बिहार बजट सत्र: प्रश्नकाल की शुरूआत होते ही विपक्ष ने किया जमकर हंगामा,सदन से बाहर निकल गए सीएम नीतीश कुमार
डेस्क : होली को लेकर तीन दिनों के अवकाश के बाद आज सोमवार को बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की 10वें दिन की कार्यवाही विपक्ष के भारी हंगामे के साथ शुरु हुई। सदन के बाहर और अंदर नीतीश सरकार के खिलाफ विपक्षी सदस्यों ने कई मुद्दों पर नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं कार्यवाही शुरू होने के दौरान भी हाथों में पोस्टर लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू किया।
इधर प्रश्नकाल की शुरूआत होते ही विपक्ष के विधायक सदन में अपनी बात रखना चाहते थे। इस दौरान स्पीकर नंदकिशोर यादव ने इसकी अनुमति नहीं दी और प्रश्नकाल की शुरूआत की।
![]()
विपक्ष ने अररिया और पूर्णिया में पुलिस पर हमला का मुद्दा उठाया। स्पीकर ने कहा समय पर अपनी बात उठाइएगा।
वहीं माले विधायक अपनी बात कह रहे थे, इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन से उठ कर चले गए। इधर, आंदोलन कर रहे विपक्ष के विधायक वेल में पहुंच गए और पोस्टर लहराने लगे। स्पीकर नंदकिशोर यादव ने मार्शल को आदेश दिय़ा कि सभी के हाथ से पोस्टर ले लें।
Mar 17 2025, 15:12