फेरी लगाकर जीविकोपार्जन करने वाला व्यक्ति सड़क हादसे में हुआ घायल, मौत
मिर्ज़ापुर। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो जाने की खबर होती परिजनों में हड़कंप मच गया है। लालगंज थाना क्षेत्र के सेमरा प्रताप सिंह निवासी ओम शंकर शुक्ला 41 वर्ष का मंगलवार को रानीबारी के पास ट्रैक्टर की टक्कर से गंभीर चोट लगने के बाद परिजन ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए जहां पर चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद मंडलीय अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद स्थिति गंभीर होते देख वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया था। इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया।
सेमरा प्रताप सिंह गांव निवासी ओम शंकर शुक्ला ने फेरी का काम यानी पान मसाला, गुटखा, कुरकुरे आदि सामान का फेरी करते थे और उसी से अपने परिवार का जीवको पार्जन चलाते थे मंगलवार को फेरी के दौरान रानीबारी गांव के सामने दो ट्रैक्टर के बीच ट्रैक्टर से धक्का लगने से ओम शंकर शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरो की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस घायल को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया जहां पर चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था देर रात मंडलीय अस्पताल से भी चिकित्सक द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया उपचार के दौरान बुधवार को सुबह 10:00 बजे उनकी मौत हो गई मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया गया कि मृतक ओम शंकर शुक्ला को दो लड़के अर्पित कुमार शुक्ला 17 वर्ष आदर्श कुमार शुक्ला 15 वर्ष वह पामीनी 12 वर्ष व पत्नी रिंकी शुक्ला है। उनकी मृत्यु के बाद उनके परिजन का बुरा हाल हो गया है वहीं उनके घर ऐसी गमगीन स्थिति में लोगों का आना-जाना बना हुआ है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर को गिरफ्तार कर थाने में रखा गया है।
Feb 26 2025, 17:47