/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png StreetBuzz ई-ऑफिस प्रणाली से हो समस्त कार्य:डीएम Deoria
ई-ऑफिस प्रणाली से हो समस्त कार्य:डीएम

देवरिया ।जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करने के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों एवं पटल प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे आगामी दस दिनों में अनिवार्य रूप से ई–ऑफिस से संबंधित सभी कार्यवाहियां पूरी करें और अपने-अपने विभागों में पत्रावलियों का परिचालन केवल ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसका उद्देश्य पेपरलेस कार्य के साथ ही शासकीय कार्यों में तेजी लाना है। इस प्रणाली के माध्यम से किसी भी समय निर्धारित दस्तावेजों को खोला और देखा जा सकता है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि शासन स्तर से ई–ऑफिस प्रणाली के संचालन की नियमित समीक्षा की जा रही है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों और पटल प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे इस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन को गंभीरता से लें और समयबद्ध रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसी भी पटल पर कोई प्रकरण लंबित न रहे और सभी मामलों का नियमानुसार, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।

बैठक के दौरान उप निदेशक एनआईसी कृष्णानंद यादव ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ई–ऑफिस प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह, डीएसओ संजय पांडेय, डीपीआरओ रतन कुमार, जिला आबकारी अधिकारी अनिल भारती, डीपीओ प्रोबेशन अनिल सोनकर सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

नवागत एडीएम प्रशासन ने संभाला पदभार

देवरिया 11 मार्च lनवागत एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह ने आज पदभार ग्रहण कर लिया। श्री जैनेंद्र सिंह 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व वे राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद उत्तर प्रदेश में संभागीय उपनिदेशक, वाराणसी के पद पर तैनात थे। श्री सिंह मिर्जापुर, आजमगढ़, कासगंज, फिरोजाबाद, अलीगढ़ व सोनभद्र आदि जनपदों में विभिन्न पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण एवं शासन की मंशानुरूप लोककल्याणकारी नीतियों का क्रियान्वयन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी l

जिला मजिस्ट्रेट ने होली पर्व पर जनपद की समस्त मदिरा दुकानों एवं बारों को बंद रखने के दिए निर्देश

देवरिया । जिलाधिकारी/लाइसेंस प्राधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने होली पर्व पर लोक शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा-59 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया है कि 14 मार्च 2025 को जनपद देवरिया स्थित समस्त देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप, ताड़ी, भांग तथा डिनैचर्ड स्प्रिट की फुटकर दुकानों के साथ-साथ समस्त एफ.एल.-7 (रेस्टोरेंट बार), एम.एल.-6 (होटल बार), समस्त थोक विक्रय अनुज्ञापन तथा मदिरा निर्माण इकाइयों को पूर्णतः बंद रखा जाएगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस बंदी के लिए किसी भी अनुज्ञापन धारक को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए l

356 आबकारी दुकानों के आवंटन हेतु प्रथम चरण की ई-लॉटरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न

देवरिया। 06 मार्च । शासन द्वारा नामित प्रेक्षक श्री अनिल गर्ग (प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन) की उपस्थिति में आज राजकीय आईटीआई मल्टीपरपज हॉल, देवरिया में 356 आबकारी दुकानों के आवंटन हेतु प्रथम चरण की ई-लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई।

 इस दौरान जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल द्वारा पूरी प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण कर निष्पक्ष एवं सुचारु रूप से संपादन सुनिश्चित कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि आबकारी दुकानों के आवंटन की यह प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष एवं पारदर्शी रखी गई है। इसमें आईआईटी कानपुर द्वारा निर्मित सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया गया है। ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से आबकारी दुकानों के आवंटन में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाती है। इस ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से दुकानों के आवंटन की संपूर्ण जानकारी https://deoria.nic.in/elottery2025/ लिंक पर उपलब्ध कराई गई है, जहां से इच्छुक व्यक्ति विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

  जिला आबकारी अधिकारी अनिल भारती ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए कुल 356 दुकानों हेतु 3287 आवेदकों ने 8010 आवेदन किया था। इन दुकानों में 152 कंपोजिट शॉप,189 दुकानें देशी शराब की, 5 मॉडल शॉप व 10 भांग की दुकानें शामिल है।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार राय सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

कार्यदायी संस्था पर कार्रवाई हेतु शासन को भेजा जाएगा पत्र

देवरिया 04 मार्च। ग्राम पंचायत छितरूआ, विकास खंड देवरिया सदर में उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी संघ, निर्माण प्रखंड, गोरखपुर प्रथम द्वारा ए०एन०एम० सेंटर का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इस निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी किए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल द्वारा अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, देवरिया से जांच कराई गई।जांच के दौरान निर्माण स्थल पर गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं। निर्माण में सफेद बालू का प्रयोग किया गया था, जिससे निर्माण की गुणवत्ता प्रभावित हो रही थी। प्लीन्थ तोड़कर सरिया की जांच की गई, जिसमें कम सरिया पाया गया। इससे स्पष्ट हुआ कि कार्यदायी संस्था एवं उसके ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता की घोर अनदेखी की गई है।

जिलाधिकारी ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई जाए। साथ ही, निर्मित कराए गए कार्य को ध्वस्त कर मानक के अनुरूप पुनः निर्माण सुनिश्चित किया जाए।इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था द्वारा पर्यवेक्षण में लापरवाही बरते जाने को गंभीरता से लेते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिले में कार्य कर रही सभी निर्माण कार्यदायी संस्थाओं को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी पाई गई, तो ठेकेदार के साथ-साथ संबंधित अभियंताओं के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने निर्माण कार्यों की सतर्कता से निगरानी करें, अन्यथा लापरवाही पाए जाने पर उनकी भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। जनपद में हो रहे प्रत्येक निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप पूरा किया जाना चाहिए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों और संस्थाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित नवनिर्मित सभागार का किया निरीक्षण, शीघ्र निर्माण पूर्ण करने के निर्देश

देवरिया 04 मार्च।जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट स्थित नवनिर्मित सभागार का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि इसका शीघ्र उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण की गुणवत्ता और डिजाइन संबंधी बिंदुओं का भी जायजा लिया।

उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और तय मानकों का पालन किया जाए। साथ ही, समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी स्वीकार नहीं की जाएगी। यदि कार्य में अनावश्यक विलंब या अनियमितता पाई गई, तो जिम्मेदार अधिकारियों एवं संबंधित एजेंसी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।

आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी 06 मार्च को, प्रवेश केवल पंजीकृत आवेदकों को

देवरिया । जिलाधिकारी/लाइसेंस प्राधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने बताया कि आबकारी दुकानों के वर्ष 2025-26 के व्यवस्थापन हेतु प्रथम चरण की ई-लॉटरी निर्धारित समय-सारणी के अनुसार 06 मार्च को अपराह्न 02:00 बजे से 03:45 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (निकट केंद्रीय विद्यालय), देवरिया-सलेमपुर रोड, देवरिया के मल्टी परपज हॉल में संपन्न होगी।

ई-लॉटरी स्थल पर केवल आवेदकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए ई-लॉटरी पोर्टल से जारी फोटोयुक्त पंजीकरण स्लिप अनिवार्य होगी। सुरक्षा व्यवस्था के तहत प्रत्येक व्यक्ति की नियमानुसार तलाशी ली जाएगी। कोई भी व्यक्ति शस्त्र या अन्य हथियार लेकर ई-लॉटरी परिसर में प्रवेश न करें। महिला आवेदकों की तलाशी महिला पुलिस कर्मियों द्वारा की जाएगी।

भटनी के लाल ने अपने प्रतिभा का परचम लहराया लन्दन में

देवरिया ।भटनी के लाल ने अपने प्रतिभा का परचम लहराया लन्दन में ।भटनी विकास खण्ड के ग्राम पिपरा बिट्ठल निवासी शक्ति सिंह पुत्र अंगद सिंह ने अपने प्रतिभा का परचम लन्दन में लहराया और एस्टन यूनिवर्सिटी बर्मिंघम लन्दन में प्रोफेसर पद पर हुए नियुक्त हुए है ।

देवरिया : 15 मार्च से चलेगा "आपरेशन कब्जा मुक्त अभियान "

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 15 मार्च से "ऑपरेशन कब्जा मुक्ति" अभियान शुरू होने जा रहा है। इस अभियान के तहत, जिला प्रशासन 800 चिन्हित सार्वजनिक उपयोगिता की भूमि और ग्राम समाज की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराएगा¹।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देशन में यह अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दो चरण होंगे, पहले चरण में सार्वजनिक उपयोगिता की भूमि जैसे रास्ते, चकरोड, खेल के मैदान, चारागाह, पोखरी, खाद के गड्ढे आदि से अतिक्रमण हटाया जाएगा। दूसरे चरण में ग्राम समाज की भूमि जैसे नवीन परती, बंजर पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

अतिक्रमण हटाने से पहले, अतिक्रमणकारियों को तहसील प्रशासन द्वारा डुग्गी-मुनादी और नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अवैध अतिक्रमणकारियों को चेताया है कि वे स्वयं अपने अवैध कब्जे को हटा लें, अन्यथा सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।

देवरिया जिले में "ऑपरेशन कब्जा मुक्ति" अभियान के तहत 800 चिन्हित सार्वजनिक उपयोगिता की भूमि और ग्राम समाज की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। यह अभियान 15 मार्च से शुरू होगा और इसके दो चरण होंगे: पहले चरण में सार्वजनिक उपयोगिता की भूमि जैसे रास्ते, चकरोड, खेल के मैदान, चारागाह, पोखरी, खाद के गड्ढे आदि से अतिक्रमण हटाया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में ग्राम समाज की भूमि जैसे नवीन परती, बंजर पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी¹।

तहसीलवार चिन्हीकरण में भाटपाररानी में सर्वाधिक 226, सलेमपुर में 202, रुद्रपुर में 116, बरहज में 105 और देवरिया सदर तहसील में 151 प्रकरण चिन्हित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने अवैध अतिक्रमणकारियों को चेताया है कि वे स्वयं अपने अवैध कब्जे को हटा लें, अन्यथा सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।देवरिया जिले में "ऑपरेशन कब्जा मुक्ति" अभियान के तहत 800 चिन्हित सार्वजनिक उपयोगिता की भूमि और ग्राम समाज की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। यह अभियान 15 मार्च से शुरू होगा और इसके दो चरण होंगे: पहले चरण में सार्वजनिक उपयोगिता की भूमि जैसे रास्ते, चकरोड, खेल के मैदान, चारागाह, पोखरी, खाद के गड्ढे आदि से अतिक्रमण हटाया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में ग्राम समाज की भूमि जैसे नवीन परती, बंजर पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

*जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ किया दीर्घेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण*

एमएन पांडेय

देवरिया- महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के साथ मझौलीराज स्थित दीर्घेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मंदिर परिसर में कहीं भी गड्ढे न हों और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए। दोनों प्रवेश द्वारों सहित पूरे मंदिर परिसर को भव्य रूप से फूलों से सजाया जाए। एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव को बैरिकेडिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा, जिलाधिकारी ने सफाई कर्मियों की ड्यूटी सक्रिय रखने, पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने तथा वाहनों की अलग-अलग पार्किंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोई भी वाहन निर्धारित पार्किंग क्षेत्र के बाहर न खड़ा हो, यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।मंदिर परिसर में हेल्पडेस्क, साइनेज और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए।

इसके साथ ही, महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों के लिए शिव भजन आयोजित कराने के निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण व मंदिर के महंत उपस्थित रहे।