बिहार बजट सत्र : विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई सत्र के नवें दिन की कार्यवाही, इन मुद्दों को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा
डेस्क : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के नौवें दिन दोनों सदनों की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू हुई है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले लेफ्ट के सदस्यों ने सदन के बाहर हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की और बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेरा। विपक्षी सदस्यों का कहना था कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
![]()
विधानसभा के बाहर हंगामा कर रहे लेफ्ट के विधायकों ने कहा कि राज्य में अपराध चरम पर पहुंच गया है। अभी आरा में तनिष्क शोरूम में अपराधियों ने 25 करोड़ का गहना लूट लिया है। बिहार में अपराध बेलगाम हो गया है जिसे सरकार रोकने में विफल साबित हो रही है।
![]()
उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के गरीबो से वादा किया था कि उन्हें पांच डीसमील जमीन दिया जाएगा लेकिन अभी तक गरीबों को जमीन नहीं मिला। प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी पैमाने पर धांधली हो रही है। सर्वे में गरीबों से तीन-तीन हजार रुपए लिए जा रहे हैं। राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। स्मार्ट मीटर के कारण राज्य की जनता त्राहिमाम कर रही है। इसके जरीए गरीबों का खून चूसा जा रहा है।
Mar 12 2025, 12:14