/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz साइबर ठगी के बड़े नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा : छापेमारी में बैंक कर्मचारियों समेत 19 आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे चलता था फ्रॉड का खेल Raipur
साइबर ठगी के बड़े नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा : छापेमारी में बैंक कर्मचारियों समेत 19 आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे चलता था फ्रॉड का खेल

बिलासपुर- ऑनलाइन साइबर फ्रॉड के अवैध लेन-देन में इस्तेमाल किए गए फर्जी बैंक अकाउंट (म्यूल अकाउंट) धारकों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जांच में सामने आया कि इन म्यूल अकाउंट्स के जरिए करीब 3 करोड़ रुपये का अवैध ट्रांजेक्शन हुआ है. इस मामले में पुलिस ने एक पीओएस एजेंट (फर्जी सिम कार्ड बेचने वाला), कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के कर्मचारियों सहित कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

साथ ही म्यूल अकाउंट फ्राॅड के करीब 97 लाख रुपये फ्रीज किया गया है. आरोपियों ने दिल्ली, अलवर (राजस्थान) समेत कई स्थानों पर करीब 300 से अधिक साइबर ठगों को म्यूल बैंक अकाउंट और फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध करा रहे थे. बिलासपुर पुलिस की 10 टीमों ने 20 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापा मारा और आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने साइबर क्राइम पोर्टल की रिपोर्ट, बैंक ट्रांजेक्शन, एक ही व्यक्ति के नाम पर कई बैंक अकाउंट, डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फर्जी ऐप, क्रिप्टो करेंसी निवेश, गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क, बैंक केवाईसी अपडेट और गूगल सर्च से जुड़े तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की. इसी दौरान इन फर्जी खातों और साइबर ठगी से जुड़ी जानकारी सामने आई. जिसके बाद रेंज साइबर थाना बिलासपुर, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा विभिन्न थानों के 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने मिलकर यह कार्रवाई की.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. सत्यनारायण पटेल (48), ग्राम सेंदरी आवासपारा, थाना कोनी, जिला बिलासपुर.

2. राकेश भेड़पाल (26), ग्राम सेंदरी भेड़पाल मोहल्ला, थाना कोनी, जिला बिलासपुर.

3. दुर्गेश केंवट (27), वार्ड नं. 18 आवासपारा सेंदरी, थाना कोनी, जिला बिलासपुर.

4. शिवशंकर यादव (19), तारबाहर डीपुपारा, गगन अपार्टमेंट के पास, थाना तारबाहर, जिला बिलासपुर.

5. राजकुमार पाल (44), ग्राम सेंदरी, थाना कोनी, जिला बिलासपुर.

6. नंदकुमार केंवट (27), ग्राम इटवा पाली, थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर.

7. दीपेश कुमार निर्मलकर (24), तारबाहर, नगीना मस्जिद के पास, थाना तारबाहर, जिला बिलासपुर.

8. सुरेश सिंह (58), सेंदरी वार्ड नं. 01 हाई स्कूल के पास, थाना कोनी, जिला बिलासपुर.

9. शेखर चतुर्थी (23), साकिन कोटा, थाना कोटा, हाल मुकाम शुभम विहार मंगला, थाना सिविल लाइन, जिला बिलासपुर.

10. रोशन कुमार साहू (25), साकिन लिमतरा, थाना सक्ती, जिला सक्ती, हाल मुकाम अज्ञेय नगर, थाना तारबाहर, जिला बिलासपुर.

11. कुनाल मंडावी (21), वार्ड नं. 19, बलौदाबाजार, थाना सिटी कोतवाली, जिला बलौदाबाजार.

12. प्रथम सोनी (19), पुरानी बस्ती, करगीरोड कोटा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर.

13. दिपांशु साहू (19), वार्ड नं. 10, कोटा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर.

14. अमन तिवारी (21), वार्ड नं. 10, कोटा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर.

15. रामलाल यादव (25), ग्राम खैरा, थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर.

16. अमित पाल (34), ग्राम खैरा, जयरामनगर, थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर.

17. अब्दुल रशिंद (40), वार्ड नं. 26, तालापारा, थाना सिविल लाइन, जिला बिलासपुर.

18. मुख्तार खान (25), तालापारा, महामाया मंदिर के पास, थाना सिविल लाइन, जिला बिलासपुर.

19. गुज्जला जगदीश कुमार (30), हेमूनगर, कल्याणी स्कूल के बगल में, थाना तोरवा, जिला बिलासपुर.

क्या होता है मनी म्यूल

मनी म्यूल उस व्यक्ति को कहते है जिसके बैंक अकाउंट, डिजिटल वॉलेट या अन्य वित्तीय माध्यमों का उपयोग साइबर अपराधी ठगी की रकम या अवैध धन को को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करने में करते हैं.

मनी म्यूल के काम करने का तरीका

साइबर अपराधी गैरकानूनी तरीकों से पैसे प्राप्त करते हैं.

ठगी की रकम को ठिकाने लगाने के लिए उनको बैंक खाते या वॉलेट की जरूरत पड़ती है, इसके लिए ठग मनी म्यूल बनाते है, किसी व्यक्ति को पैसा नौकरी, इनाम या निवेश का लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं.

मनी म्यूल अवैध धन को अपने खाते से किसी और खाते में भेजता है, जिससे अपराधियों की पहचान छिपी रहे.

आसान और जल्दी पैसा कमाने का लालच व साइबर अपराधियो के प्लान को नही समझ पाने के कारण लोग मनी म्यूल बन जाते है.

कानूनी कार्रवाई

- अगर आप मनी म्यूल हो बेनिफिशियरी खाते के रूप में आप पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लग सकते हैं.

- बैंक खाते और संपत्तियों को जप्त किया जा सकता है.

- जेल या जुर्माना लगाया जा सकता है, भले ही वह व्यक्ति अनजाने में शामिल हुआ हो.

- धारा 3(5) बी.एन.एस. के तहत मनि म्युल भी उस अपराध के लिए उतना ही जिम्मेदार होगा जितना की मुख्य अपराधी.

बचने के उपाय

- अनजान स्रोतों से धन प्राप्त करने से बचें.

- अपने बैंक खाते और वित्तीय जानकारी को सुरक्षित रखें.

- यदि आपके खाते में कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत संबंधित बैंक या पुलिस को सूचित करें।

सड़क हादसे में 4 की मौत, मुख्यमंत्री साय ने जताया दुःख, घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश

रायपुर- छत्तीसगढ़ के सरगुजा में आज तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो के बीच जोरदार भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 लोग घायल हुए हैं. बोलेरो सवार महाशिवरात्रि के मौके पर शिव मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे. घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुःख जताया है. उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं. 

सीएम साय ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में बोलेरो-कंटेनर के बीच हुई सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद है. हादसे में 6 लोगों के आंशिक रूप से घायल होने की भी खबर है. सरगुजा जिला प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. प्रशासन को बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

 

बता दें कि यह घटना ग्राम विशुनपुर प्लांट के पास मुख्य मार्ग NH43 पर हुई. महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालु किलकिला शिव मंदिर के दर्शन करने के लिए गए थे. यहां से सभी रेवापुर-सखौली लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रक और श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो क्रमांक के बीच भिड़ंत हो गई. हादसा इतना जोरदार था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार में 11 से ज्यादा लोग सवार थे. हादसे में मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलौदाबाजार जिपं अध्यक्ष की दौड़ में भाजपा की गीता आगे, उपाध्यक्ष के लिए पवन के साथ इस नाम की है चर्चा…

बलौदाबाजार- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में बलौदाबाजार व पलारी विकासखंड में चुनाव संपन्न हुआ. जिला पंचायत सदस्य के तौर पर भाजपा के 13 और कांग्रेस के पांच प्रत्याशी चुने गए हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष के तौर पर भाजपा से गीता डोमन वर्मा का नाम आगे चल रहा है, कतार में इंदु जांगड़े व आकांक्षा जायसवाल का भी नाम भी है. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए पवन साहू व ईशान वैष्णव का नाम चल रहा है. 

जिला पंचायत सदस्य के तौर पर भाजपा से गीता डोमन वर्मा, आकांक्षा जायसवाल, ईशान वैष्णव, पवन साहू, महेन्द्र मोनू वर्मा, इंदु जांगड़े, शशि आनंद बंजारे, दीप्ति गोविन्द वर्मा, डॉ. मोहन लाल वर्मा, राजा जायसवाल, अमर कुमार धुव, प्रेमलता बालेश्वर वैष्णव, दामिनी कुंजाम, गायत्री वेदराम और कांग्रेस से अमर मंडावी, शैलेन्द्र बंजारे, रवि बंजारे, अंजली विमल साहू, सुनिता विमल देवांगन चुने गए हैं.

भाजपा की विजयी उम्मीदवार गीता डोमन वर्मा ने प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव संपन्न कराये जाने पर धन्यवाद देने के साथ मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने जो भाजपा पर विश्वास किया है. निश्चित ही अब त्रिपल इंजन की सरकार बन गई है. विकास भरपूर होगा कोई कमी नहीं होगी.

कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी शैलेन्द्र बंजारे ने भी अपने क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की वर्तमान शासन ने 10 जून की घटना में विद्वेषपूर्ण कार्रवाई उनके खिलाफ की थी, जिसका जवाब जनता ने देते हुए उन्हें जिताकर जिला पंचायत सदस्य बनाया है. निश्चित ही उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा और क्षेत्र का विकास होगा.

कांग्रेस की महिला विजयी प्रत्याशी अंजलि विमल साहू ने भी क्षेत्र की जनता का धन्यवाद दिया और कहा कि मैं और मेरा पूरा परिवार जनसेवा के लिए समर्पित है. निश्चित ही विकास कराने में आगे रहेंगे. उन्होंने कहा कि जनसेवा ही उनका प्रमुख उद्देश्य है. हम पति-पत्नी ने नौकरी छोड़कर जनसेवा का क्षेत्र चुना है. जिस विश्वास के साथ जनता ने विजयी बनाया है, उनके विश्वास को पूरा करेंगे और सभी के सहयोग से जिले सहित क्षेत्र का विकास करेंगे.

खैरागढ़ का जलाशय बना कॉमन क्रेन का पसंदीदा आशियाना, हर साल बड़ी संख्या में पहुंच रहे प्रवासी पक्षी



खैरागढ़-  छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में स्थित रूसे जलाशय कई दशकों से प्रवासी पक्षी और वन्यजीव विशेषज्ञों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जलाशय में हर साल की तरह इस बार भी कॉमन क्रेन (Common Crane) प्रजाति के 17 पक्षी देखें गए हैं. साल दर साल इस पक्षी की बड़ी संख्या में उपस्थिति यह दर्शाती है कि रूसे जलाशय प्रवासी पक्षियों के लिए एक महत्वपूर्ण विश्राम स्थल के रूप में उभर रहा है. साल 2021 में प्रकृति शोध एवं संरक्षण सोसाइटी के अविनाश भोई और प्रतीक ठाकुर ने रूसे जलाशय में 21 कॉमन क्रेन की उपस्थिति दर्ज की थी. उसके बाद से ही लगातार यहां पक्षी प्रेमियों का जमावड़ा लगा रहता है. 

साल 2022 में 19 कॉमन क्रेन यहां आए थे. जिनमे से एक पावरग्रिड के हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर मर गया. जिसके बाद 2023 में मात्र 8 ही कॉमन क्रेन रूसे में दिखाई दिए. वर्तमान में यहां फिर से इन पक्षियों की संख्या बढ़ी है और अभी 17 की संख्या में इन पक्षियों को देखा गया है. कॉमन क्रेन, जो साइबेरिया और मध्य एशिया जैसे ठंडे क्षेत्रों से हर साल सर्दियों में प्रवास करते हैं, भारत के कुछ चुनिंदा हिस्सों में ही दिखाई देते हैं. छत्तीसगढ़ में यह प्रजाति केवल खैरागढ़ के रूसे जलाशय में ही नियमित रूप से देखी जा रही है, जो इस क्षेत्र की विशिष्ट पर्यावरणीय विशेषताओं को दर्शाता है. 

कॉमन क्रेन के आगमन का सबसे बड़ा कारण रूसे जलाशय की आइसो-क्लाइमेटिक कंडीशन (समान जलवायु परिस्थितियां) है, जो प्रवास के दौरान इन्हें आरामदायक वातावरण प्रदान करती है. साथ ही जलाशय में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध भोजन, जैसे जलीय पौधे, छोटे कीट और मछलियां है. यही इन पक्षियों के ठहरने का एक प्रमुख कारण है. ये पक्षी सामूहिक रूप से शांत वातावरण में समय बिताते हैं और जब मौसम अनुकूल होता है, तो अपने प्रजनन स्थल की ओर लौट जाते हैं. 

कॉमन क्रेन के व्यवहार में क्या खास है? 

 ये पक्षी सामाजिक होते हैं और समूहों में रहना पसंद करते हैं.

 इनकी सामूहिक उड़ान वी-आकार में होती है, जो लंबी दूरी तय करने में ऊर्जा की बचत करती है. कॉमन क्रेन का प्रसिद्ध प्रजनन नृत्य (ब्रिडिंग डांस) उनके मूल निवास स्थान पर लौटने के बाद देखने को मिलता है.

आर्निथोलॉजिस्ट डॉ दानेश सिन्हा ने बताया कि कॉमन क्रेन के आगमन से न केवल स्थानीय लोग उत्साहित हैं, बल्कि पक्षी प्रेमियों और पर्यटकों के लिए भी यह एक सुनहरा मौका है. हालांकि वन विभाग ने आगंतुकों से अपील की है कि वे जलाशय के आसपास शांति बनाए रखें और पक्षियों के प्राकृतिक व्यवहार में हस्तक्षेप न करें.

कॉमन क्रेन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

• वैज्ञानिक नाम :  ग्रुस (जीनस) (Grus Genus)

• ऊंचाई : 100 से 130 सेंटीमीटर, पंख फैलाव लगभग 200 सेंटीमीटर तक

• मुख्य आहार : जलीय पौधे, कीट-पतंगे, छोटे मछली व बीज

• प्रवास काल : अक्टूबर से मार्च के बीच

• मुख्य प्रवास स्थल : साइबेरिया, मध्य एशिया से भारत की ओर प्रवास

रूसे जलाशय में कॉमन क्रेन की उपस्थिति खैरागढ़ क्षेत्र के लिए निस्संदेह गर्व का विषय है. हालांकि, इस उपलब्धि को बनाए रखने के लिए संरक्षण के प्रयास बेहद जरूरी हैं. जलाशय के आसपास अवैध शिकार पर रोक, प्रदूषण नियंत्रण, और स्थानीय समुदाय की भागीदारी से इस क्षेत्र को प्रवासी पक्षियों का स्थायी आश्रय स्थल बनाया जा सकता है. यदि उचित संरक्षण उपाय अपनाए गए तो आने वाले सालों में रूसे जलाशय न केवल कॉमन क्रेन के लिए बल्कि अन्य प्रवासी पक्षियों के लिए भी एक आदर्श ठिकाना बन सकता है, जिससे खैरागढ़ पक्षी पर्यटन के मानचित्र पर अपनी खास पहचान बना सकेगा.

इन पक्षियों की कला देख हो जाएंगे हैरान 

डीएफओ खैरागढ़ आलोक तिवारी ने बताया कि कॉमन क्रेन के अलावा रूसे जलाशय में और भी कई प्रवासी पक्षियों का आगमन होता है. जिसमे सबसे कम दिखाई देने वाला स्पून बिल, पेंटेड स्ट्रॉक और ब्लैक स्टॉर्क समेत हजारों की संख्या में पनडुब्बी कैवा यहां पाये जाते हैं. जिनकी पानी में डूब कर मछली पकड़ने की अद्भुत कला को देख आप भी आकर्षित हो जाएंगे.

2 मार्च को होगी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा, 26 जिलों में बनाए गए हैं 151 सेंटर, 42 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल

रायपुर- छत्तीसगढ़ में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा 2 मार्च को आयोजित होगी. यह परीक्षा 26 जिलों में स्थित 151 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 42,000 छात्रों ने पंजीयन कराया है. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. इस संबंध में आयुक्त पदुम सिंह एल्मा ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

प्रवेश परीक्षा की व्यवस्था को लेकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं. परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट सावधानीपूर्वक भरवाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर शुद्ध पेयजल, चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

वर्तमान में प्रदेश में 75 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हैं, जिनमें 10 कन्या, 6 बालक एवं 59 संयुक्त विद्यालय शामिल हैं. इन विद्यालयों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक प्रति कक्षा 60 सीटों के अनुसार 420 छात्रों को प्रवेश देने का प्रावधान है. शिक्षण सत्र 2024-25 में इन विद्यालयों में 25,860 सीटें स्वीकृत थीं, जिनमें 25,074 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं.

प्रदेश के एकलव्य विद्यालयों के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त कर रहे हैं. वर्ष 2023-24 में 3 विद्यार्थियों ने जेईई और 5 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा क्वालिफाई किया है. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति, नई दिल्ली द्वारा प्रवर्तित हैं. ये विद्यालय शत-प्रतिशत सहायता प्राप्त हैं और इनमें अनुसूचित जनजाति के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आवासीय शिक्षा के माध्यम से शैक्षणिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए श्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.

महाशिवरात्रि पर दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु हुए हादसे का शिकार, तेज रफ्तार ट्रक की भिड़ंत से मासूम समेत 4 की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

सरगुजा-  छत्तीसगढ़ के सरगुजा में तेज रफ्तार ट्रक और बोलरो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर के दर्शन कर के लौट रहे थे. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है.


जानकारी के मुताबिक, ग्राम विशुनपुर प्लांट के पास मुख्य मार्ग NH43 पर यह घटना हुई है. महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालु किलकिला शिव मंदिर के दर्शन करने के लिए गए थे. यहां से सभी रेवापुर-सखौली लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रक और श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो के बीच भिड़ंत हो गई. हादसा इतना जोरदार था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार में 11 से ज्यादा लोग सवार थे. हादसे में मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कंटेनर में आग लगा दी. सूचना के बाद सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची है. मृतकों के शव और सभी घायलों को सीएचसी सीतापुर लाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बैज के बीजेपी मुख्यालय के निर्माण की जांच कराने वाले बयान पर डिप्टी सीएम साव का पलटवार, कहा- ईडी की जांच में न करें राजनीति

रायपुर- राजीव भवन के निर्माण पर ईडी के समन से बिफरे छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के भाजपा मुख्यालय के निर्माण की जांच करने की बात कही है. इस पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ईडी की जांच पर राजनीति कर रही है. 

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में का आरोप लगाते हुए कहा कि शराब घोटाले को लेकर ईडी की कार्रवाई चल रही है. अब तक साक्ष्य और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई हुई है. कांग्रेस राजनीतिक बयानबाजी करके जनता का ध्यान भटकने की कोशिश ना करे.

कांग्रेस नेताओं के निकाय चुनाव में हुई पार्टी की हार का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़े जाने पर अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में एक-दूसरे को निपटाने का खेल चल रहा है. कांग्रेस डूबती हुई नाव की तरह होती जा रही है. कांग्रेस नेताओं के झगड़े को जनता ने पांच साल भोगा, अब उस झगड़े का खामियाजा खुद भोगेंगे.

शादी के 20 साल बाद दिल ऊबा तो पत्नी को मुंह जुबानी तलाक देकर साली से किया निकाह, थाने पहुंचा मामला…

धमतरी-  शादी के 20 साल बाद पत्नी से मन ऊब गया तो तलाक देकर सगी साली को बेगम बनाकर पति घर पहुंच गया. समझाइश के बाद भी पति के नहीं मानने पर पहली पत्नी न्याय की गुहार लगाते हुए थाने पहुंची. पीड़ित महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ कुरुद थाने में अपराध दर्ज किया गया है. 

पीड़िता आरिफा खातून ने बताया कि उसकी अशरफ अली के साथ 20 साल पहले शादी हुई है, जिससे उनकी तीन बेटियां हैं. पति उसे बहुत प्रताड़ित करने लगे थे, इसके बाद तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर घर से चले गए थे, जिसके बाद अपनी सगी साली को निकाह करके घर ले आए. इसके बाद फिर से उन्हें समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन फिर से मुंह जबानी तलाक दे दिया.

आरिफा खातून ने बताया कि इसके बाद उनके पति को समझाइश सामाजिक बैठक में धार्मिक नेताओं और समाज के बड़े-बुजुर्गों की मौजूदगी में कुरान और हदीस का हवाला देते हुए समझाने का प्रयास किया, लेकिन यहां भी उसके पति ने किसी की भी बात को मानने से इनकार करते हुए तलाक दे देने का फैसला सुना दिया.

पीड़ित महिला ने कहा कि अब वह न्याय की गुहार लगाने थाने आई है. महिला की शिकायत पर कुरुद थाने में मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा 4 के तहत अपराध कायम किया गया है.

ऑपरेशन आघात : पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ की शराब के साथ दो अंतराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

जशपुर- छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने अंतराज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दिन में तीन करोड़ रूपये की शराब पकड़ी है. ऑपरेशन आघात के तहत दो तस्करों को 14,027 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शराब तस्करों के संगठित नेटवर्क का भी खुलासा किया है. 

शराब तस्करों के संगठित नेटवर्क का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पंजाब से अवैध शराब लोड कर ट्रकों के जरिए झारखंड और बिहार भेजा जा रहा था। पकड़े गए ट्रक चालकों ने पूछताछ में खुलासा किया कि तस्कर एक ही पैटर्न के तहत काम कर रहे थे, जिसमें ड्राइवरों को सिर्फ निर्धारित जगह तक ही ट्रक पहुंचाने का निर्देश दिया जाता था. ट्रक कहां से लोड हुआ और कहां खाली होगा, इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं दी जाती थी. 

बता दें कि दो दिन पहले मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध ट्रक क्रमांक PB 11CP2003 को लोरो घाट के पास पकड़ा. चेकिंग की तो ट्रक में पंजाब राज्य से अवैध शराब लोड कर झारखंड, बिहार राज्य की ओर ले जाया जाना सामने आया. इस ट्रक से पुट्टी सीमेंट की बोरी से छिपाकर रखी 790कार्टून, कुल 7015लीटर पंजाब राज्य के अवैध अंग्रेजी शराब मिली थी. जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई गई है. आरोपी ट्रक चालक श्रवण सिंह को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी चालक को मालूम नहीं होता था कि शराब कहां से लोड हुई और कहां अनलोड हुई. 

बड़े सिंडिकेट के शामिल होने की संभावना पर जशपुर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक से जप्त मोबाइल के डाटा के आधार की चेकिंग की. जिसके आधार पर अवैध अंग्रेजी शराब से भरी एक और ट्रक के बारे में पता चला. जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल अनूपपुर मध्य प्रदेश रवाना की गई. यहां ट्रक क्रमांक UP,14DT,7849 को जप्त किया गया. जिसमें 784 पेटी, 7012 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिली. जिसकी बाजार में कीमत लगभग ढाई करोड़ रूपए के लगभग है.  आरोपी ट्रक चालक चालक बलविंदर को हिरासत में ले लिया गया है.

अंतरराज्यीय गिरोह पर कार्रवाई जारी

जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और पुलिस जल्द ही तस्करी नेटवर्क के सरगनाओं तक पहुंचने की कोशिश करेगी. इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को नगद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में महाशिवरात्रि की धूम: महादेव के दर्शन और जलाभिषेक करने भक्तों का लगा तांता, मंदिरों में हर-हर महादेव की गूंज…

रायपुर- देशभर में आज महाशिवरात्रि की धूम है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी इस पर्व को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. प्रदेश के सभी शिवालयों में सुबह 4 बजे से ही भोलेनाथ के दर्शन करने और उनका अभिषेक करने बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया है और मंदिरों में भी सुंदर फूलों से साज-सज्जा की गई है. पूरा प्रदेश आज शिवमय हो गया है.

प्रदेश के प्रसिद्ध शिव तीर्थों में आज महाशिवरात्रि का पर्व काफी धूम धाम से मनाए जाने की तैयारी है. विशेष पूजा और जलाभिषेक किया जा रहा है. शाम को गाजे-बाजे के साथ भगवान शिव की बारात निकाली जाएगी. जगह जगह प्रसाद वितरण भी किया जाएगा.

राजिम के कुलेश्वरनाथ महादेव

राजिम स्थित कुलेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद बाबा का दर्शन करने पहुंच रहे हैं. यहां आयोजित राजिम कल्प मेले का आज भव्य समापन होगा, जिसमे सीएम साय भी शामिल होंगे. इस अवसर पर प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे हैं.

गरियाबंद के स्वयंभू भूतेश्वरनाथ

वहीं गरियाबंद स्थित विशालतम प्राकृतिक स्वयंभू शिवलिंग भगवान भूतेश्वरनाथ में भी लगी भक्तों की भीड़ लगी हुई है. भक्त श्रद्धा का फूल और हाथों में जल लेकर भगवान शिव को अर्पण कर रहे हैं. 

आपको बता दें, इस स्वयंभू शिवलिंग की ऊंचाई हर साल बढ़ रही है. वर्तमान में इसकी ऊंचाई 84 फिट और गोलाई 290 फिट है. सुबह से ही यहां दूर-दूर से भक्त पहुंच रहे हैं.

कवर्धा के भोरमदेव

कवर्धा स्थित 11 वीं शताब्दी के प्राचीन भोरमदेव मंदिर में भी भक्ति का अद्भुत दृष्य देखने को मिल रहा है. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंच कर भगवान शिव का दर्शन करने पहुंच रहे हैं. सुबह से ही मंदिर प्रांगण और गर्भगृह में हर-हर महादेव की गूंज है.