पटना से चलकर आईं 2 बसें, हाइवे किनारे खड़ा किया, अचानक बन गईं आग का गोला
बिहार के मुजफ्फरपुर में दो बसों में अचानक आग लगने से सनसनी फैल गई. गनीमत रही कि आग लगने से पहले बसों से सभी सवारियां उतर चुकी थीं. दोनों बसें पटना से आईं थीं और नेशनल हाइवे-28 के सर्विस लेन में खड़ी की गईं थीं. आग की घटना से हाइवे पर वाहन थम गए. जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. फायर कर्मियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया. पुलिस आग लगने का कारण पता कर रही है.
पटना से वापस आईं थीं बसें
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात दोनों बसें एक घंटा पहले पटना से लौटी थीं. सवारियों को बैरिया बस स्टैंड में उतारने के बाद चालक ने बस को मझौलिया लाकर सर्विस लेन पर खड़ा किया था. अचानक आगे खड़ी बस में आग लग गई, इसकी चपेट में पीछे खड़ी बस भी आ गई. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं. घटना के बाद लोग इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. चापाकल से लोगो ने पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे. तब तक पूरी तरह बस जल गयी थी.
आग से जलकर खाक हुईं दोनों बसें
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. मामले में सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि मझौलिया के पास दो बस में आग लग गई है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की. आग कैसे लगी इसको पता लगाया जा रहा है. इस बीच एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया






Feb 23 2025, 18:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
106.2k