बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, होली से पहले सरकार देंगी यह बड़ा तोहफा
डेस्क : बिहार के शिक्षकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। होली से पहले सरकार उन्हें बड़ा तोहफा देने जा रही है। होली से पहले उन्हें बकाया वेतन मिलेगा।
![]()
दरअसल, बिहार विधान मंडल के बजट सत्र के कार्यवाही के दौरान विधान परिषद में प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव अतिथि शिक्षकों को लेकर सवाल कर रहे थे। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या सरकार अन्य प्रदेशों के तर्ज पर बिहार में भी अतिथि शिक्षकों को स्थाई करने का विचार कर रही है, जिसपर शिक्षा मंत्री ने कहा कि फिलहाल सरकार ऐसा विचार नहीं कर रही है। जिसके बाद खुद सभापति ने शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों का वेतन जारी करने को कहा।
सभापति ने कहा कि जिन विश्वविद्यालयों को अब तक अनुदान नहीं दिया गया है उसे जल्द से जल्द अनुदान दिया जाए। जिसपर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम सदन के बाद इस मामले तुरंत कार्रवाई करेंगे। सदन में बताया गया कि कैसे शिक्षक अपनी वेतन के लिए धरने पर बैठे हैं। बीजेपी एमएलसी ने कहा कि 3 से 4 महीने से विश्वविद्यालयों को वेतन नहीं मिला है।
जिसपर शिक्षा मंत्री ने कहा कि, उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों को अनुदान दे दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग विश्वविद्यालयों को सीधे पैसा देता है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जिन विश्वविद्यालयों को अब तक अनुदान नहीं दिया गया है उन्हें जल्द से जल्द यानी होली के पहले पैसे भेज दिए जाएंगे।




Mar 07 2025, 16:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
39.1k