अपराध को लेकर विपक्ष के लगातार हमले के बाद एक्शन में आए सीएम नीतीश कुमार, सीएस और डीजीपी को किया तलब
डेस्क : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है। वहीं विपक्ष प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है। आज सत्र के 10वें दिन एकबार विपक्ष ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर जमकर हंगामा किया। वहीं सबसे बड़ी बात यह रही कि सत्ता में शामिल बीजेपी के विधायक ने भी पुलिस के कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाया।
आज सोमवार को जैसे की सत्र की कार्यवाही शुरु हुई विधानसभा में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने नीतीश कुमार सरकार पर जोरदार हमला बोला। विपक्षी विधायकों ने सदन में प्ले कार्ड लहराते हुए नारेबाजी की, जिससे सीएम नीतीश कुमार कुछ ही सेकंड में सदन छोड़कर अपने चैम्बर में चले गए। इसके बाद वे विधान परिषद पहुंचे, जहां भी विपक्ष ने सवालों की झड़ी लगा दी।
![]()
विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि पिछले 20 वर्षों में बिहार में 60,000 हत्याएं और कई रेप की घटनाएं हुई हैं। वहीं इनमें पिछले तीन दिनों में बिहार में कई आपराधिक घटनाएं हुई हैं, जिनमें पुलिस पर हमले भी शामिल हैं। तेजस्वी ने कहा कि गृह मंत्री के रूप में नीतीश कुमार को इसका जवाब देना चाहिए।
इधर विपक्ष के बढ़ते दबाव और कानून व्यवस्था पर तीखी आलोचना के बीच सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के डीजीपी और मुख्य सचिव को तलब किया। मुख्यमंत्री ने राज्य में बढ़ते अपराध और पुलिस की नाकामी पर चर्चा की और अधिकारियों से स्पष्ट जवाब मांगा। माना जा रहा है कि बढ़ते दबाव के कारण सरकार जल्द ही कुछ कड़े फैसले ले सकती है।
Mar 18 2025, 10:42