धमतरी में भाजपा प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा जीते, 34 हजार से ज्यादा वोटों से हुए विजयी
रायपुर- धमतरी नगर निगम में भाजपा से महापौर प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा ने जीत दर्ज कर ली है. रोहरा 34085 वोटों से जीते हैं.
किस प्रत्याशी को मिले कितने वोट-
- आशीष रात्रे-4580
- रामू रोहरा-38665
- महेश कुमार रावटे -877
- महेश साहू-583
- आवेश हाशमी-3630
- फिरोज खान- 304
- गगन कुंभकार-797
- तिलक राज सोनकर-423
- नोटा-1789
2003 से हैं सक्रिय
51 वर्षीय जगदीश रामू रोहरा धमतरी शहर के विवेकानंद नगर के निवासी हैं. बीकॉम स्नातक जगदीश रामू रोहरा के राजनीतिक सफर की बात करें तो 2003 से भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. 2010 से 2015 तक पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष रहे. 2015 से 2019 तक भाजपा जिला अध्यक्ष रहे. वहीं 2019 से 2024 तक प्रदेश मंत्री रहे. 2024 से वे भाजपा के प्रदेश महामंत्री हैं. इस तरह से जगदीश रोहरा को अपना प्रत्याशी घोषित कर भाजपा ने उनके 22 साल के समर्पण को याद किया है.
धमतरी में मतदान से पहले ही कांग्रेस को झटका लग चुका था. यहां पर महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन निरस्त हो गया था. भाजपा ने गोलछा को निगम का ठेकेदार बताकर आपत्ति जताई थी. इस मामले में सुनवाई के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया था.
इस पर कांग्रेस ने रायपुर में प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार पर हमला बोला था. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए भाजपा कई तरह के हथकंडे अपना रही है. बैज ने कहा था कि कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ पार्टी पूरी मजबूती से खड़ी है. इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे. न्यायालय पर पूरा भरोसा है, फैसला हमारे पक्ष में आएगा.
Feb 15 2025, 14:01