने वाले नहीं
डेस्क : लैंड फॉर जॉब मामले मे एकबार फिर लालू परिवार पर ईडी ने शिकंजा कसा है। ईडी द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को समन भेजा। जिसमें बीते मंगलवार को राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से ईडी ने लंबे समय तक पूछताछ की। वहीं आज ईडी लालू प्रसाद से पूछताछ कर रही है। इधर इस मामले को लेकर बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष व लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव बड़ा हमला बोला है।
आज दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी से जब इस मामले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "बीजेपी की ABCDEF या जो भी एडिशन (addition) है उसका काम अब बिहार में ही हैं। वो बुलाता है हम जाते हैं।
![]()
तेजस्वी यादव ने कहा कि, "हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं। जब बुलाया जाता है, तो हम जाते हैं, लेकिन इससे कुछ होना नहीं है। अगर मैं राजनीति में नहीं होता, तो कोई मुकदमा नहीं होता। ये सब राजनीतिक कारणों से किया जा रहा है, लेकिन हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।" उन्होंने यह भी याद दिलाया कि "मुझे, मेरी मां को, मेरे परिवार को कई बार ED और इनकम टैक्स विभाग ने बुलाया, लेकिन इससे हम घबराने वाले नहीं हैं। बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन जितना वे हमें परेशान करेंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे और बिहार में सरकार बनाएंगे।"
तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "पिछले 20 सालों में राज्य में 60,000 हत्याएं हुईं, 7,000 से ज्यादा अपहरण के मामले सामने आए, और 25,000 से अधिक रेप के केस दर्ज हुए। गृह मंत्रालय और NCRB के आंकड़े बताते हैं कि बिहार में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री खुद अचेत अवस्था में हैं।"
Mar 19 2025, 15:39