श्री प्रयास एजुकेशन सोसाइटी ने धूम-धाम से कराया सामुहिक विवाह, पुलिस परिवार ने किया कन्यादान..
रायपुर- राजधानी रायपुर में श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी की ओर से भैरव नगर में आदर्श विवाह का आयोजन किया गया. इसमें 7 युवक-युवतियों को विवाह के शुभ बंधन में बांधा गया. इसमें एक बेटी के माता और पिता नहीं है. उनका कन्यादान पुलिस परिवार द्वारा किया गया. कई जोड़े में किसी की मां नहीं है. तो किसी के सिर से पिता का साया उठ गया है. संस्था के प्रमुख महेश नेताम ने बताया कि बीते तीन साल से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का सहयोग करना रहा है.
इस वर्ष शहर के 15 सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजन किया गया है. जिसमें शादी के मंडप, दहेज, कपड़ा, चपहर बर्तन, भोजन, उपहार जैसे कई वस्तुओं का इंतजाम पुलिस परिवार के द्वारा किया गया.
छत्तीसगढ़ी विवाह गीतों के साथ बारात का स्वागत किया गया. इसके बाद पुलिस परिवार, वर-वधू पक्ष के लोग, श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी, छग महिला स्व-सहायता समिति, लायन्स क्लब, जय भैवर बाबा महिला समिति के सदस्य बाराती बनकर शामिल हुए.
दोपहर 2 बजे बाराती नगर भ्रमण के लिए निकले. इसमें भगवान शिव-पार्वती, मां दुर्गा, मां काली की झांकी देखने को मिली. बारात में दूल्हा-दुल्हन को गाड़ी में बिठाकर नगर भ्रमण कराया गया. वर-वधू को आशीर्वाद देने चार हजार से भी अधिक शहरवासी, पुलिस परिवार और संस्थान के सदस्य शामिल हुए. लोगों ने बेड, वॉशिंग मशीन, कूलर, बर्तन, कपड़े, गृहस्थी जीवन में उपयोगी वस्तुओं को उपहार स्वरूप दिया.












Feb 27 2025, 14:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k