दिल्ली में नॉन ऑफिशियल स्टाफ पर गिर सकती है गाज, मुख्य सचिव ने जारी किया नोटिस
![]()
दिल्ली के मुख्य सचिव ने दिल्ली सरकार के मातहत (अधीनस्थ) आने वाले सभी विभागों को इस बाबत एक नोटिस जारी किया है कि उनके यहां जितने भी नॉन ऑफिशियल स्टाफ है उनकी लिस्ट बनाई जाए और उसे लिस्ट को जल्द से जल्द सौंपी जाए. दरअसल, केजरीवाल सरकार में अलग-अलग विभागों में कई तरह के नॉन ऑफिशियल स्टाफ की नियुक्ति हुई थी यह नोटिस उसी को लेकर है.
संभव है नई सरकार के बनते के साथ ही दिल्ली सरकार में कार्यरत इन लोगों पर गाज गिरे और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन्हें नौकरी से हटाया भी जा सकता है. हाल ही में दिल्ली की सीएम आतिशी के ऑफिस में काम करने वाला शख्स 5 लाख कैश के साथ पकड़ा गया था. जिस शख्स को पकड़ा गया था, उसका नाम गौरव है. 5 लाख रुपये के साथ उसे गिरीखंड नगर में पकड़ा गया था.
केजरीवाल सरकार में बड़े पैमाने पर नॉन ऑफिशियल स्टाफ की नियुक्ति हुई थी. अब सरकार बदल गई है, केजरीवाल की सरकार से उसी की लिस्ट मांगी गई है. दिल्ली में बीजेपी को करीब 27 साल बाद प्रचंड जीत हासिल हुई है. भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है.वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हार का सामना करना पड़ा है.
आप के खाते में केवल 22 सीटें गई हैं. अब दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा. इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, 20 फरवरी से पहले दिल्ली के सीएम का शपथ ग्रहण समारोह की संभावना है.
केजरीवाल का ‘शीशमहल’ बनेगा सरकारी गेस्ट हाउस
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ‘शीशमहल’ अब सरकारी गेस्ट हाउस में तब्दील हो सकता है. दिल्ली सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले को सरकारी गेस्ट हाउस बनाने का प्रस्ताव रखा है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद यह गेस्ट हाउस बन जाएगा. यह बंगला 6, फ्लैग स्टाफ रोड पर स्थित है और 9 साल तक केजरीवाल का निवास था. इस गेस्ट हाउस में सरकारी कार्यक्रम और आने वाले अधिकारियों के लिए ठहरने की सुविधा होगी. बीजेपी ने केजरीवाल के बंगले के नवीनीकरण पर विवाद उठाया था.
प्रचंड जीत के बाद BJP ने किया SIT गठन का ऐलान
दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बीजेपी ने SIT गठन का ऐलान किया है. बीजेपी ने नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) बनाने की घोषणा की है. दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहनशीलता रखती है और घोटालों में शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.
Feb 15 2025, 11:19