/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz मतदान के बीच रायगढ़, दुर्ग और कोरबा में हंगामा, कहीं पैसे बांटने का आरोप, तो कहीं मतदाता पर्ची में गड़बड़ी की शिकायत Raipur
मतदान के बीच रायगढ़, दुर्ग और कोरबा में हंगामा, कहीं पैसे बांटने का आरोप, तो कहीं मतदाता पर्ची में गड़बड़ी की शिकायत

रायपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इसी बीच रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 19 में पैसे बांटने के आरोप पर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया. वहीं कोरबा में मतदाता सूची को लेकर बीजेपी प्रत्याशी और नोडल अधिकारी के बीच तीखी नोक झोंक हुई.

रायगढ़ में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

रायगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 19 के मतदान केंद्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया की वह लोगों को पैसे बांट रहे हैं. जिसके बाद तनाव की स्थिति निर्मित हो गई. किसी तरह पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. कांग्रेस का यह भी आरोप है कि बीजेपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पोलिंग बूथ के भीतर घुस आए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ से बाहर खदेड़ दिया.

कोरबा में नोडल अधिकारी से भिड़ा बीजेपी प्रत्याशी 

कोरबा निगम में भी उस वक्त का माहौल गरमा गया जब भाजपा प्रत्याशी की नोडल अधिकारी के साथ मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी को लेकर बहस हो गई. वार्ड नंबर 20 और वार्ड नंबर 19 में कई मतदाताओं के नाम दोनों जगह है. अलग-अलग वार्डों में पुराने सूची के हिसाब से वोट डाले जाने के चलते विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. 

दुर्ग में बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़े 

दुर्ग नगर निगम के वार्ड 53 में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ के द्वारा लगाए गए पंडाल को भाजपा नेताओं ने ही हटवा दिया. जिसके बाद वहां विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. बता दें कि मतदाता पर्ची वितरण करने के लिए लगाए गए पंडाल को हटाने को लेकर वार्ड के ही भाजपा नेताओं के बीच आपस में विवाद हुआ था.

नगरीय निकाय चुनाव का शेड्यूल

नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू हुई थी. नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज यानी 11 फरवरी को वोटिंग हो रही है. जिसके परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे. इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जा रहे हैं.

इन नगर निगम में चुनाव

इस बार छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव होंगे. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव जारी है. जिला पंचायत के 433 सदस्य और जनपद पंचायत के 2973 पदों के लिए भी चुनाव जारी है. ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 11672 और वार्ड पंच पद के लिए 1 लाख 60 हजार 180 पदों पर वोटिंग हो रही है.

 

भाजपा-कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी ने मंदिरों में टेका मत्था, फिर डाला वोट

रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे और कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने भी मतदान किया. मतदान से पहले मीनल ने महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. वहीं दीप्ति ने हनुमान मंदिर में मत्था टेका. मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने कहा, इस हनुमान मंदिर से घर का नाता है. हमारे परिवार की आस्था है. आज बेहद महत्वपूर्ण दिन है. भगवान की शरण में आई हूं.किन मुद्दों पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगी? इस सवाल पर दीप्ति दुबे ने कहा, रायपुर शहर में पिछले एक साल से अपराध बढ़ गया है. रायपुर चाकूपुर बन गया है. महिलाएं सुरक्षित नहीं है. यातायात व्यवस्थित नहीं है. पूरे शहर में सरकार के संरक्षण में अवैध प्लॉटिंग का खेल चल रहा है. रायपुर को एक आदर्श और विकसित शहर बनाना है. इन सब मुद्दों को लेकर आज मताधिकार का उपयोग किया हूं. दीप्ति दुबे ने मतदाताओं से की मतदान करने की अपील
उन्होंने कहा, पूरे जनसंपर्क के दौरान आम जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला है. सभी ने कांग्रेस को जिताने का ठाना है इसलिए पूरा विश्वास है कि इस चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदान जरूर करें. आपका एक-एक वोट शहर के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिलेगा : प्रमोद दुबे
कांग्रेस महापौर प्रत्याशी के पति पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि आम जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिलेगा. मेरे कार्यकाल का दिन सभी ने देखा है इसीलिए एक बार फिर जनता ने मन बना लिया है. दीप्ति प्रमोद दुबे को एक नंबर पर बटन दबाकर जिताएंगे.
अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा : मीनल चौबे
मतदान को लेकर मीनल चौबे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनता में आज मतदान को लेकर भारी उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा. आज शहर की जनता कमल खिलाने के लिए तैयार बैठी है. ये अभूतपूर्व उत्साह उसी का कारण है. उन्होंने कहा, देश में प्रजातंत्र है. मतदान का लोगों में उत्साह है. यदि ईवीएम खराबी वाली बात आती है तो मैं अंदर जाकर देखकर जरूर इस पर ध्यान दूंगी.
रायपुर में 12 बजे तक महज 18 फीसदी हुआ मतदान, धमतरी-लोरमी के मतदाता दिखा रहे आइना…

रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव में राजधानी रायपुर के मतदाताओं की सुस्ती दोपहर 12 बजे तक दूर नहीं हुई है, मतदाता धीरे-धीरे मतदान केंद्र में पहुंच रहे हैं. वहीं धमतरी और लोरमी जैसे निकायों के मतदाता बड़ी संख्या में मतदान कर राजधानी के मतदाताओं को आइना दिखा रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर 12 बजे तक रायपुर नगर निगम में 18.40 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं धमतरी नगर पालिका निगम में 27.96 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. राजधानी से 135 किमी दूर स्थित लोरमी नगर पालिका क्षेत्र में 33 प्रतिशत मतदान हुआ है.

धमतरी जिले में नगर पालिका क्षेत्र से परे नगर पंचायतों के मतदाता कहीं ज्यादा उत्साह से लबरेज है. आमदी नगर पंचायत में 63.71, भखारा नगर पंचायत में 50.99, मगरलोड नगर पंचायत में 46.69, नगरी नगर पंचायत में 43.93 और कुरूद नगर पंचायत में 43.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

सुकमा नगर पालिका में 15.49 प्रतिशत तो वहीं दोरनापाल नगर पंचायत में 28.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में सरिया नगर पंचायत में 47.98, बरमकेला नगर पंचायत में 35.62, सरसींवा नगर पंचायत में 31.70, भटगांव नगर पंचायत में 48.32, पवनी नगर पंचायत में 50.97, बिलाईगढ़ नगर पंचायत में 46.64 प्रतिशत मतदान हुआ है.

गरियाबंद जिले में दोपहर 12 बजे तक 41.76 प्रतिशत मतदान के साथ मतदाता लोकतंत्र के प्रति अपना भरोसा जता रहे हैं. गरियाबंद नगर पालिका में 38.69, राजिम नगर पंचायत में 39.90, फिंगेश्वर नगर पंचायत में 37.73, छुरा नगर पंचायत में 44.96, कोपरा नगर पंचायत में 44.86 और देवभोग नगर पंचायत में 34.04 प्रतिशत मतदान हुआ है.

राजनांदगांव जिले में 12 बजे की स्थिति में कुल 32.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. राजनांदगांव नगर निगम में 30.36, डोंगरगढ़ नगर पंचायत में 32.12, डोंगरगांव नगर पंचायत 41.63, छुरिया नगर पंचायत में 62.27 और लाल बहादुर नगर नगर पंचायत में 67.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

महासमुंद जिले में कुल औसत मतदान 30.72 प्रतिशत हुआ है. महासमुंद नगर पालिका परिषद में 26.09, बागबाहरा नगर पालिका परिषद में 31.57, सरायपाली नगर पालिका परिषद में 30.77 और तुमगांव नगर पंचायत में 48.56, पिथौरा नगर पंचायत में 40.98 प्रतिशत और बसना नगर पंचायत में 33.10 प्रतिशत मतदान हुआ है.

कांकेर जिले में नगरीय निकाय चुनाव में दोपहर 12 बजे तक 44.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. कांकेर नगरपालिका परिषद में 37.0, चारामा नगर पंचायत में 51.8, भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में 49, अंतागढ़ नगर पंचायत में 54.9 और पखांजूर नगर पंचायत में 45.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

राज्य में कुल 35 प्रतिशत मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक नगरीय निकाय चुनाव में 35 प्रतिशत मतदान हुआ है. पहली पाली के मतदान में महिलाओं की अपेक्षा पुरुष मतदान करने में आगे हैं. जहां 35.1 प्रतिशत पुरुषों ने तो वहीं 32.48 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है. किसी भी नगरीय निकाय चुनाव से हिंसा या मारपीट की खबर नहीं आई है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मतदाताओं से की अपील, ‘विकास के लिए करें मतदान’

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र का त्योहार है. सभी भाई-बहन विकास के लिए मतदान करें.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नगरीय निकाय चुनाव के रुझानों को लेकर कहा कि पूरे प्रदेश में अच्छी स्थिति है. नगरीय निकाय क्षेत्रों का भ्रमण किया है. सरकार ने गारंटी को पूरा किया, जनता गारंटी पर भरोसा जताएगी।

महाकुंभ में स्नान को लेकर विष्णु देव साय ने कहा कि 13 तारीख को मंत्री, विधायक के साथ कुछ कांग्रेस के विधायकों ने भी जाने की सहमति दी है. सब मिलकर महाकुंभ जा रहे हैं. ऐसा अवसर बार-बार नहीं आता है. 144 साल बाद ऐसा शुभ अवसर आया है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर किया नमन

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय का जीवन राष्ट्रसेवा, अंत्योदय और त्याग की अद्वितीय मिसाल है। मुख्यमंत्री श्री साय ने उनके विचारों को स्मरण करते हुए कहा कि अंत्योदय का संकल्प हमें समाज के हर वर्ग, विशेषकर वंचितों और जरूरतमंदों के उत्थान के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित, सेवा और समाज कल्याण को समर्पित रहा। पंडित दीनदयाल जी की विचारधारा हमें छत्तीसगढ़ को एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 - मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

रायपुर-  मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने रायपुर नगर निगम के महापौर एवं वार्ड पार्षद निर्वाचन के लिए देवेंद्र नगर रायपुर स्थित मतदान केंद्र में सपरिवार मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने प्रदेशवासियों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

महापौर प्रत्याशी और जनप्रतिनिधियों ने किया मतदान, मतदाताओं से भी की वोट डालने की अपील

रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह से ही पोलिंग बूथों में पहुंचकर महापौर प्रत्याशियों और जनप्रतिनिधियों ने मतदान कर लोगों से भी मतदान करने की अपील की. बस्तर में भाजपा महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डेय ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. कांग्रेस प्रत्याशी मलकीत सिंह गैंदू ने भी परिवार के साथ मतदान किया.

अंबिकापुर में भाजपा महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत ने वोट डाला. कांग्रेस महापौर प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की ने भी वार्ड नंबर 8 फंडू दिहारी सेंट्रल वार्ड के मतदान केंद्र 22 में मतदान किया.

बिलासपुर में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. वहीं बीजेपी की महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी ने भी हेमू नगर स्थित मतदान केंद्र में परिवार समेत मतदान किया. बिलासपुर में विधायक अटल श्रीवास्तव, विधायक सुशांत शुक्ला ने भी मतदान किया.

रायपुर में भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाठा पोलिंग बूथ में मतदान किया. मतदान से पहले उन्होंने महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा.

कोरबा में वोटिंग से पहले बीजेपी की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने मां सर्वमंगला मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. उन्होंने हनुमान चालीसा पढ़कर मां सर्वमंगला का आशीर्वाद लिया. इसके बाद परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर संजू देवी राजपूत ने मतदान किया. कांग्रेस महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी ने भी शारदा विहार स्थित वीनस हाई सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया.

राजनांदगांव में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी ने अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र दिग्विजय काॅलेज पहुंचकर मतदान किया. इससे पहले दोनों ने गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.

दुर्ग में भाजपा महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार ने मतदान किया. उन्होंने कहा, विकास के मुद्दे को लेकर मतदान किया है. ट्रिपल इंजन की सरकार बन रही. इंदौर की तर्ज पर स्वच्छता में दुर्ग नंबर वन बनेगा. दुर्ग शहर साफ सफाई और सुव्यवस्थित होगा.

बस्तर से सरगुजा और रायपुर से रायगढ़ तक EVM में खराबी, मतदान प्रभावित, मतदाता परेशान

रायपुर- छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकायों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग पहुंचना शुरू हो चुकें हैं. मतदान के बीच कई जिलों में ईवीएम मशीनों के खराब होने की शिकायतें सामने आ रही है. 

जगदलपुर, बिलासपुर, सूरजपुर, वाड्रफनगर, रायगढ़ और रायपुर के कई केंद्रों में ईवीएम मशीन हैंग और खराब होने की शिकायत सामने आई है. साथ ही बटन दबाने में लोगों को दिक्क्तें होने की शिकायत है. कांकेर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 18 बरदेभाटा वार्ड में भी ईवीएम मशीन खराब हो गई. आधा घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ईवीएम मशीन में आई खराबी ठीक नहीं हो पाने के चलते मतदान रुक गया है.  

नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक 7 में मतदान शुरू होने के बाद ईवीएम मशीन खराब हो गई. तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान रुका हुआ है. बूथ पर मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है. रिटर्निंग ऑफिसर को EVM खराब होने की सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर अधिकारी और टेक्नीशियन पहुंचे. ईवीएम मशीन को ठीक करने का प्रयास जारी है. 

जगदलपुर के तीन वार्डों में ईवीएम खराब होने से मतदाताओं में नाराजगी है. वहीं विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 50 के पोलिंग बूथ में वोटिंग मशीन हैंग हो गई है. इसके चलते आधे घंटे से लोग मतदान करने का इंतजार कर रहे.

वहीं रायपुर के विद्या चरण शुक्ल वार्ड और राजेंद्र नगर के द्रोणाचार्य स्कूल मतदान केंद्र में पिछले आधे घंटे से ईवीएम ख़राब है. जिससे मतदाना परेशान हो रहे हैं. इसके अलावा हीरापुर क्षेत्र के मतदान केंद्र में भी ईवीएम मशीन ख़राब होने की सूचना मिल रही है.

धमतरी नगर निगम के रामपुर वार्ड, ब्राह्मण पारा वार्ड, आमापारा वार्ड में भी ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना है.

राजनंदगांव नगर निगम के वार्ड नंबर 25 के म्युनिसिपल स्कूल मतदान केंद्र के रूम नंबर 5 का मशीन एक घंटा से खराब है. जिससे मतदाताओं में नाराजगी दिखाई दे रही है. दोबारा से मतदान शुरु नहीं हो पाने के कारण कई मतदाता बूथ से बगैर वोट डाले ही लौट रहे हैं. 

सभी निकायों में जीत के दावे के साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़, तो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सिंह देव ने जगदलपुर में किया मतदान…

रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव में आज प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो रही है. आम लोगों के साथ-साथ नेता-मंत्री भी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस कड़ी में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने जगदलपुर में अपने मताधिकारी का प्रयोग किया. 

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सपत्नीक अपने गृह नगर रायगढ़ में मतदान किया. मतदान से पहले मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जनता सुशासन के साथ है. विकास की राजनीति करने वाली पार्टी को वोट देगी. रायगढ़ निगम तो जीतेंगे ही, सभी निकायों में कमल खिलने जा रहा है. जनता एक साल का विकास देख चुकी है. निकायों में बदलावों की बयार है.

वहीं जगदलपुर में मतदान के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पत्रकारों से चर्चा में सभी निगमों में जीतने का दंभ भरते हुए कहा कि भाजपा सरकार की योजनाओं का असर चुनाव में दिख रहा है. जनता विकास चाहती है, और भाजपा की सरकार विकास कर रही है. भाजपा पर जनता का भरोसा और बढ़ा है. कमल पर जनता मुहर लगा रही है. निगम के साथ पालिकाओं और पंचायतों में भी कमल खिलने जा रहा है.

रायपुर, जांजगीर, कोरबा और रायगढ़ कलेक्टर ने किया मतदान, लोगों से की वोट करने की अपील

रायपुर- छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकायों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों में पहुंचनी शुरू हो चुकी है. 

रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव कुमार सिंह आज सुबह अपने पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. 

कोरबा कलेक्टर आकाश छिकारा ने अपने धर्मपत्नी के साथ आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सभी मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के पर्व में शामिल होकर अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा है कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए हर मतदाता का वोट अमूल्य है. मतदान का अवसर एक निश्चित अवधि में मिलता है, इसलिए इस महत्वपूर्ण अवसर को गवाए बिना अपने मताधिकार का उपयोग करें.

एसपी विवेक शुक्ला ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जनता से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है. 

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने आज सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की की अपील, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की बात कही.