*मंडलायुक्त और डीआईजी ने लिया महाशिवरात्रि की तैयारियों का जायजा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक निर्देश*
एमएन पांडेय
देवरिया- महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना के देखते हुए प्रशासनिक तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए मंडलायुक्त गोरखपुर मंडल अनिल ढींगरा और डीआईजी आनंद सुरेश राव कुलकर्णी ने शनिवार को दुग्धेश्वरनाथ मंदिर, रुद्रपुर का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, सफाई, चिकित्सा सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने मंदिर परिसर में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा सेवाएं, सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता, हेल्प डेस्क और ट्रैफिक प्रबंधन की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर पर चूक न हो और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाए, ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से भगवान शिव के दर्शन कर सकें।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंदिर परिसर में उचित प्रकाश व्यवस्था की जाए और भव्य रूप से फूलों से सजावट की जाए, जिससे श्रद्धालुओं को भक्तिमय वातावरण मिले। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि श्रद्धालु सुविधा पूर्वक शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सकें, जिसके लिए दूध और जल पाइप के माध्यम से चढ़ाया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद रहेगा।निरीक्षण के दौरान मंदिर में पूजा-अर्चना भी की गई और सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया। इस दौरान अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Feb 22 2025, 20:00