/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अपना स्कूल के बच्चों में वितरित किया गया शिक्षण सामग्री Ayodhya
अपना स्कूल के बच्चों में वितरित किया गया शिक्षण सामग्री

अयोध्या । मलिन बस्ती जयसिंहपुर वार्ड में खाकी वाले गुरूजी द्वारा संचालित वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित निःशुल्क अपना स्कूल में सोमवार के दिन शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। जनपद मऊ में नियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस के होनहार सिपाही रणजीत यादव अपनी सिपाही पत्नी पूजा यादव, रिश्तेदार संजू यादव सहित अपने दो बेटो आर्य शौर्य के साथ अयोध्या के मलिन बस्ती में संचालित अपना स्कूल में पहुंचकर उपस्थित 80 बच्चों को एक एक ड्राइंग कॉपी, कलर, हिन्दी अंग्रेजी गणित की एक एक कॉपी,पेंसिल,रबर कटर,स्केल,बिस्किट, ब्रश,मंजन,तेल,नहाने और कपड़ा धुलने वाला एक एक साबुन प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

वहीं रविवार के दिन न्यायालय अयोध्या परिसर में लिपिक पद पर नियुक्त शिल्पी चौरसिया, स्टेनो पद नियुक्त धीरज श्रीवास्तव और अयोध्या कैंट स्टेशन पर नियुक्त समाजसेवी लोको पायलट राजन यादव ने अपना स्कूल के सभी बच्चों को कॉपी, पेन और बिस्किट प्रदान करने के साथ ही अपना स्कूल टीम को एक बड़ा सा व्हाइट बोर्ड और बड़ी सी दरी बैठने के लिए भेंट किया। इस अवसर पर अपना स्कूल के सहयोगी शिक्षक ऋषभ शर्मा और विनय सिंह कुशवाहा सहित सभी छात्र एवं छात्राएं मौजूद रही। खाकी वाले गुरूजी के नाम से विख्यात अपना स्कूल के संचालक सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

महापौर ने हनुमानगढी के संतों संग खेली होली

अयोध्या।हनुमानजी के पावन चिन्ह के साथ एकादशी के मौके पर होली खेलने निकले हनुमानगढ़ी के संतों का महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने तिवारी मंदिर के पास स्वागत किया और मंदिर परिसर में उनके साथ जमकर होली खेली।

हनुमानगढ़ी के सभी नागा संतों ने श्री संजय दास जी महाराज के नेतृत्व में हनुमान जी के चिन्ह के साथ नगर के प्रमुख मठ-मंदिरों में जाकर रंग खेलते हैं।

इस अवसर पर तीन कलश तिवारी मन्दिर में अयोध्या के पूज्य नागा संतों का आत्मीय स्वागत किया गया तथा सभी लोगों के साथ एक दूसरे को रंग लगाकर होली का शुभारम्भ किया। महापौर ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी।

बचपन से ही बच्चों में संस्कार देने चाहिए~स्वाती शर्मा I.A.S

अयोध्या।सिंधी समाज अयोध्या की अग्रणी संस्था सिंधु सेवा समिति (रजि.) द्वारा संचालित बचपन प्ले स्कूल रामनगर कालोनी में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि सुश्री स्वाति शर्मा ए. आई. एस( ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट) एवं विशिष्ट अतिथि जिंगल बेल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रिया शर्मा रही ।

 लेवल २ के बच्चों प्रत्यक्ष,राघव , आशि,हेजल ,ताशी ,दर्श ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि और संस्था अध्यक्ष अमृत राजपाल सहित सभी पदाधिकारियों को टीका लगा कर सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों व संस्था के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण के साथ किया गया ।

 लेवल 3 के बच्चों जीविश , भूमिका , राव्या , आराध्या ,दीवा, अनन्या , द्वारा सरस्वती वंदना नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन गुरमीत कौर और कंचन वासवानी ने किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अमृत राजपाल ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू सावलानी ने मुख्य अतिथि सुश्री स्वाति शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रिया शर्मा का पुष्प गुच्छ से स्वागत करते हुए अपने संबोधन में विद्यालय के वर्ष भर के गए कार्यों का विवरण देते हुए बताया कि बचपन प्ले स्कूल के मुख्यालय में जितने भी कार्यक्रम कराने के निर्देशन दी गए उनको हमने शत प्रतिशत पूरा किया।

 सिंधु सेवा समिति के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अमृत राजपाल ,महामंत्री नरेंद्र क्षेत्रपाल ,संरक्षक मोहन मध्यान,संरक्षक गिरधारी चावला, संरक्षक ओम प्रकाश अंदानी,उपाध्यक्ष जेपी क्षेत्रपाल ,उपाध्यक्ष सुरेश पंजवानी,कोषाध्यक्ष सुनील मध्यान,स्कूल कमेटी पदाधिकारी कमल रावलानी,रागिनी राजपाल,किरण पंजवानी, शानू क्षेत्रपाल,महक रावलानी,करुणा क्षेत्रपाल,सभी ने जी मुख्य अतिथि व विशिष्ट अथिति को शाल व प्रभु झूलेलाल की मूर्ति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट देकर का सम्मान किया।

 मुख्य अतिथि स्वाती शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि संस्कार वान बच्चे भारत के भविष्य के निर्माता है भारत की सबसे बड़ी स्कूल की श्रृंखला बचपन प्ले स्कूल बच्चों की नींव को मजबूत करने का काम बड़े ही सहज ढंग से कर रही है ।

 सिंधु सेवा समिति (रजि.) के अध्यक्ष अमृत राजपाल ने कहा कि नन्हे मुन्हें बच्चे ही देश का भविष्य है और आने वाले समय में ये बच्चे देश समाज और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे एवं सफल कार्यक्रम हेतु प्रधानाचार्य,समस्त शिक्षिकाओं,समस्त स्टाफ और अतिथियों,अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । विशिष्ट अतिथि प्रिया शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बचपन स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम में मन मोह किया और बचपन को आगे बढ़ाने में तन मन धन से सहयोग का आश्वासन दिया । प्ले ग्रुप के बच्चों ने वेलकम सोंग और लेवल 1 के बच्चों ने होली एवं पांडेय जी सांग पर, लेवल 2 के बच्चों ने कव्वाली, मोबाइल का दुष्प्रभाव एवं लेवल 3 के बच्चों ने मिक्स फेस्टिवल सॉन्ग पर प्रस्तुति देकर समा बांधा।अभिभावकों के खेल प्रतियोगिता में श्री और श्रीमती राहुल श्रीवास्तव ने कपल गेम में ओर दूसरे गेम में श्री गौतम बिजलानी विजयी रहे सभी को विजयी अभिभावकों व बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में शिक्षिकाओं आशीष कौर,सिद्धी जायसवाल, चारु कालानी,सालीया जी, राजेश्वरी जी, अर्चना जी,कैलाश मध्यान का सराहनीय सहयोग रहा और अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।

आरटीओ अयोध्या ने की डीलर्स एवं चालकों के साथ बैठक

अयोध्या ।संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ऋतु सिंह ने होली, ईद एवं आगामी त्योहारों में सुलभ एवं सुरक्षित आवागमन संचार व्यवस्था हेतु माननीय मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री और मुख्यालय ‌द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में लगातार सुरक्षित त्यौहार एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरुक किया गया।

आरटीओ प्रशासन सुश्री ऋतु सिंह ने आज डीटीटीआई अयोध्या में वाहन डीलरों, ट्रांसपोर्टर एवं डीएल आवेदकों के साथ बैठक करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए होली, ईद एवं अन्य त्यौहारों के माहौल में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है ताकि उत्सव और उल्लास के अवसर पर किसी भी अप्रिय घटना-दुर्घटना से खलल न पड़े। निर्देश दिये कि-बसों एवं अन्य वाहन के चालक एवं परिचालक किसी भी दशा में नशे की हालत में वाहन न चलायें। चालक एवं परिचालक यात्रियों के साथ संयमित व्यवहार रखें। किसी भी दशा में बदसलूकी एवं दुर्व्यवहार न किया जाए।

यात्रीगण वाहनों में यात्रा करते समय खिड़की से हाथ व सर बाहर न निकालें एवं सह यात्रियों विशेष कर महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार करें।

परमिट शर्तों के उल्लंघन न किया जाए और न ही वाहनों में ओवरलोडिंग न की जाए। चालक सीट बेल्ट अवश्य लगायें। वाहनों के प्रपत्र वैध रखें।

ई-व्हीकल खरीदने वाले आवेदक शीघ्र सब्सिडी हेतु आवेदन करें।

ट्रांसपोटर्स अपने वाहन में कोई अल्ट्रेशन/ परिवर्तन न करे जैसे लोहे के एंगल इत्यादि न लगाये एवं सिर्फ फिटनेस के समय ही नहीं वरन वर्ष भर वाहन फिट रखें। माल वाहन में यात्री न बैठायें।

परिवहन आयुक्त के पहल पर प्रदेश भर में नो हेल्मेट नो फ्यूल की व्यवस्था सभी जिलों में लागू की गयी है जिसका सभी संबंधित अनिवार्य रूप से पालन करें।

वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें।

दो पहिया वाहन पर ट्रिपलिंग न करें, व स्टंट न करें।

दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। हेडफोन का प्रयोग न करें।

प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें।अत्यधिक तेज गति से वाहन न चलायें।

त्यौहारों के उमंग में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को नजर अंदाज न करें।

पानी व रंगों का गुब्बारा वाहन चालकों के ऊपर न फेंके। इससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है।

वाहन में संगीत या तेज ध्वनि न चलायें। ई-रिक्शा व टेम्पों चालक वैध लाइसेंस होल्डर से ही चलवायें। अव्यस्क चालक से वाहन न चलवायें।

इसके अतिरिक्त वाहन डीलर्स को मार्च में वितीय वर्ष के अंत नजदीक होने के दृष्टिगत सभी विक्रीत वाहनों के पेपर शपथ पत्र आदि सहित प्रक्रिया तत्काल पूर्ण करने लम्बित आवेदनों का निस्तारण कराने और सड़क सुरक्षा संबंधी होर्डिंग बैनर शोरूम पर लगवाने, आडियो-विजुअल माध्यम से नियमो का प्रचार करने, सही पते पर ही वाहन पंजीकृत कराने के निर्देश दिये गये।

पेयजल उपलब्ध कराना नगर निगम की प्राथमिकता: समीक्षा बैठक में महापौर और नगर आयुक्त ने की जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा

अयोध्या। महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि नगर निगम की पहली प्राथमिकता सभी नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा के साथ पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलापूर्ति में होने वाली किसी भी समस्या को 15 दिनों के अंदर ठीक कर दिया जाए। विशेष रूप से, चैत्र राम नवमी के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को पेयजल संकट का सामना नहीं होना चाहिए।

समीक्षा बैठक में यह पाया गया कि कई स्थानों पर बिजली और सीवर लाइन बिछाने के दौरान पेयजल की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को इन पाइपलाइनों को शीघ्र ठीक करने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि रामकोट और मीरापुर वार्डों में दो-दो ट्यूबवेल तैयार हो चुके हैं, और बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर स्थापित कर कनेक्शन जारी करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।इसके अलावा, महापौर और नगर आयुक्त ने लक्ष्मण घाट, रामपथ, और भक्तिपथ पर पाइपलाइन के इंटर कनेक्शन के लिए अलग-अलग टीमें लगाने का आदेश दिया। कौशलपुरी में क्षतिग्रस्त 40 मीटर पाइपलाइन को बदलने के लिए भी कदम उठाए गए। नयापुरावा और धारारोड पर पाइपलाइन की क्षति को ठीक करने के निर्देश दिए गए। तीन स्थानों पर सीवर कनेक्शन न होने पर महापौर ने नाराजगी जताते हुए इन्हें तुरंत ठीक कराने की बात की।

चक्र तीर्थ पर ओवरहेड टैंक की बाउंड्री वॉल को तोड़े जाने के बाद, पीडब्ल्यूडी के नाले के निर्माण के बाद इसे फिर से बनवाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही, पीडब्ल्यूडी डक्ट की खोदाई कर पेयजल व्यवस्था को सही करने के भी निर्देश दिए गए। इस बैठक में अपर नगर आयुक्त बागीश शुक्ला और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

परिक्रमा मार्ग पर फिर लगेंगे हैंडपंप

14 एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण के दौरान उखाड़े गए हैंडपंपों को अब पुनः 124 स्थानों पर लगाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

बेटी की शादी कर रही विधवा माँ को दि आयुष्मान फाउंडेशन ने पहुचाई मदद

अयोध्या जिले के सोहावल ब्लॉक मजरे अर्थर ग्राम सभा में मौजूद अबनपुर निवासी चाँदनी बहन के भाई ने बहन की शादी के लिए दि आयुष्मान फाउंडेशन से सहयोग की अपेक्षा की ! उन्होंने बताया कि शादी तय होने के कुछ ही दिनों बाद ही पिताजी का देहांत हो जाने से बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ! इस तरह से आज बहन की शादी में संस्था ने मेरी माँ को 11 सामान देकर बहुत बड़ा सहयोग किया है ! संस्था द्वारा हनुमान मंदिर सोहावल रेलवे क्रासिंग पर जब सामान दिया गया उस समय संस्था के सदस्य सुरेश दुबे ने कहाँ की किसी बहन की शादी में ये जो कन्यादान करने का अवसर संस्था से जुड़कर मिल रहा है ये मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है ! पिछले कई वर्षों से में देख रह हूँ संस्था लगातार समाजसेवा का कार्य कर रही है जिसके लिए संस्था के सभी सदस्य बधाई के पात्र है ! इस मौके पर मंदिर के पुजारी, संस्थापक पवन पटेल, पंकज पांडेय, वैष्णो नंद दुबे, सुरेंद्र कोरी, अरविंद रावत, सुशील शर्मा आदि मौजूद रहे !

बड़ागांव में हुई पीस कमेटी की बैठक

बड़ागांव अयोध्या।रौनाही थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद के सचिवालय स्थित क्षेत्राधिकारी सदर योगेंद्र कुमार की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक हुई। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर ने कहा कि 14 मार्च को होली का पर्व व जुम्मे की नमाज है ऐसे मौके पर दोनों समुदाय के लोग आपसी भाईचारा बनाए रखें,और पर्व को शानदार तरीके से मनाए दोनों समुदाय एक दूसरे के गले लगकर आपसी भाईचारे का उदाहरण पेश करे जिससे शांति बनी रहे। थाना प्रभारी रौनाही सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार के नियमों को को फॉलो करें आए इस बड़े पर्व पर शांति बनाए रखें। इस मौके पर थाना प्रभारी सुमित श्रीवास्तव,चौकी प्रभारी सती चौरा एस, पी,सिंह,प्रधान नदीम मलिक,प्रधान कप्तान तिवारी,अर्जुन तिवारी,फकरे आलम,मो0 सलीम,विश्राम यादव,छोटेलाल वर्मा, रजनेश यादव, सहित ग्राम पंचायत के लोग मौजूद रहे।

होलिका दहन में दिखेगी सिंधी संस्कृति की झलक - महंत गणेश दास

अयोध्या ।रामनगर स्थित ॐ शिवालय मंदिर के महंत श्री गणेश राय दास जी ने जानकारी दी प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी ॐ शिवालय परिवार सिंधी समाज होलिका दहन उत्सव मनाएगा जिसमें सिंधी भगत (भजन संध्या),पल्लव साहब आदि कार्यक्रमों के माध्यम से सिंधी संस्कृति की झलक दिखाई देगी कार्यक्रम सचिव उमेश संगतानी, संतोष मोटवानी जी ने कहा कार्यक्रम की शुरूआत भजन संध्या से आरम्भ होकर पूज्य माता आशा राय जी के द्वारा पल्लव साहब पर समाप्त होगी कार्यक्रम संस्कृत प्रभारी राजेश जसवानी जी ने बताया शिवालय परिवार के श्री तुलसी दास, राजेश संगतानी जी की जोड़ी सिंधी भक्ति भजन का समा बांधेगी जो भक्तो के मन को मोह लेगा भंडार प्रभारी सुनील केशवानी,राजेश चावला ने बताया भक्तो के लिए प्रसाद सेवा में सिंधी सुखरी व जलपान में अनेकों व्यंजन की व्यवस्था की गई है और युवा महंत कान्हा राय, अभिषेक संगतानी,हर्ष संगतानी, प्रियांशु सावलानी, हेमंत केवलरामानी,सहज कुमार, शंकर खिलवानी,राम संगतानी सभी युवा इस कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए तैयार है।

सीतापुर के पत्रकार की हत्या पर अयोध्या में हुई शोक सभा का आयोजन

अयोध्या।सीतापुर के वरिष्ठ पत्रकार राघवेन्द्र बापजेई की दिन दहाड़े गोली मार कर की गई हत्या पर कांग्रेस पार्टी ने गहरा दुख व्यक्त किया।

इस दुखद घटना पर जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम तथा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, हम ईश्वर से शोक संतृप्त परिजनों के लिए इस असीम दुख को सहन करने का साहस एवं पुण्यात्मा की शांति हेतु कामना करते हैं।

पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि श्री बाजपेई एक कर्मत और साहसी पत्रकार थे और वह लगातार सच के लिए लिखा करते थे। ऐसा जानकारी प्राप्त हुई है कि वह इस बीच लगातर धान खरीद में हो रही गड़बड़ियों के लिए लिख रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक भय का माहौल है, कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं है। सच बोलना वा सच कहना योगी राज में अपराध सा हो गया है।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने घटना की निंदा करते हुए कहा योगी सरकार के भ्रष्टाचार पर वदि कोई आवाज उठाते हैं तो सरकारी बुलडोजर खड़े हैं, माफियाओं के खिलाफ यदि आप बोलते हैं तो गोली मार दी जाती है। वे कैसा राज इस सरकार ने आम आदमी को दिया है, जहां निरंकुशता ही शासन है और झूठ और भ्रष्टाचार उसके अंग बन गये हैं।

कांग्रेस नेताओं ने योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ पत्रकार स्व० राघवेन्द्र बाजपेई के हत्यारों को पकड़कर सख्त से सख्त कार्यवाही करे। साथ ही स्व० राघवेन्द्र बाजपेई के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता तथा परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करे।

दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या पर यहां दैनिक जागरण के तहसील प्रतिनिधि तथा आदर्श प्रेस क्लब बीकापुर के संरक्षक अम्बिका मिश्र की अध्यक्षता मे शोक सभा हुई जिसमे प्रकाश मे आने वाले सभी हत्यारो की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और मुकदमे का जल्द निस्तारण कर अभियुक्तों को आजीवन करावास दिलाने की मांग की गयी । बीकापुर के पत्रकारों ने मृतक पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता तथा मृतक पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्चो की शिक्षा आदि की व्यवस्था कराने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री से मांग की किया है । शोक सभा मे वरिष्ठ पत्रकार बृजेश तिवारी ,राजेंद्र पाठक, दिनेश तिवारी, आदर्श प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र , राघवेंद्र मिश्र, गुलशन सिद्दीकी, राहुल शर्मा, पुष्पेंद्र मिश्र , विनोद श्रीवास्तव , राकेश मिश्र , रमेश यादव , के एस मिश्र , राहुल दूबे , संदीप मिश्र , फूलचन्द ,यादवेन्द्र मोहन यादव , मनोज यादव , राकेश तिवारी सहित अनेक लोग मौजद रहे ।

त्यौहार के मद्देनजर हुई पीस कमेटी की बैठक

अयोध्या।अयोध्या क्षेत्र के दर्शननगर पुलिस चौकी में पीस कमेटी की बैठक में दर्शननगर के सभी गांव के सम्मानित प्रधान एवं पार्षद और गांव क्षेत्र के सम्मानित लोग मीटिंग में शामिल हुए । इस अवसर पर अयोध्या कोतवाली के इंचार्ज SHO मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि होलिका दर्शन नगर कस्बे में लगभग 42 होलिका 13.3.2025 को रात्रि में दहन कर सुबह होली मनाई जाएगी होली और नमाज को लेकर बताया कि होली 10:30 से 1:00 बजे में संपन्न होनी चाहिए उसके बाद 2:30 बजे से मुस्लिम समुदाय का नमाज अदा होगा दर्शन नगर गांव वासियों को बताया कि क्राइम को रोकने के लिए आप सभी व्यापारीगण अपने दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगवाइए जिससे हमें हर समस्या का पर्दाफाश करने में आसानी हो इसके उपरांत चौकी इंचार्ज जगन्नाथ त्रिपाठी ने बताया कि होली और नमाज दोनों होनी है आप सभी से गुजारिश से की होली और नमाज आप सभी गंगा जमुना की तहजीब को रखते हुए इस परंपरा को निभाएं और आप सभी सम्मानित लोगों से गुजारिश से मिलजुल कर होली और नमाज को संपन्न करवाइए इस मीटिंग में सम्मिलित सभी सम्मानितगण ग्राम प्रधान रामपुर सुरेंद्र यादव,दर्शन नगर पार्षद मनीष चौधरी, तिहुरमाझा प्रधान रविंद्र यादव, समाहाकला प्रधान राजेश कोरी,मिर्जापुर,आशापुर,सरेठी,पारा खान, सिरसिंडा,पुजारी का पुरवा, बिजलियांडीह, तकपुरा, कुटिया गांव, दर्शन नगर के सम्मानित प्रदीप साहू , यतीन्द्र सिंह,रत्नेश जायसवाल, रनर प्रत्याशी पार्षद सिकंदर चौधरी, सुनील तिवारी,भानु गुप्ता,ब्रह्मदेव मिश्रा, मुकेश यादव,संजय कौशल, प्रधान उदल यादव, प्रधान रक्षाराम यादव, राजबली यादव ,व्यापारमंडल अध्यक्ष राममिलन विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।