स्कूल-कॉलेजों में 11वीं की वार्षिक परीक्षा शुरू
जिले के सभी प्लस 2 स्कूल कॉलेज में 11 वीं की वार्षिक परीक्षा सोमवार से प्रारंभ हो गई। परीक्षा 25 मार्च तक संचालित की जाएगी। सभी कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय की परीक्षा संचालित की जा रही हैं। गृह केंद्रों पर परीक्षा दो पालियों में संचालित की गई।
प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे से 1 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक हुई। प्रश्न पत्र की अनुपलब्धता के कारण परीक्षा देर से प्रारंभ हुई। वहीं कुछ परीक्षा केंद्रों पर असमंजस की स्थिति बनी रही। प्रथम दिन पहली पाली में भौतिक विज्ञान, दर्शनशाख, एंटरप्रेन्योरशिप एवं फाउंडेशन कोर्स विषय की परीक्षा हुई। द्वितीय पाली में राजनीति विज्ञान अकाउंट एवं रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा का संचालन गृह केंद्रो पर हीं हो रहा है।
कुछ वद्यालयों के प्राचार्यो ने परीक्षा के संचालन के बारे में बताया
जीए इंटर विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि बोर्ड के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण तरीके परीक्षा का संचालन शुरू हो गया है। इस परीक्षा केंद्र पर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, राजनीति विज्ञान, एकाउंट की परीक्षा हुई है। कुल 259 में 245 छात्रों ने परीक्षा में शामिल हुए कला संकाय में 72, एवं वाणिज्य में 22 छात्रों ने परीक्षा दी कपरीक्षा पूर्णतः कदाचार मुक्त, शांति पूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। वहीं एसएस बालिका उच्चतर विद्यालय में दोनों पालियों में 300 से अधिक छात्राए परीक्षा में शामिल हुई है। प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार ने बताया कि रूटीन और बोर्ड के निर्देशानुसार दो पालियों में शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित की गई है। इसी तरह टाउन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एसएमएस विद्यालय, जनता हाइयर सेकेंडरी स्कूल व अन्य स्कूल कॉलेजो में 11 वी की परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित की गई।
9वीं की परीक्षा 20 मार्च से
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा 2025 20 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा दो पाली में संचालित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक दूसरी पाली: दोपहर 2 बजे से शाम 4:45 बजे तक संचालित होगी। परीक्षा में जिलेभर से लगभग 65 हजार से अधिक बच्चे शामिल होंगे। सभी परीक्षार्थियों को क्लास नाइंथ में ही देना है। ताकि कक्षा दसवीं की परीक्षा देने में किसी भी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।
Mar 18 2025, 14:42