/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz होलिका दहन में दिखेगी सिंधी संस्कृति की झलक - महंत गणेश दास Ayodhya
होलिका दहन में दिखेगी सिंधी संस्कृति की झलक - महंत गणेश दास

अयोध्या ।रामनगर स्थित ॐ शिवालय मंदिर के महंत श्री गणेश राय दास जी ने जानकारी दी प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी ॐ शिवालय परिवार सिंधी समाज होलिका दहन उत्सव मनाएगा जिसमें सिंधी भगत (भजन संध्या),पल्लव साहब आदि कार्यक्रमों के माध्यम से सिंधी संस्कृति की झलक दिखाई देगी कार्यक्रम सचिव उमेश संगतानी, संतोष मोटवानी जी ने कहा कार्यक्रम की शुरूआत भजन संध्या से आरम्भ होकर पूज्य माता आशा राय जी के द्वारा पल्लव साहब पर समाप्त होगी कार्यक्रम संस्कृत प्रभारी राजेश जसवानी जी ने बताया शिवालय परिवार के श्री तुलसी दास, राजेश संगतानी जी की जोड़ी सिंधी भक्ति भजन का समा बांधेगी जो भक्तो के मन को मोह लेगा भंडार प्रभारी सुनील केशवानी,राजेश चावला ने बताया भक्तो के लिए प्रसाद सेवा में सिंधी सुखरी व जलपान में अनेकों व्यंजन की व्यवस्था की गई है और युवा महंत कान्हा राय, अभिषेक संगतानी,हर्ष संगतानी, प्रियांशु सावलानी, हेमंत केवलरामानी,सहज कुमार, शंकर खिलवानी,राम संगतानी सभी युवा इस कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए तैयार है।

सीतापुर के पत्रकार की हत्या पर अयोध्या में हुई शोक सभा का आयोजन

अयोध्या।सीतापुर के वरिष्ठ पत्रकार राघवेन्द्र बापजेई की दिन दहाड़े गोली मार कर की गई हत्या पर कांग्रेस पार्टी ने गहरा दुख व्यक्त किया।

इस दुखद घटना पर जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम तथा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, हम ईश्वर से शोक संतृप्त परिजनों के लिए इस असीम दुख को सहन करने का साहस एवं पुण्यात्मा की शांति हेतु कामना करते हैं।

पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि श्री बाजपेई एक कर्मत और साहसी पत्रकार थे और वह लगातार सच के लिए लिखा करते थे। ऐसा जानकारी प्राप्त हुई है कि वह इस बीच लगातर धान खरीद में हो रही गड़बड़ियों के लिए लिख रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक भय का माहौल है, कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं है। सच बोलना वा सच कहना योगी राज में अपराध सा हो गया है।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने घटना की निंदा करते हुए कहा योगी सरकार के भ्रष्टाचार पर वदि कोई आवाज उठाते हैं तो सरकारी बुलडोजर खड़े हैं, माफियाओं के खिलाफ यदि आप बोलते हैं तो गोली मार दी जाती है। वे कैसा राज इस सरकार ने आम आदमी को दिया है, जहां निरंकुशता ही शासन है और झूठ और भ्रष्टाचार उसके अंग बन गये हैं।

कांग्रेस नेताओं ने योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ पत्रकार स्व० राघवेन्द्र बाजपेई के हत्यारों को पकड़कर सख्त से सख्त कार्यवाही करे। साथ ही स्व० राघवेन्द्र बाजपेई के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता तथा परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करे।

दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या पर यहां दैनिक जागरण के तहसील प्रतिनिधि तथा आदर्श प्रेस क्लब बीकापुर के संरक्षक अम्बिका मिश्र की अध्यक्षता मे शोक सभा हुई जिसमे प्रकाश मे आने वाले सभी हत्यारो की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और मुकदमे का जल्द निस्तारण कर अभियुक्तों को आजीवन करावास दिलाने की मांग की गयी । बीकापुर के पत्रकारों ने मृतक पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता तथा मृतक पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्चो की शिक्षा आदि की व्यवस्था कराने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री से मांग की किया है । शोक सभा मे वरिष्ठ पत्रकार बृजेश तिवारी ,राजेंद्र पाठक, दिनेश तिवारी, आदर्श प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र , राघवेंद्र मिश्र, गुलशन सिद्दीकी, राहुल शर्मा, पुष्पेंद्र मिश्र , विनोद श्रीवास्तव , राकेश मिश्र , रमेश यादव , के एस मिश्र , राहुल दूबे , संदीप मिश्र , फूलचन्द ,यादवेन्द्र मोहन यादव , मनोज यादव , राकेश तिवारी सहित अनेक लोग मौजद रहे ।

त्यौहार के मद्देनजर हुई पीस कमेटी की बैठक

अयोध्या।अयोध्या क्षेत्र के दर्शननगर पुलिस चौकी में पीस कमेटी की बैठक में दर्शननगर के सभी गांव के सम्मानित प्रधान एवं पार्षद और गांव क्षेत्र के सम्मानित लोग मीटिंग में शामिल हुए । इस अवसर पर अयोध्या कोतवाली के इंचार्ज SHO मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि होलिका दर्शन नगर कस्बे में लगभग 42 होलिका 13.3.2025 को रात्रि में दहन कर सुबह होली मनाई जाएगी होली और नमाज को लेकर बताया कि होली 10:30 से 1:00 बजे में संपन्न होनी चाहिए उसके बाद 2:30 बजे से मुस्लिम समुदाय का नमाज अदा होगा दर्शन नगर गांव वासियों को बताया कि क्राइम को रोकने के लिए आप सभी व्यापारीगण अपने दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगवाइए जिससे हमें हर समस्या का पर्दाफाश करने में आसानी हो इसके उपरांत चौकी इंचार्ज जगन्नाथ त्रिपाठी ने बताया कि होली और नमाज दोनों होनी है आप सभी से गुजारिश से की होली और नमाज आप सभी गंगा जमुना की तहजीब को रखते हुए इस परंपरा को निभाएं और आप सभी सम्मानित लोगों से गुजारिश से मिलजुल कर होली और नमाज को संपन्न करवाइए इस मीटिंग में सम्मिलित सभी सम्मानितगण ग्राम प्रधान रामपुर सुरेंद्र यादव,दर्शन नगर पार्षद मनीष चौधरी, तिहुरमाझा प्रधान रविंद्र यादव, समाहाकला प्रधान राजेश कोरी,मिर्जापुर,आशापुर,सरेठी,पारा खान, सिरसिंडा,पुजारी का पुरवा, बिजलियांडीह, तकपुरा, कुटिया गांव, दर्शन नगर के सम्मानित प्रदीप साहू , यतीन्द्र सिंह,रत्नेश जायसवाल, रनर प्रत्याशी पार्षद सिकंदर चौधरी, सुनील तिवारी,भानु गुप्ता,ब्रह्मदेव मिश्रा, मुकेश यादव,संजय कौशल, प्रधान उदल यादव, प्रधान रक्षाराम यादव, राजबली यादव ,व्यापारमंडल अध्यक्ष राममिलन विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।

हिंदू महासभा ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष काे किया नमन, दी श्रद्धांजलि

अयोध्या। अयोध्या धाम की सिद्धपीठ चंद्रद्वितेश्वर नाथ महादेव मंदिर बाबा कृष्णमाेहन दास आश्रम रामघाट के संस्थापक एवं अखिल भारत हिंदू महासभा संत प्रकाेष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत बाबा कृष्णमाेहन दास महाराज काे संताें, हिंदू महासभाईयाें ने नमन किया। अवसर उनकी 16वीं पुण्यतिथि महाेत्सव का था। पुण्यतिथि पर रविवार को आश्रम प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में अयोध्या समेत अन्य प्रांताें से आए हुए हिंदू महासभा के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं और संत-महंतों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष साकेतवासी श्रीमहंत बाबा कृष्णमाेहन दास महाराज काे श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनके कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। 

चंद्रद्वितेश्वर नाथ महादेव मंदिर व बाबा कृष्णमाेहन दास आश्रम के वर्तमान पीठाधिपति वरिष्ठ हिंदू महासभा नेता महंत रवींद्र कुमार दास ने कहा कि उनके गुरुदेव अप्रतिम प्रतिभा के धनी संत थे। जाे गाै और संत सेवी रहे। उन्हाेंने अयाेध्या धाम में एक विशाल आश्रम की स्थापना कर उसका कार्यभार संभाला। मठ के वह संस्थापक महंत हुए। जाे अब इस दुनिया में नही हैं। उनकी यश-कीर्ति सदैव हम सबके साथ रहेगी। श्रीरामजन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य, दिव्य, नव्य मंदिर निर्माण से गुरुदेव का सपना साकार हुआ। वह जहां कहीं पर हैं। उसे अपनी आंखों से देख रहे हाेंगे। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने बताया कि हम सबने हिंदू महासभा संत प्रकाेष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष साकेतवासी महंत बाबा कृष्णमाेहन दास महाराज का 16वां पुण्यतिथि महाेत्सव मनाया है। पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय अध्यक्ष काे श्रद्धापूर्वक याद किया गया। हिंदू महासभा के प्रति उनका अमूल्य योगदान रहा।

 उन्होंने हिंदू महासभा काे मजबूती प्रदान करने का काम किया। उन्हीं की देन है कि आज देश भर में हिंदू महासभा का संगठन बड़ी मजबूती के साथ खड़ा है। आचार्य करूणानिधान गर्ग ने आए हुए संत-महंत और हिंदू महासभाईयाें का स्वागत-सत्कार किया। इस अवसर पर तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य, विश्वविराट विजय राघव मंदिर के श्रीमहंत सिद्धबाबा नरसिंह दास, हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय, हिंदू महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष महंत रामलाेचन शरण उर्फ राजन बाबा, महंत उत्तम दास, हिंदू महासभा जिला महामंत्री चंद्रहास दीक्षित, ब्रजनंदन सिंह, अभय कुमार शर्मा, साेनू सिंह, आचार्य करूणानिधान गर्ग, गणेश शर्मा, युवराज त्रिपाठी, नागेंद्र प्रताप सिंह, गाेविंद यादव, अश्विनी पांडेय वैद्य आदि समेत सैंकड़ों लाेग माैजूद रहे।

*जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात*

अयोध्या- अयोध्या जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से विशेष मुलाकात की। यह मुलाकात दिल्ली में रक्षा मंत्री के आवास पर हुई, जिसमें क्षेत्रीय विकास और विभिन्न स्थानीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

आलोक सिंह रोहित ने रक्षा मंत्री को अयोध्या जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर चर्चा की। उन्होंने पंचायत स्तर पर आधारभूत संरचना, सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, ग्रामीण विकास, और शिक्षा से जुड़े मुद्दों को रक्षा मंत्री के समक्ष रखा।

राजनाथ सिंह ने अयोध्या के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि केंद्र सरकार जनहित के कार्यों में हर संभव सहयोग करेगी। उन्होंने आलोक सिंह को आश्वासन दिया कि वे संबंधित मंत्रालयों और विभागों से वार्ता कर अयोध्या के विकास कार्यों को गति देने में मदद करेंगे। इस मुलाकात को अयोध्या की राजनीति में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे न केवल क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा बल्कि भविष्य की रणनीतियों पर भी प्रभाव पड़ेगा।

आलोक सिंह रोहित की इस पहल को स्थानीय नेताओं और जनता से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। इस मुलाकात के बाद आलोक सिंह ने कहा कि वे अयोध्या के हर गांव और कस्बे तक विकास योजनाओं को पहुँचाने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने रक्षा मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उनकी सराहना और सहयोग से अयोध्या को एक आदर्श जिला बनाने का सपना जल्द पूरा होगा।

*जनपद न्यायाधीश रणंजय वर्मा ने किया राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ*

अयोध्या- मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ वृहद राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश ने रणंजय कुमार वर्मा जी के कर कमलों द्वारा किया गया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के समय श्री राहुल कुमार कात्यायन, प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव-तृतीय, पीठासीन अधिकारी, कामर्शियल न्यायालय, अयोध्या, अल्पना सक्सेना, अपर प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, अयोध्या एवं अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या अनिल कुमार वर्मा व नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत मती नूरी अंसार अपर जनपद न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट-द्वितीय व अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा जी ने कहा कि लोक अदालत की मूल भावना में लोक कल्याण की भावना समाहित है। सुलह समझौता के दौरान सभी का मान, सभी का सम्मान, सभी को न्याय मिले इसका ध्यान रखा जाता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर आपसी सुलह-समझौते के माध्यम से वादों को निस्तारित कराया जाता है। इतिहास में दर्ज है कि सदियों पहले जब अदालतें नहीं हुआ करती थी तब दो पक्षों के आपसी मतभेद को सुलह-समझौता के माध्यम से समाज के गणमान्य व्यक्ति एक निर्धारित स्थल पर बैठकर दोनों पक्षों की बात सुनकर यह निर्णय लेते थे कि दोनों पक्षों का हित किसमें हैं। इसी को देखते हुए सुलह-समझौता कराते थे और समाज में इसके सार्थक परिणाम भी दिखाई पड़तें थे। सुलह समझौते में दोनों पक्षों के मध्य आपसी क्लेश, मतभेद एवं दुर्भावना समाप्त हो जाती थी।

लोक कल्याण के भावना से ओत-प्रोत उसी स्वरूप को माननीय उच्चतम न्यायालय, माननीय उच्च न्यायालय द्वारा विस्तार रूप देते हुए एक स्थल, एक मंच पर बहुत सारे वादों को सुलह-समझौता के आधार पर समाप्त कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित कराने के निर्देश दिये जाते हैं, जिसमें दोनों पक्षों के हित के साथ सामाजिक प्रेम भावना भी समाहित है। उन्होंने आगे कहा कि लोग मिल-जुल कर प्रेम भावना से रहे, जो समाज एवं राष्ट्र के हित में है। यदि आपसी मतभेद पनपते भी हैं, तो उसे शांत एवं सद्भाव के साथ समाप्त करने का प्रथम प्रयास दोनों पक्षों द्वारा किया जाना चाहिए। यदि प्रथम प्रयास में दोनों पक्ष सफल नहीं होते है तभी उन्हें न्यायालय के शरण जाना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि जनपद न्यायालय परिसर के अतिरिक्त क्लेक्टेªट एवं सभी तहसीलों में आपसी सुलह-समझौता के आधार पर वादों का निस्तारण कराया जाएगा।

इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि लोक अदालत के आयोजन में आने वाले दोनों पक्षों के बैठने, शुद्ध पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था करायी गई है। लोक अदालत में आने वाले सभी व्यक्ति के सुविधा का ख्याल रखा गया है और यह प्रयास किया जा रहा है कि आज इस वृहद लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को आपसी सुलह-समझौता के माध्यम से समाप्त कराकर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्देश्य का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंनें आगे बताया की धारा 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम (एन.आई.ऐक्ट), बैंक वसूली वाद, श्रम विवाद वाद, विद्युत एवं जलवाद बिल, (अशमनीय वादों को छोड़कर) अन्य आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक एंव अन्य व्यवहार वाद, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सर्विस मैटर से संबन्धित वेतन, भत्ता और सेवानिवृत्ति लाभ के मामले, राजस्व वाद, जो जनपद न्यायालय में लम्बित हों, अन्य सिविल वाद आदि निस्तारित किये गये।

नूरी अन्सार, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, एवं श्री अनिल कुमार वर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय अयोध्या के अनुसार दिनांक 08.03.2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 58970 वादों को निस्तारित किया गया एवं कुल समझौता राशि मु0 192480106/- रू0 है। जिसमें पीठासीन अधिकारी (वर्चुअल कोर्ट) श्री प्रत्युश आनंद मिश्रा ने अथक प्रयास करते हुए 21,326 वादों का निस्तारण किया। उनके द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन में अत्यंत सराहनीय कार्य किया गया है।

शेषमणि न्यायाधीश मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा ड।ब्ज् में कुल 116 केस निस्तारण हेतु नियत थे, जिसमें से कुल 96 वाद निस्तारित किये गये, जिस पर कुल 77679881/- रू0 की धनराशि क्षतिपूर्ति निर्धारित की गयी। बैंक रिकवरी से संबन्धित 1384 प्री-लिटिगेशन वाद निस्तारित किये गये तथा बैंक संबन्धित ऋण मु0- 89977150 रू0 का सेटेलमेंट किया गया, जो विगत लोक अदालत की तुलना में अधिक है। यह एल0डी0एम0 गणेश सिंह यादव द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम है।

पारिवारिक विवाद से सम्बन्धित 58 मुकदमों को निस्तारित किया गया है, जिसमें कई पुराने वाद निस्तारित किये गये। संबंधित मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा 10178 वाद निस्तारित किया गया, जिसके एवज में कुल मु0 11707833/- रू0 अर्थदण्ड अध्यारोपित किया गया। जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 2806 वाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम द्वारा 2028 वादों का निस्तारण किया गया एवं सिविल न्यायालय द्वारा कुल 83 मामलों का निस्तारण किया गया, जो विगत लोक अदालत की तुलना में अधिक वाद निस्तारित किया गया है। राजस्व मामलों से संबन्धित 26191 वाद विभिन्न राजस्व न्यायालय द्वारा निस्तारित किये गये।

*महिलाओं को दिखाई गई ऐतिहासिक फिल्म छावा, महिला दिवस पर वशिष्ठ फाउंडेशन की अनूठी पहल*

अयोध्या- भारतीय संस्कृति के प्रति महिलाओं में प्रेम भाव जागृत करने के लिए वशिष्ठ फाउंडेशन शैक्षिक सामाजिक एवं वेलफेयर ट्रस्ट ने शनिवार को महानगर क्षेत्र की महिलाओं को छावा फिल्म दिखाया। मौका था महिला दिवस का। फाउंडेशन की सचिव राजलक्ष्मी तिवारी के नेतृत्व में लगभग डेढ़ सौ महिलाओं ने शहर के प्रतिष्ठ सिनेमा हॉल अवध मॉल में दोपहर के शो को देखा और फिल्म के माध्यम से इतिहास के स्याह अध्याय से रूबरू हुईं। फिल्म मराठा साम्राज्य के अगवा रहे संभाजी के साथ की गई औरंगजेब की क्रूरता पर आधारित है।

फिल्म देखने वाली महिलाओं ने कहा कि महिला दिवस के मौके पर फाउंडेशन की ओर से की गई पहल अनूठी है। इसके लिए फाउंडेशन की सचिव राजलक्ष्मी त्रिपाठी बधाई की पात्र हैं। फिल्म देखने से संभाजी के बलिदान का भान होता है।

कार्यक्रम में उपस्थित महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने सभी को महिला दिवस की बधाई दी और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की चर्चा की।उन्होंने कहा कि नारी शक्ति की तरक्की, शिक्षा, सुरक्षा और आत्मविश्वास की बहाली की दिशा में निरंतर प्रयास जारी रहना चाहिए।

इस मौके पर पार्षद सुमन यादव, अर्चना श्रीवास्तव, मिथिलेश मिश्रा, गरिमा मौर्य, मनीषा यादव, डॉ. आभा सिंह, चेतना आजाद, सरिता वर्मा, रेखा चौधरी, शकुंतला गौतम, ममता श्रीवास्तव, रीना द्विवेदी, सीमा गौतम, गीता शुक्ला, एकता भटनागर, बिंदु सिंह आदि की उपस्थिति रही।

*विश्वस्तरीय होगी अयोध्या में बनने वाली ग्रीन फील्ड टाउनशिप*

- आवास आयुक्त ने 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली परियोजनाओं का किया शिलान्यास

- 218 करोड़ की लागत से टाउनशिप में बनेगा अंडरग्राउंड ड्रेनेज व इलेक्ट्रिक डक्ट सिस्टम

- आवास विकास की दूसरी परियोजनाओं का किया निरीक्षण

अयोध्या- जिले में आवास विकास परिषद द्वारा बनाई जाने वाली ग्रीन फील्ड टाउनशिप प्रदेश की हाईटेक टाउनशिप्स में से एक होगी। इस टाउनशिप में अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम के साथ-साथ अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक डक्ट की व्यवस्था भी होगी। शनिवार को आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने अयोध्या में बनने वाली ग्रीन फील्ड टाउनशिप के अंडरग्राउंड ड्रेनेज एवं इलेक्ट्रिक डक्ट के कार्य का शिलान्यास किया।

इस मौके पर आवास आयुक्त ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की पहली ईंट खुद रखी। पूरी टाउनशिप में 218 करोड़ रुपये की लागत से अंडरग्राउंड ड्रेनेज एवं इलेक्ट्रिक डक्ट सिस्टम तैयार किया जाएगा। आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने बताया कि यह परियोजना शासन की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इसका निर्माण कार्य तीन साल में पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ निर्धारित समयसीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। अयोध्या में बनने वाली ग्रीन फील्ड टाउनशिप में विश्वस्तरीय एमिनिटीज का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इस परियोजना में हरियाली पर भी विशेष जोर होगा।

आवास विकास की दूसरी परियोजनाओं का किया निरीक्षण

अयोध्या ग्रीन फील्ड टाउनशिप के अंडरग्राउंड ड्रेनेज एवं इलेक्ट्रिक डक्ट के कार्यों का शिलान्यास करने के बाद आवास आयुक्त ने जिले में चल रही विभाग की अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शासन द्वारा हर प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग की जा रही है। कार्यों की जो टाइमलाइन शासन द्वारा निर्धारित की गई है। अगर उस टाइमलाइन में पारदर्शिता के साथ कार्य नहीं पूरे होते हैं, तो दोषी अधिकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

पूरी टाउनशिप में ऊपर नहीं दिखेंगे एक भी बिजली के तार

अयोध्या में बनने वाली ग्रीन फील्ड टाउनशिप में अंडर ड्रेनेज के साथ-साथ बिजली और टेलीकॉम कंपनियों के कोई भी तार खुले में नहीं होंगे। इसीलिए टाउनशिप में अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक डक्ट का निर्माण किया जा रहा है।

*4 दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन, देश के अलग-अलग हिस्सों के निशानेबाज हो रहे शामिल*

फरीदाबाद- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर फरीदाबाद दिल्ली बॉर्डर स्थित तपस्या शूटिंग स्पोर्ट्स हाई परफॉरमेंस सेंटर का उद्घाटन किया गया। 4 दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप में अलग अलग प्रांतों से उत्तर भारत के निशानेबाज इसमें भाग लेंगे। दीपक दुबे भारतीय टीम राइफल कोच-सीनियर्स, आईएसएसएफ इंटरनेशनल जज और जूरी/ संस्थापक तपस्या शूटिंग रेंज देश भर में/इंडोनेशिया में जिसकी शाखाएँ हैं ने इस शूटिंग रेंज की शुरुआत की।उन्हें शूटिंग का 30 साल का अनुभव है ।

तप स्पोर्ट्स के संस्थापक और पार्टनर विपिन मदान के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री शकुन भुगरा वर्तमान में एनएस-आईएनएस साई पटियाला में ट्रेनिंग कोच हैं और तीस साल से स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से जुड़ी रहीं

विशिष्ट अतिथि ऋतु सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ साथ शूटिंग प्रतियोगिता में भी ख्याति अर्जित करने के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें नैशनल टीम कोच श्री दीपक दुबे और शकुन द्वारा मोमेंटो शॉल बुके शूटिंग जर्सी और जैकेट एव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ऋतु ने शूटिंग प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया।

विशेष अतिथि पैरा इंटरनेशनल राइफल शूटर सिमरन शर्मा भी मौजूद थीं, जिन्होंने 20 से अधिक राष्ट्रीय पदक जीते हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खेलों, शूटिंग को गरीब बच्चों तक भी ले जाने के लिए प्रेरित किया। दीपक ने बताया कि नारी शक्ति को सम्मान देने हेतु यह विशेष कार्य क्रम महिला दिवस पर ही रखा गया इस प्रतियोगिता के माध्यम से देश के छुपे हुए हुनरमंद खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा। खेलेंगे हम तो जीतेगा इंडिया। आरटीओ ऋतु सिंह ने कहा कि देश के जाने माने कोच और खिलाड़ियों के बीच यह सम्मान बहुत गौरव का पल है। उचित प्रशिक्षण और सपोर्ट से युवा वर्ग देश का नाम ऑलंपिक और एशियन आदि खेलों में ऊँचा करेंगे ।शूटिंग मानसिक बल और एकाग्रता का प्रतीक है जिसकी प्रेरणा उन्हें अपने माता-पिता से मिली। इस अवसर पर कई सौ जाने माने खिलाडी कोच श्री अमनदीप नितिन शर्मा श्री राजेन्द्र , अजय सिंह अयोध्या एव विशिष्ट जन बच्चे युवा मौजूद थे

*बीजेपी की ओर से महिला सम्मेलन तथा सम्मान समारोह का आयोजन*

अयोध्या- भारतीय जनता पार्टी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सर्किट हाउस सभागार में महिला सम्मेलन तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर ने विभिन्न क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया।

सम्मानित होने वाली महिलाओं में शिक्षा क्षेत्र में अंजू पाण्डेय, चिकित्सा क्षेत्र में मंजूषा पाण्डेय, समाज सेवा में यमुनोत्री केसरवानी, महिला स्वावलंबन के क्षेत्र में प्रतिमा शुक्ला तथा प्रसून लता, रक्तदान के हेतु प्रेरित करने के लिए रत्ना जायसवाल सहित दस महिलाएं शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र पहना कर उनका स्वागत किया गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना कर अपना मुकाम तय कर रही है। महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। तथा अपने किए कार्यों से समाज को एक नई दिशा दे रही है। आज समाज के हर निर्णय में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से महिलाओं की भूमिका है।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि महिलाओं को समानता के अधिकार के लिए भाजपा सरकार लगातार कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढाओं का नारा देने के साथ बेटियों के लिए कई योजनाओं के माध्यम से उन्हें समाज में आगे लाने का कार्य किया है।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि आज की नारी जागृत एवं सक्रिय हो चुकी है। वह अपनी शक्तियों तथा अधिकारों के बारे में जानने समझने लगी है। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार के द्वारा महिला कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित कर महिला सशक्तिकरण में सरकार द्वारा ऐतिहासिक कार्य किया गया है।जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण तथा स्वावलंबन के लिए योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की है।

मौके पर कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र कोरी, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष आशा गौड़, जिलाध्यक्ष सरोज मिश्र, लक्ष्मी सिंह, ममता श्रीवास्तव, स्मृता तिवारी सहित बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही।