/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz महावीर जयंती के अवसर पर होगा वैशाली महोत्सव का आगाज PK
महावीर जयंती के अवसर पर होगा वैशाली महोत्सव का आगाज

हाजीपुर

 भगवान महावीर की जयंती पर इस वर्ष 10 से 12 अप्रैल तक तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन ने महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी है। समारोह में वैशाली की सांस्कृतिक परम्परानुसार भव्य रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। तीन दिनों तक लोक गीत संगीत व नृत्य के दौर चलेंगे। देश के नामी-गिरामी कलाकारों के अलावा स्थानीय लोक कलाकार अपनी कला की छटा बिखेरेंगे

10 अप्रैल को वैशाली महोत्सव

सोमवार को समाहरणालय में डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में वैशाली महोत्सव की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों और समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में वैशाली महोत्सव की अवधि में विस्तार करते हुए तीन दिनों तक करने का निर्णय लिया गया। महावीर जयंती के अवसर 10 अप्रैल को वैशाली महोत्सव का आगाज होगा। 12 अप्रैल को समापन होगा। वैशाली महोत्सव की हुई बैठक में भव्य स्वरूप प्रदान करने पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसी कड़ी स्थानीय कलाकरों के चयन के लिए डीपीजीआरओ की अध्यक्षता में एक चयन समिति का गठन किया गया। समिति कलाकार के चयन और कार्यक्रम का निर्धारण करेगी।

समाहरणालय में 21 मार्च से ऑडिशन

समाहरणालय सभा कक्ष में 21 मार्च और 22 मार्च, 2025 को कलाकारों का ऑडिशन का समय निर्धारित कर दिया गया है। वैशाली महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करने हेतु इच्छुक कलाकार ऑडिशन में भाग ले सकते हैं।

स्कूल-कॉलेजों में 11वीं की वार्षिक परीक्षा शुरू

हाजीपुर

 जिले के सभी प्लस 2 स्कूल कॉलेज में 11 वीं की वार्षिक परीक्षा सोमवार से प्रारंभ हो गई। परीक्षा 25 मार्च तक संचालित की जाएगी। सभी कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय की परीक्षा संचालित की जा रही हैं। गृह केंद्रों पर परीक्षा दो पालियों में संचालित की गई।

प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे से 1 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक हुई। प्रश्न पत्र की अनुपलब्धता के कारण परीक्षा देर से प्रारंभ हुई। वहीं कुछ परीक्षा केंद्रों पर असमंजस की स्थिति बनी रही। प्रथम दिन पहली पाली में भौतिक विज्ञान, दर्शनशाख, एंटरप्रेन्योरशिप एवं फाउंडेशन कोर्स विषय की परीक्षा हुई। द्वितीय पाली में राजनीति विज्ञान अकाउंट एवं रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा का संचालन गृह केंद्रो पर हीं हो रहा है।

कुछ वद्यालयों के प्राचार्यो ने परीक्षा के संचालन के बारे में बताया  

जीए इंटर विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि बोर्ड के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण तरीके परीक्षा का संचालन शुरू हो गया है। इस परीक्षा केंद्र पर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, राजनीति विज्ञान, एकाउंट की परीक्षा हुई है। कुल 259 में 245 छात्रों ने परीक्षा में शामिल हुए कला संकाय में 72, एवं वाणिज्य में 22 छात्रों ने परीक्षा दी कपरीक्षा पूर्णतः कदाचार मुक्त, शांति पूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। वहीं एसएस बालिका उच्चतर विद्यालय में दोनों पालियों में 300 से अधिक छात्राए परीक्षा में शामिल हुई है। प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार ने बताया कि रूटीन और बोर्ड के निर्देशानुसार दो पालियों में शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित की गई है। इसी तरह टाउन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एसएमएस विद्यालय, जनता हाइयर सेकेंडरी स्कूल व अन्य स्कूल कॉलेजो में 11 वी की परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित की गई।

9वीं की परीक्षा 20 मार्च से

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा 2025 20 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा दो पाली में संचालित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक दूसरी पाली: दोपहर 2 बजे से शाम 4:45 बजे तक संचालित होगी। परीक्षा में जिलेभर से लगभग 65 हजार से अधिक बच्चे शामिल होंगे। सभी परीक्षार्थियों को क्लास नाइंथ में ही देना है। ताकि कक्षा दसवीं की परीक्षा देने में किसी भी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।

प्रेमी से बात करते पति ने पकड़ा तो गुस्‍साई पत्नी ने कर दी हत्या

लालगंज

 करताहां थाना क्षेत्र के भटौली भगवान गांव में शुक्रवार की रात पत्नी को मोबाइल फोन से चोरी छिपे प्रेमी से बात करते पति ने पकड़ लिया। हालांकि इसका अंजाम पति को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ा। मृतक भटौली भगवान गांव के राजाराम पासवान का 28 वर्षीय पुत्र मिथलेश पासवान था।

     

 घटना के संबंध में बताया गया कि शुक्रवार होली की रात करीब आठ बजे करताहां थाना क्षेत्र के भटौली भगवान पंचायत के वार्ड 07 में महिला को जब पति ने मोबाइल फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया। वह प्रेमी के साथ भागने की फिराक में थी। जब पति ने पत्नी प्रियंका देवी को इस बात के लिए डांट फटकार लगाई तो पति पत्नी में झगड़ा हो गया। पत्नी प्रियंका देवी अपने तीन बच्चों को लेकर घर से निकल गाछी में पहुंच गई। परिजन उसे गाछी से घर लाकर सोने के लिए भेज दिए। इसके बाद घर पहुंची पत्नी ने बातचीत के दौरान ही गुस्साकर पति के सिर पर ईंट से वारकर दिया। इससे पति लहलुहान होकर गिर गए। पति के गिरने पर धारदार चाकू से उसने प्राइवेट पार्ट काट दिया। जिसके बाद दर्द से कराह रहे मिथलेश पासवान को परिजनों ने लालगंज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। रेफरल अस्पताल में चिकित्सक ने मिथिलेश को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों ने करताहा थाने की पुलिस को दी। घटना के बाद मों शांति देवी एवं अन्‍य परिजनों का रोते रोते हाल बेहाल हैं।

    

 घटना की जानकारी मिलने पर करताहां थानाध्यक्ष और एसडीपीओ सदर 2, गोपाल मंडल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। आरोपित महिला प्रियंका देवी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ चल रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर के सदर अस्पताल भेज दिया गया।

आरा के तनिष्क शोरूम लूट में तीसरा अपराधी गिरफ्तार, कार जब्त

वैशाली जिले के विदुपुर इलाके से पुलिस को मिली सफलता

 

आरा के तनिष्क लूटकांड में शामिल गौतम धराया, बीते 10 मार्च को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था

  बहुचर्चित आरा तनिष्क शोरूम लूट कांड में पुलिस की बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट कांड में इस्तेमाल होने वाली एक कार जब्त की है। जब्त कार से लूटे गये गहनों को ठिकाने लगाने की थी तैयारी।

  एसपी राज की ओर से प्रेस बयान जारी कर गिरफ्तारी और कार जब्त करने की जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि लूट के बाद गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही और तकनीकी सूत्र के आधार पर लूट में शामिल तीसरे अपराधी गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया। वह वैशाली के विदुपुर थाना क्षेत्र के मंझौली गांव निवासी विनोद चौधरी का पुत्र गौतम कुमार है। वह पश्चिम बंगाल के जेल में बंद और लूट कांड के कथित मास्टरमाइंड चंदन कुमार उर्फ प्रिंस को मुख्य शागिर्द बताया जा रहा है। जब्त कार उसी की बतायी जा रही है। उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार गौतम कुमार पूर्व से वैशाली जिले में लूट और आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट में आरोपित रहा है।

   गौतम कुमार की निशानदेही पर ही लूट में इस्तेमाल होने वाली कार विदुपुर इलाके से जब्त की गयी। उन्होंने बताया कि लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। इधर, सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया गौतम रिसीवर (पासर) था। उस पर हाजीपुर में लूटे गहनों को रिसीव कर उसी कार से ठिकाने तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी।

  गौतम कुमार तनिष्क ज्वेलर्स लूट में शामिल था। जिसे पुलिस ने 14 मार्च को गिरफ्तार किया। दूसरी ओर पटना एसटीएफ ने ज्वेलरी ले जाने में उपयोग में लाई गई चार पहिया और एक मोबाइल फोन भी गौतम कुमार की निशानदेही पर बिदुपुर थाना क्षेत्र से ही बरामद करने में सफल रही है। हालांकि इस गिरफ्तारी के संबंध में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से कतराती रही।

अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को टीम कर रही छापेमारी

  गौतम कुमार की निशानदेही पर ही लूट में इस्तेमाल होने वाली कार विदुपुर इलाके से जब्त की गयी। उन्होंने बताया कि लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। इधर, सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया गौतम रिसीवर (पासर) था। उस पर हाजीपुर में लूटे गहनों को रिसीव कर उसी कार से ठिकाने तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी।

 इधर, पुलिस की एक टेक्निकल टीम पश्चिम बंगाल के जेल में बंद लूटकांड के कथित मास्टरमाइंड चंदन कुमार उर्फ प्रिंस से पूछताछ पश्चिम बंगाल करने गयी है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि टीम पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जेलों में बंद नालंदा जिले के सुबोध सिंह और सारण के निरंतक सिंह उर्फ सुशील उर्फ सूरज से भी पूछताछ कर सकती है।

 सनद रहे है कि निरंतक सिंह का नाम पूर्व में एक्सिस बैंक लूट कांड में आ चुका है। इधर, पुलिस फुटेज लूटपाट में शामिल अपराधियों के अलावा लाइनर और संरक्षक की भी पहचान कर धरपकड़ में जुटी है।

घटना के कुछ घंटो बाद ही पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था

बता दें कि सोमवार की सुबह चौक आरा के सबसे व्यस्त शीशमहल के पास तनिष्क शोरूम में धावा बोला अपराधियों ने करीब दस करोड़ के गहनों की लूट और गार्ड की राइफल छीन ली थी। हालांकि कुछ घंटों के अंदर ही पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सारण के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था। गोली लगने से जख्मी अपराधियों के पास से लूटे गये दोझोला गहनों की बरामदगी भी की गयी थी। बाद में अपराधियों की निशानदेही पर गार्ड से छीनी गयी राइफल भी बरामद कर ली गयी थी। वहीं, गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में पश्चिम बंगाल के जेल में बंद वैशाली के चंदन कुमार उर्फ प्रिंस के इशारे पर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गयी थी।

सेहत : कैसे छोड़े धूम्रपान, क्‍या हैं इससे होने वाले नुकसान

हजारों लोग किसी न किसी मौके पर धूम्रपान छोड़ने की की कसम खाते हैं और कुछ दिन बाद उसे तोड़ भी देते हैं। कितना कठिन हैं इसकी तलब को दबाना हैं । कैसे छूट सकती हैं यह लत । उदाहरण के लिए जो शख्स दिन में 100 सिगरेट फूंक देता हो, उसका ऐसा कदम उठाना मायने रखता है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सिगरेट छोड़ने के बाद उन्हें सांस फूलने की समस्या (ब्रीदलैस) महसूस हो रही है।

कैसे तंग करती है तलब

सिगरेट वगैरह छोड़ने के पहले कुछ दिनों या हफ्तों में निकोटिन विड्रॉअल के लक्षण सामने आते हैं। चिड़चिड़ापन, घबराहट, नींद की कमी, भूख में बढ़ोतरी, घुटन का अहसास हो सकता है। इसी स्तर पर दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत पड़ती है। ये लक्षण समय के साथ हल्के हो जाते हैं। शुरुआत में शरीर और दिमाग विरुद्ध प्रतिक्रिया देते हैं, मगर जैसे-जैसे फेफड़ों को सुकून मिलता है तो बेचैनी कम होने लगती है।

 कैसे छोड़ें धूम्रपान : कुछ जरूरी कारण और उपाय

1 सबसे पहले, खुद को मानसिक रूप से तैयार करें। यह सोचें कि आप सिगरेट क्यों छोड़ना चाहते हैं, जैसे बेहतर स्वास्थ्य, परिवार की भलाई, पैसे की बचत आदि।

2 स्वस्थ आदतें अपनाएं, स्वस्थ खाना खाएं, नियमित व्यायाम करें व खूब पानी पिएं। तन व मन की ताजगी के लिए अच्छी नींद लें।

3 तारीख तय करें: एक तारीख चुनें, जिस दिन से आप पूरी तरह से सिगरेट छोड़ देंगे।

4 नया शौक विकसित करें: जंब भी आपको धूम्रपान की तलब हो तो घ्यान भटकाने के लिए व्यायाम करें, गहरी सांस लें, लें, पानी पिएं। कुछ लोगों को गाजर, इलायची. दालचीनी स्टिक या च्युइंग गम चबाने से भी मदद मिलती है।

5 निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरेपी (एनआरटी) : निकोटिन पैच, च्यूइंग गम व निकोटिन लॉजेंगेस जैसे निकोटिन रिप्लेसमेंट प्रोडक्ट्स का उपयोग करें। लेकिन, पहले डॉक्टर की सलाह लें।

6 तनाव मुक्त रहें: धूम्रपान की एक 4 बड़ी वजह तनाव को माना जाता है। तनाव कम करने के लिए योग, ध्यान, प्राणायाम या रिलैक्सेशन तकनीक का अभ्यास करें।

7  उन स्थितियाँ से बचें और ट्रिगर्स से बचें: लोगों से बचें, जो सिगरेट पीने के लिए उकसाते हैं। अपने आसपास सिगरेट, लाइटर व ऐशट्रे जैसी चीजों को हटा दें।

8 अपनों से समर्थन लें: अपनी योजना को परिवार से साझा करें। चाहें तो एक सपोर्ट ग्रुप भी जॉइन कर सकते हैं।

9 पेशेवर मदद लें : कामयाबी नहीं मिल रही है तो किसी चिकित्सक, काउंसलर या मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क करें।

क्या होता है सिगरेट छोड़ने के बाद...

20 मिनट के भीतर : आपकी हृदय गति और रक्तचाप कम हो जाता है तथा आपके हाथ और पैर गर्म हो जाते हैं।

12 घंटे के भीतर आपके रक्त में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर सामान्य हो जाता है। रक्तचाप और दिल की धड़कन सामान्य हो जाती है।

1-2 सप्ताह के भीतरः आपका रक्त संचार बेहतर होता है और फेफड़ों की कार्यक्षमता बढ़ती है। आप अपने मुंह में अंतर महसूस करना शुरू कर देंगे।

1-9 महीने के भीतरः खांसी आती है और सांस लेने में तकलीफ कम होने लगती है।

1वर्ष के भीतर कोरोनरी ह्रदय रोग का खतरा धूम्रपान करनेवालों कीतुलना में लगभग आधा हो जाता है।

ई-सिगरेट भी खतरनाक

आकर्षक डिजाइन और फ्लेवर्स की वजह से ई-सिगरेट युवाओं में लोकप्रिय हो गई हैं। ई-सिगरेट एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो निकोटिन युक्त तरल पदार्थ को गर्म करके एक प्रकार का वाष्प (वेप) बनाती है, जिसे सांस के साथ अंदर लेते हैं। इसे वेपिंग भी कहते हैं।

ई-सिगरेट को अकसर सुरक्षित विकल्प के रूप में प्रचारित किया जाता है। हालांकि, इसके दीर्घ प्रभावों का पूरा अध्ययन नहीं हुआ है, मगर अब तक जो अध्ययन हुए, उनमें इसके घातक परिणाम ही सामने आए हैं। वेपिंग करने से सीओपीडी व फेफड़ों की अन्य समस्याएं हो सकती हैं। हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है। निकोटिन पॉइजनिंग ई सिगरेट का एक और दुष्प्रभाव है। इसमें मौजूद रसायन व फ्लेवरिंग एजेंट्स, जैसे डाईएसिटाइल, सांस के रोगों का कारण बन सकते हैं, जैसे कि पॉपकॉर्न लंग।

नमामि गंगं घाट पर दिखी काशी जैसी गंगा आरती

हाजीपुर

 नारायणी नदी के कोनहाराघाट पर आयोजित गंगा आरती में बनारस और हरिद्धार जैसा दृश्य दिखा। गंगा पूजन मंत्रोच्चारण और भव्य आरती से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो उठा। पर्यटन विकास एवं नदी की स्वच्छता के उद्देश्य से नगर परिषद हाजीपुर और जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वावधान में कोनहारा के नमामि गंगे घाट पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, लालगंज विधायक संजय सिंह, नगर परिषद सभापति संगीता कुमारी और कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कोनहारा घाट पर गज और ग्राह की प्रतिमा स्‍थापित की जाएगी

कार्यक्रम में सभापति संगीता कुमारी ने कहा कि बहुत जल्द कौनहारा घाट पर गज और ग्राह की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। गंगा आरती, सामाजिक कार्यकर्ता रामू सहनी, मां तारा सेवा निधि के आचार्य अनिल, अभिषेक, अर्जुन, आदित्य, किशन विपिन, अरविन्द अविनाश, पिंटू, निवेदिता, रान्या, जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला गंगा समिति मुनेश कुमार, नगर परिषद नगर प्रबंधक अभय कुमार निराला, दीपक तिवारी, सहायक लोक स्वच्छता अधिकारी मोहित अभिषेक, सहायक अभियंता निशा भारती, प्रधान सहायक मनीष कुमार, स्वच्छता निरीक्षक अंजनी कुमार, कनीय अभियंता कृष्ण चंद्र प्रसाद, विनीत वर्धन, कार्यालय सहायक सोनू कुमार, मनोरंजन पासवान समेत सैकड़ों श्रद्वालु उपस्थित थे।

वीएचपी और बजरंग दल की बैठक में होली मिलन समारोइ

महनार

रामनवमी के अवसर पर महनार में निकलने वाली शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर बजरंग दल की बैठक की गई।  अनुमंडल स्तरीय यह बैठक  अनुमंडल महनार के स्टेशन रोड स्थित संगत मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में रामनवमी शोभा यात्रा को भव्य बनाने की तैयारियों को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया। साथ ही होली मिलन समारोह भी किया गया।

विश्‍व हिंदु परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल

 इस बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में रामनवमी शोभायात्रा छह अप्रैल को शुक्र पेठिया महनार से निकलना तय हुआ। बनाया गया कि इस बार की शोभायात्रा के रुटचार्ट एवं समय में कुछ परिवर्तन किया गया है। शोभा यात्रा दोपहर दो बजे से निकलेगी। नगर भ्रमण पैदल निकाला जायेगा।

रामनवमी के अवसर शोभा यात्रा शहर के इन जगहों से गुजरेगी

शोभा यात्रा महनार के शुक्र पेठिया से प्रारंभ होकर कारगिल चौक, मुरौवतपुर, अंबेदकर चौक, मदन चौक, गंगा रोड, सिनेमा रोड, कांग्रेस मुहल्ला, पटेल चौक होते हुए पुनः मदन चौक से होते हुए शुक्र पेठिया पर आकर समाप्त होगी। शोभा यात्रा की भव्यता में प्रभु रामलला की मूर्ति सहित अनेक झांकियां गाजा बाजा के साथ सुसज्जित रहेगी। बैठक में सर्वसम्मति से रामनवमी शोभायात्रा का अध्यक्ष विवेक सिंह को चुना, गया। इसके अलावे मार्गदर्शन कपेटी में मनोज मेहता, मनोज कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह, ईश्वर चंद्र सिन्हा, संतोष मिश्रा, रामानंद साह आदि थे।

आज से दो दिन मनाई जाएगी होली, आज है होलिका दहन

हाजीपुर

होली चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को सभी हिन्दू सनातनी हर्षोल्लास से मनाते हैं। इस बार रंगों का त्योहार होली दो दिन मनाई जाएगी। इस साल होली का शुभ मुहूर्त पंचांग के अनुसार, पूर्णिमा तिथि 13 मार्च 2025 को सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर प्रारंभ होगी और 14 मार्च 2025 को दोपहर 11 बजकर 22  मिनट पर समाप्त होगी।  होली का त्योहार 14 मार्च 2025 को मनाया जाएगा। कई जगहों पर 15 को भी होली मनाई जाएगी। अलग-अलग जगहों को अपना रिवाज है।

होलिका दहन 13 मार्च को रात में किया जायगा

होलिका दहन 13 मार्च दिन गुरुवार के रात में 10 बजकर 47 मिनट पर किया जायेगा। होलिका दहन के दिन को छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है। इसे बुराई पर अच्‍छाई का प्रतीक कहते हैं। यह त्‍योहार भगवान विष्‍णु के भक्‍त प्रह्लाद की कहानी से जुड़ा हैं। भगवान विष्‍णु ने हिरण्‍यकश्‍यप नामक राक्षस को मारकर भक्‍त प्रह्लाद की रक्षा की।

 ब्रज की होली का शुभारंभ बरसाना के श्रीजी मंदिर में लड्डू होली से होता है। बरसाना में महिलाएं पुरुषों पर प्रेमपूर्वक लाठियां बरसाती हैं। जिसे देखने हज़ारों लोग पहुंचते हैं। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में फूलों से होली खेली जाती है। गोकुल में महिलाएं पुरुषों पर छड़ी बरसाकर प्रेम प्रकट करती हैं।

अबीर-गुलाल, रंगों से बाजार और माहौल गुलजार हो उठा है

  होलियाना अंदाज में लोग होली मनाने के लिए तैयार हैं। झांझ, डफली और ढोलक की गूंज से पूरा माहौल होलियाना हो चुका है। ऐसे में होली का बाजार भी गुलजार हो उठा है। चौकचौराहों पर व अबीर-गुलाल की दुकानें सजी हैं। जहां  हर तरह के रंग बिरंगी पिचकारी के साथ अबीर और रंगों की लोग खरीददारी कर रहे हैं। बुधवार को होली व समानों की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमर पड़ी। प्राकृतिक रंगों की मांग अधिक है। इन पर 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है। बाजार में एवेंजर्स, कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारी की धूम है। 

नाबालिग से दुष्कर्म में दोषी को 10 साल का सश्रम कारावास

नौकरी का झांसा देकर अनुसूचित जाति की बच्ची के साथ हुआ था दुष्कर्म

हाजीपुर

 नगरीय क्षेत्र में लगभग 03 वर्षों पूर्व अनुसूचित जाति की एक नाबालिग बच्चों के साथ नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले मंगलवार को अदालत का फैसला आया। इस मामले में अदालत ने दोषी युवक को 10 साल सश्रम करावास की सजा सुनाई है। साथ ही अर्थ दंड भी लगाया गया है।

नाबालिग से दुष्‍कर्म मामले में युवक को सश्रम करावास की सजा

लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम की विशेष न्यायाधीश ने नाबालिग से दुष्कर्म के इस मामले में पॉस्कों की दफा 4 के तहत दोषी युवक को दस साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 25 हजार रुपए अर्थ दंड भी लगाया है। अर्थ दंड की राशि नहीं देने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। यह जानकारी लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम के विशेष लोक अभियोजक मनोज कुमार शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व झारखंड की एक नाबालिग अनुसूचित जाति की बच्ची को दवा कम्पनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर हाजीपुर बुलाने और उसके साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में एक व्यक्ति को दोषी करार दिया गया था।

त्वरित न्याय के लिए जताया आभार

 एक्सेस टू जस्ट्सि फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के डायरेक्टर सह सचिव स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान सुधीर कुमार शुक्ला ने पीड़िता को त्वरित न्याय देने के लिए पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एवं विशेष लोक अभियोजक के प्रति आभार व्यक्त किया है।

नौकरी के नाम पर दुष्कर्म की इस तरह हुई थी घटना, पिता ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी

 झारखंड की एक 16 वर्षीया अनुसु‌चित जाति की बच्ची को मोबाइल पर कॉल कर एक दवा कंपनी में 6 हजार 500 रुपए वेतन देने का झांसा देकर पूर्वी चम्पारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र के भटहां निवासी आदित्य कुमार उर्फ अखिलेश कुमार ने हाजीपुर बुलाया। उक्त बच्ची अपने पिता के साथ उसके बुलावे पर मौर्य एक्सप्रेस से हाजीपुर 19 जुलाई 2022 को आई। हाजीपुर स्टेशन से उसके पिता को उक्त युवक ने उसकी बच्ची को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने की बात बताकर लौटा दिया और उसकी बेटी को सदर थाना क्षेत्र स्थित जेल के निकट एक दूसरी युवती के रुम में ले गया। वहां उसी के साथ उसे रहने की बात बताकर चला गया। फिर कुछ देर बाद वहां आया और रुम वाली युवती को आफिस जाने के बहाने वहां से हटा दिया और उक्त नाबालिग के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया ।इस घटना की प्राथमिकी पीड़िता ने सदर थाना में कराई। पुलिस ने इस मामले में 29 अप्रैल 2023 को न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया। न्यायालय में 17 जुलाई को संज्ञान लिया।

न्‍यायालय ने अभियुक्‍त को दोषी करार दिया

 इस मामले में आदित्य कुमार उर्फ अखिलेश कुमार के विरुद्ध 25 जुलाई 2023 को आरोप गठन किया। इस मामले में विशेष लोक अभियोजक मनोज कुमार शर्मा द्वारा कराए गए 09 साक्षियों एवं 18 प्रदर्श के परीक्षण -प्रतिपरीक्षण के बाद आदित्य कुमार उर्फ अखिलेश कुमार को नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने को लेकर दोषी करार दिया गया। सजा की बिन्दु पर सुनवाई के लिए 11 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है। त्वरित न्याय के लिए धन्यवाद दिया जा रहा है।

हरिहरक्षेत्र के कोनहारा घाट पर मसान होली महोत्‍सव की रही घूम

होली नृत्य एवं संगीत में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बहन कलाकारों ने दी शिव तांडव की प्रस्तुति

हाजीपुर                   

 हरिहरक्षेत्र स्थित हाजीपुर का ऐतिहासिक कोनहारा घाट पर रंगभरी एकादशी की देर शाम मशान होली महोत्सव के आयोजन से कोनहारा घाट प्रकाशित हो उठा।

  कानहारा घाट पर सोमवार की देर शाम पुष्प होली, रंग होली, भस्म होली, मसान होली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर खेले मसाने में होली दिगंबर गीत पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति पर  श्रोता याह-वाह कह उठे। साथ ही अनेक प्रकार के राधा कृष्ण नृत्य, सती का आत्म बलिदान, भगवान शंकर का क्रोध आदि प्रसंगों का जीवंत प्रदर्शन देख दर्शकों की आंखों में आंसू आ गए। नारायणी तट पर उपस्थिति दर्शक गदगद नजर आएं।

मशान होली महोत्‍सव में नेपाल, भूटान समेंत देश के कोने कोने से संत महात्‍मा पधारे थे

हाजीपुर, सोनपुर ही नहीं नेपाल, भूटान समेत देश के कोने-कोने से पधारे संत महात्माओं के मार्गदर्शन में इस्कॉन तथा अन्य भक्तों ने होली नृत्य पूर्वसंगीत में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बहन कलाकारों द्वारा शिव तांडव की प्रस्तुति देखी। किन्नर गुरुओं की उपस्थिति में किन्नर साध्यी महामंडलेश्वर अडिका सखी का प्रवचन भी हुआ। जगतगुरु रामानुजाचार्य लक्ष्मणाचार्य जी महाराज, हरिहर क्षेत्र के मौनी बाबा, पातेपुर मठ के महंत विश्व मोहन दास, महाराज संत साहेक अर्जुन वाफर, मतांत साहब बृजेश मुनि, रविंद्र दास कबीर मठ बिदुपुर परशुराम जी महाराज झारखंड हंटरगंज, साध्वी लक्ष्मी माता कथा याचिका हरिग्राम, साध्वी किशोरी अहिल्या दरभंगा से पधारे थे।

56 मंदिरों के 56 भोग मंगाए गए थे

कार्यक्रम में देशभर के प्रसिद्ध सिद्ध धर्म क्षेत्र के मंदिरों से विष्णुपद, गया से तिलकुट, पशुपतिनाथ काठमांडू से गुड़ा पाक मिठाई, जनकपुर धाम से इलायची पेड़ा, बड़ाही देवी मंदिर भूटान से दाल की जलेबी, बड़ी पटन देवी से जलेबी, छोटी पटन देवी से खुरच्चन मिठाई, सीतामढ़ी बगही से रबड़ी, कालरात्रि मंदिर सारण से कलाकंद, लोक सेवा आश्रम से रसगुल्ला भुइया स्थान से गाय का दूध, गायत्री पीठ दिग्बी से पुरकियां, गणिनाथ स्थान से बतासा, सत्यानंद मंदिर से बेसन लड्डू, विक्रमादित्य चतुर्भुज शिव मंदिर वैशाली से संदेश मिठाई समेत 56 मंदिरों के 56 भोग मसन्नाथ बाबा हरिहरनाथ रामचौरा मंदिर तथा गजग्राह की प्रतिमा को अर्पित कर 10 हजार भक्तों में वितरण किया गया। संयोजन इस्कॉन के सीतारामेश्वर दास, सोनपुर के कृष्णा, रामनवमी, रवि शंकर, डॉक्टर मोहन सिंह सहित अनेको लोग मौजूद रहे।

भस्म आरती का जीवंत चित्रण

इस अवसर पर किन्नर गुरु ललन माता, पूजा किन्नर, रेखा किन्नर, साधु किन्नर, साधना किन्नर, संतोषी किन्नर के शिष्यों ने अपनी नृत्य की प्रस्तुति दी। उज्जैन महाकाल मंदिर के भस्म आरती का जीवंत चित्रण करने वाले कलाकारों के द्वारा भस्‍म आरती का नृत्‍य प्रस्‍तुत किया गया।

वृंदावन की लठमार होली की झलक भी दिखाई गई। कार्यक्रम में संस्थापक आयोजन ज्ञानेंद्र कुमार कुमार सिंह उर्फ टुनटुन, कला संस्कृत मंत्री मोतीलाल प्रसाद, लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह, सीए विमल सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स अनिल चंद्र कुशवाहा, वैशाली जिला विधिक संघ के सचिव मनोज सिन्हा, आदि उपस्थित रहे।