*1150 जगहों पर जलेंगी होलिकाएं, तीन जोन और नौ सेक्टर में बंटा भदोही* *संवेदन और अतिसंवेदनशील स्थान चिन्हित, होलिका सुरक्षा सीमित गठित*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। रंगों के पर्व होली और होलिका दहन की तैयारी शुरू हो गई है। 546 ग्राम पंचायतों और सात नगर निकायों में इस साल 1150 जगहों पर होलिकाएं जलेंगी। पूरे जिले को तीन जोन और नौ सेक्टर में बांटा गया है। युवा होलिकाओं को सजाने में जुट गए हैं। वहीं पुलिस एवं प्रशासनिक अफसर सुरक्षा का रोडमैप तैयार करने में लग गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से जिले को जोन और सेक्टर में बांट कर तैयारी की जा रही है। सभी होलिकाओं के लिए होलिका सुरक्षा समिति का गठन कर लिया गया है। बसंत पंचमी के दिन ही शहर से लेकर गांव तक होलिकाएं स्थापित होनी शुरू हो गईं। ज्ञानपुर के बालीपुर रोड, पुरानी बाजार मार्ग, भदोही शहर के मेन रोड, चौरी रोड, ज्ञानपुर रोड, तहसील मार्ग, स्टेशन रोड के साथ ही मोहल्लों में लोगों ने होली स्थापना का श्री गणेश रेंड़ के पेड़ के साथ कर दिया था। इसके बाद आस्थावान उसमें प्रतिदिन उपले, झाड़, झखांड़ डाल रहे हैं। 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को रंगों का पर्व होली मनाया जाएगा। बाजारों में रंग, अबीर, भांग, टोपी और पिचकारी के दुकानदार अपनी दुकानों को सजाने लगे हैं। दुकानदारों में आस जगी है कि इस साल त्योहार धंधे के दृष्टि से अच्छा साबित होगा। उधर, जिले के ग्रामीण अंचलों में भी होलिका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बच्चों और युवाओं की टोली होलिकाओं को सबसे अच्छा बनाने की पहल में जी जान से जुट गई है। दूसरी ओर पुलिस और प्रशासन पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए शांति कमेटी की बैठक से लेकर अधिकारियों की ड्यूटी को फाइनल करने में जुटा है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह ने कहा कि पर्व के मद्देनजर जिले को तीन जोन और नौ सेक्टर में बांटा गया है। 1150 होलिका सुरक्षा समिति गठित की गई हैं। इसमें बीट प्रभारी, प्रधान, चौकीदार और एक ग्रामीण को शामिल किया गया है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील होलिकाएं चिह्नित की गई हैं। इन स्थानों पर सीसी कैमरे से निगरानी होगी। उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी। क्यूूआरटी टीम, यूपी 112 समेत हर थानों पर दो टीमें मौजूद रहेंगी। पुलिस हुड़दंग करने वालों पर भी नजर रखेगी।
Mar 06 2025, 19:04