तनिष्क शो-रुम लूटकांड : तीसरा आरोपी गिरफ्तार, दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
![]()
डेस्क : बीते 10 मार्च को आरा के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलर्स में 10 करोड़ 9 लाख की बड़ी लूट हुई थी। पुलिस ने इस लूटकांड के तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही लूटकांड में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली है। वहीं इस लूटकांड मामले में भोजपुर एसपी ने कार्रवाई करते हुए दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर भोजपुर एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया और डायल 112 के चालक को हटा दिया है।
![]()
इस लूटकांड में पुलिस की गंभीर लापरवाही सामने आने के बाद भोजपुर एसपी ने आरा नगर थाना कांड संख्या-171/25 के तहत जांच के बाद ERV-4 डायल-112 के प्रभारी दारोगा मनोज तिवारी को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही सिपाही स्वीटी कुमारी और मंटू कुमार को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा, ERV-4 डायल-112 के चालक अरविंद कुमार, क्रॉस मोबाइल, आरा नगर थाना और आरा नवादा थाना के पुलिसकर्मियों को उनके पद से हटा दिया गया है।
बता दें कि आरा के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलर्स में 10 मार्च को दिनदहाड़े बड़ी लूट की वारदात हुई थी। हथियारबंद अपराधियों ने शोरूम में घुसकर 10 करोड़ 9 लाख रुपये के गहने लूट लिए और फरार हो गए। घटना के बाद भोजपुर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा छोटा पुल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से दो पिस्टल, पांच कारतूस और लूट के दौरान सुरक्षा गार्ड से छीनी गई राइफल भी बरामद की।
Mar 17 2025, 11:29