बचपन से ही बच्चों में संस्कार देने चाहिए~स्वाती शर्मा I.A.S
अयोध्या।सिंधी समाज अयोध्या की अग्रणी संस्था सिंधु सेवा समिति (रजि.) द्वारा संचालित बचपन प्ले स्कूल रामनगर कालोनी में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि सुश्री स्वाति शर्मा ए. आई. एस( ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट) एवं विशिष्ट अतिथि जिंगल बेल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रिया शर्मा रही ।
लेवल २ के बच्चों प्रत्यक्ष,राघव , आशि,हेजल ,ताशी ,दर्श ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि और संस्था अध्यक्ष अमृत राजपाल सहित सभी पदाधिकारियों को टीका लगा कर सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों व संस्था के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण के साथ किया गया ।
लेवल 3 के बच्चों जीविश , भूमिका , राव्या , आराध्या ,दीवा, अनन्या , द्वारा सरस्वती वंदना नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन गुरमीत कौर और कंचन वासवानी ने किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अमृत राजपाल ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू सावलानी ने मुख्य अतिथि सुश्री स्वाति शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रिया शर्मा का पुष्प गुच्छ से स्वागत करते हुए अपने संबोधन में विद्यालय के वर्ष भर के गए कार्यों का विवरण देते हुए बताया कि बचपन प्ले स्कूल के मुख्यालय में जितने भी कार्यक्रम कराने के निर्देशन दी गए उनको हमने शत प्रतिशत पूरा किया।
सिंधु सेवा समिति के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अमृत राजपाल ,महामंत्री नरेंद्र क्षेत्रपाल ,संरक्षक मोहन मध्यान,संरक्षक गिरधारी चावला, संरक्षक ओम प्रकाश अंदानी,उपाध्यक्ष जेपी क्षेत्रपाल ,उपाध्यक्ष सुरेश पंजवानी,कोषाध्यक्ष सुनील मध्यान,स्कूल कमेटी पदाधिकारी कमल रावलानी,रागिनी राजपाल,किरण पंजवानी, शानू क्षेत्रपाल,महक रावलानी,करुणा क्षेत्रपाल,सभी ने जी मुख्य अतिथि व विशिष्ट अथिति को शाल व प्रभु झूलेलाल की मूर्ति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट देकर का सम्मान किया।
मुख्य अतिथि स्वाती शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि संस्कार वान बच्चे भारत के भविष्य के निर्माता है भारत की सबसे बड़ी स्कूल की श्रृंखला बचपन प्ले स्कूल बच्चों की नींव को मजबूत करने का काम बड़े ही सहज ढंग से कर रही है ।
सिंधु सेवा समिति (रजि.) के अध्यक्ष अमृत राजपाल ने कहा कि नन्हे मुन्हें बच्चे ही देश का भविष्य है और आने वाले समय में ये बच्चे देश समाज और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे एवं सफल कार्यक्रम हेतु प्रधानाचार्य,समस्त शिक्षिकाओं,समस्त स्टाफ और अतिथियों,अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । विशिष्ट अतिथि प्रिया शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बचपन स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम में मन मोह किया और बचपन को आगे बढ़ाने में तन मन धन से सहयोग का आश्वासन दिया । प्ले ग्रुप के बच्चों ने वेलकम सोंग और लेवल 1 के बच्चों ने होली एवं पांडेय जी सांग पर, लेवल 2 के बच्चों ने कव्वाली, मोबाइल का दुष्प्रभाव एवं लेवल 3 के बच्चों ने मिक्स फेस्टिवल सॉन्ग पर प्रस्तुति देकर समा बांधा।अभिभावकों के खेल प्रतियोगिता में श्री और श्रीमती राहुल श्रीवास्तव ने कपल गेम में ओर दूसरे गेम में श्री गौतम बिजलानी विजयी रहे सभी को विजयी अभिभावकों व बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में शिक्षिकाओं आशीष कौर,सिद्धी जायसवाल, चारु कालानी,सालीया जी, राजेश्वरी जी, अर्चना जी,कैलाश मध्यान का सराहनीय सहयोग रहा और अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।
Mar 10 2025, 20:10