अज्ञात कारणों से जंगल में लगी आग बुझाने में जुटी वन विभाग की टीम।आग पर काबू पाया
मीरजापुर। जिले के हलिया वन रेंज स्थित सेन्चुरीअभ्यारण्य जंगल के हर्रा कंपार्टमेंट नम्बर तीन सरयी जंगल में रविवार को अपराह्न तीन बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी जिससे लगभग एक हेक्टेयर आग फैल गई जंगल में सूखे पत्तों के कारण आग तेजी से फैलाव कर रही है सूचना पर पहुची वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुट गयी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि जंगल में आग लगने के कारण राहगीरों द्वारा बीड़ी सिगरेट पीकर फेंक दिया होगा । फरवरी माह में ही जंगल में आग लगने का शिलशिला जारी हो गया।अभी गर्मी के आगाज होने के पुर्व ही जंगल में आग लगना शुरू हो गयी।सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आग बुझाने के लिए चारों तरफ से बाउंड्री बनाकर झाड़ झंकार को साफ करने में जुटे हुए हैं जिससे आग के फैलाव को रोका जा सके। इस मौके पर वन विभाग की टीम में सीपी त्रिपाठी,सुरज पांडेय, शीतला बक्स सिंह, नीतू शर्मा आदि सहित दर्जनों वनकर्मी आग बुझाने पर जुट गए हैं। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा ने बताया कि जंगल में आग लगी है वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। आग लगने से पतझड़ के पत्ते जले हैं आग पर काबू पा लिया गया है।
Mar 02 2025, 19:00