बलबीर उर्फ बबलू नाथनगर के नए प्रधान, पूर्व विधायक समर्थित प्रत्याशी को दी पटकनी
रमेश दूबे
सन्त कबीर नगर जनपद के नाथनगर ग्राम पंचायत में हुए उपचुनाव में बलवीर उर्फ बब्लू ने पूर्व सपा विधायक के भतीजे को बड़े अंतर से हराकर ग्राम प्रधान पद पर कब्जा जमाया। कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना में पूर्व विधायक के भतीजे शत्रुघ्न 429 मतों से पराजित हुए। पुलिस की सुरक्षा के बीच नव निर्वाचित ग्राम प्रधान को उनके आवास पर पहुंचाया गया।
![]()
नाथनगर ब्लॉक मुख्यालय की ग्राम पंचायत नाथनगर की सीट पर पंचायत चुनाव के दौरान पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान के भाई खदेरन चौहान प्रधान निर्वाचित हुए थे। लंबी बीमारी के चलते कुछ माह पहले उनका निधन हो गया था। ग्राम प्रधान के निधन के बाद बुधवार को उपचुनाव कराया गया। चुनाव में पूर्व विधायक के भतीजे शत्रुघ्न चौहान सहित 5 प्रत्याशी मैदान में थे। शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित मतगणना में बलबीर उर्फ बब्लू को 1296 मत हासिल हुए।
जबकि शत्रुघ्न चौहान को 867 मत हासिल हुआ। इस तरह बब्लू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शत्रुघ्न को 429 मतों के भारी अंतर से पराजित किया। अन्य प्रत्याशियों में कुलदीप को 36, राम मोहित को 76 और विश्वनाथ को 137 मत प्राप्त हुए। 15 मत अवैध पाए गए। विदित है कि पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान की इस पैतृक ग्राम पंचायत नाथनगर की सीट पर मजबूत पकड़ मानी जाती थी। राजनैतिक हलकों में उनके भतीजे की पराजय से पूर्व विधायक के लिए बड़ा सियासी झटका माना जा रहा है। इस दौरान नायब तहसीलदार हरिराम यादव, एडीओ पंचायत मैनुद्दीन सिद्दीकी, प्रभारी निरीक्षक महुली श्याम मोहन, प्रभारी निरीक्षक धनघटा राम कृष्ण मिश्र, एडीओ आईएसबी अभय कुमार सिंह, संदीप शुक्ला, देवेंद्र विश्वकर्मा, दिलीप कुमार, जयंत कुमार, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Feb 23 2025, 20:38