बिहार बजट सत्र : प्रश्नकाल के दौरान मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने विधान सभा में किया जोरदार हंगामा
![]()
डेस्क : बिहार विधानमंडल के 11वें दिन की कार्यवाही आज एकबार फिर विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई। विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा के बाहर जोरदार हंगामा किया। हाथों में पोस्टर लेकर आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के सदस्य नारेबाजी करते दिखे। इस दौरान उन्होंने पुरजोर तरीके से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष पेश करने की कोशिश की है। पुरानी पेंशन सिस्टम को लागू करने की मांग को लेकर विपक्ष ने सदन के बाहर हंगामा किया।
![]()
वहीं विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान राजद विधायक ललित कुमार यादव द्वारा पूछे गए एक सवाल पर आए शिक्षा मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन में विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया। ललित यादव ने निजी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों के सरकारी स्कूलों में दाखिला लेकर दोनों जगहों पर पढ़ने का सवाल किया। इसे लेकर शिक्षा मंत्री ने जो जवाब दिया उससे ललित यादव ने अपनी असहमति जताई। उन्होंने कहा कि सरकार के पास इस मामले में को डेटा नहीं है।
ललित यादव ने कहा कि सरकार का जो जवाब है उसमें बताना चाहिए कि अगर टारगेट से कम दाखिला का मामला आया है तो किस पर कार्रवाई हुई। उन्होंने नामांकन की संख्या और कार्रवाई के बारे में सवाल किया। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सूची उपलब्ध कराने की बात कही। इसे लेकर ललित यादव उनके जवाब से असंतुष्ट हुए और बाद में विपक्ष के कई सदस्यों ने एक साथ इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया। विपक्षी सदस्य एक साथ अपनी जगह पर खड़े होकर नारेबाजी करते रहे।
Mar 18 2025, 13:59