/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर किया नमन Raipur
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर किया नमन

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय का जीवन राष्ट्रसेवा, अंत्योदय और त्याग की अद्वितीय मिसाल है। मुख्यमंत्री श्री साय ने उनके विचारों को स्मरण करते हुए कहा कि अंत्योदय का संकल्प हमें समाज के हर वर्ग, विशेषकर वंचितों और जरूरतमंदों के उत्थान के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित, सेवा और समाज कल्याण को समर्पित रहा। पंडित दीनदयाल जी की विचारधारा हमें छत्तीसगढ़ को एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 - मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

रायपुर-  मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने रायपुर नगर निगम के महापौर एवं वार्ड पार्षद निर्वाचन के लिए देवेंद्र नगर रायपुर स्थित मतदान केंद्र में सपरिवार मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने प्रदेशवासियों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

महापौर प्रत्याशी और जनप्रतिनिधियों ने किया मतदान, मतदाताओं से भी की वोट डालने की अपील

रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह से ही पोलिंग बूथों में पहुंचकर महापौर प्रत्याशियों और जनप्रतिनिधियों ने मतदान कर लोगों से भी मतदान करने की अपील की. बस्तर में भाजपा महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डेय ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. कांग्रेस प्रत्याशी मलकीत सिंह गैंदू ने भी परिवार के साथ मतदान किया.

अंबिकापुर में भाजपा महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत ने वोट डाला. कांग्रेस महापौर प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की ने भी वार्ड नंबर 8 फंडू दिहारी सेंट्रल वार्ड के मतदान केंद्र 22 में मतदान किया.

बिलासपुर में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. वहीं बीजेपी की महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी ने भी हेमू नगर स्थित मतदान केंद्र में परिवार समेत मतदान किया. बिलासपुर में विधायक अटल श्रीवास्तव, विधायक सुशांत शुक्ला ने भी मतदान किया.

रायपुर में भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाठा पोलिंग बूथ में मतदान किया. मतदान से पहले उन्होंने महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा.

कोरबा में वोटिंग से पहले बीजेपी की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने मां सर्वमंगला मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. उन्होंने हनुमान चालीसा पढ़कर मां सर्वमंगला का आशीर्वाद लिया. इसके बाद परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर संजू देवी राजपूत ने मतदान किया. कांग्रेस महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी ने भी शारदा विहार स्थित वीनस हाई सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया.

राजनांदगांव में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी ने अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र दिग्विजय काॅलेज पहुंचकर मतदान किया. इससे पहले दोनों ने गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.

दुर्ग में भाजपा महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार ने मतदान किया. उन्होंने कहा, विकास के मुद्दे को लेकर मतदान किया है. ट्रिपल इंजन की सरकार बन रही. इंदौर की तर्ज पर स्वच्छता में दुर्ग नंबर वन बनेगा. दुर्ग शहर साफ सफाई और सुव्यवस्थित होगा.

बस्तर से सरगुजा और रायपुर से रायगढ़ तक EVM में खराबी, मतदान प्रभावित, मतदाता परेशान

रायपुर- छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकायों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग पहुंचना शुरू हो चुकें हैं. मतदान के बीच कई जिलों में ईवीएम मशीनों के खराब होने की शिकायतें सामने आ रही है. 

जगदलपुर, बिलासपुर, सूरजपुर, वाड्रफनगर, रायगढ़ और रायपुर के कई केंद्रों में ईवीएम मशीन हैंग और खराब होने की शिकायत सामने आई है. साथ ही बटन दबाने में लोगों को दिक्क्तें होने की शिकायत है. कांकेर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 18 बरदेभाटा वार्ड में भी ईवीएम मशीन खराब हो गई. आधा घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ईवीएम मशीन में आई खराबी ठीक नहीं हो पाने के चलते मतदान रुक गया है.  

नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक 7 में मतदान शुरू होने के बाद ईवीएम मशीन खराब हो गई. तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान रुका हुआ है. बूथ पर मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है. रिटर्निंग ऑफिसर को EVM खराब होने की सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर अधिकारी और टेक्नीशियन पहुंचे. ईवीएम मशीन को ठीक करने का प्रयास जारी है. 

जगदलपुर के तीन वार्डों में ईवीएम खराब होने से मतदाताओं में नाराजगी है. वहीं विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 50 के पोलिंग बूथ में वोटिंग मशीन हैंग हो गई है. इसके चलते आधे घंटे से लोग मतदान करने का इंतजार कर रहे.

वहीं रायपुर के विद्या चरण शुक्ल वार्ड और राजेंद्र नगर के द्रोणाचार्य स्कूल मतदान केंद्र में पिछले आधे घंटे से ईवीएम ख़राब है. जिससे मतदाना परेशान हो रहे हैं. इसके अलावा हीरापुर क्षेत्र के मतदान केंद्र में भी ईवीएम मशीन ख़राब होने की सूचना मिल रही है.

धमतरी नगर निगम के रामपुर वार्ड, ब्राह्मण पारा वार्ड, आमापारा वार्ड में भी ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना है.

राजनंदगांव नगर निगम के वार्ड नंबर 25 के म्युनिसिपल स्कूल मतदान केंद्र के रूम नंबर 5 का मशीन एक घंटा से खराब है. जिससे मतदाताओं में नाराजगी दिखाई दे रही है. दोबारा से मतदान शुरु नहीं हो पाने के कारण कई मतदाता बूथ से बगैर वोट डाले ही लौट रहे हैं. 

सभी निकायों में जीत के दावे के साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़, तो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सिंह देव ने जगदलपुर में किया मतदान…

रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव में आज प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो रही है. आम लोगों के साथ-साथ नेता-मंत्री भी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस कड़ी में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने जगदलपुर में अपने मताधिकारी का प्रयोग किया. 

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सपत्नीक अपने गृह नगर रायगढ़ में मतदान किया. मतदान से पहले मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जनता सुशासन के साथ है. विकास की राजनीति करने वाली पार्टी को वोट देगी. रायगढ़ निगम तो जीतेंगे ही, सभी निकायों में कमल खिलने जा रहा है. जनता एक साल का विकास देख चुकी है. निकायों में बदलावों की बयार है.

वहीं जगदलपुर में मतदान के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पत्रकारों से चर्चा में सभी निगमों में जीतने का दंभ भरते हुए कहा कि भाजपा सरकार की योजनाओं का असर चुनाव में दिख रहा है. जनता विकास चाहती है, और भाजपा की सरकार विकास कर रही है. भाजपा पर जनता का भरोसा और बढ़ा है. कमल पर जनता मुहर लगा रही है. निगम के साथ पालिकाओं और पंचायतों में भी कमल खिलने जा रहा है.

रायपुर, जांजगीर, कोरबा और रायगढ़ कलेक्टर ने किया मतदान, लोगों से की वोट करने की अपील

रायपुर- छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकायों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों में पहुंचनी शुरू हो चुकी है. 

रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव कुमार सिंह आज सुबह अपने पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. 

कोरबा कलेक्टर आकाश छिकारा ने अपने धर्मपत्नी के साथ आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सभी मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के पर्व में शामिल होकर अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा है कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए हर मतदाता का वोट अमूल्य है. मतदान का अवसर एक निश्चित अवधि में मिलता है, इसलिए इस महत्वपूर्ण अवसर को गवाए बिना अपने मताधिकार का उपयोग करें.

एसपी विवेक शुक्ला ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जनता से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है. 

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने आज सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की की अपील, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की बात कही.  

उप मुख्यमंत्री अरुण साव की सादगी, आम लोगों के साथ कतार में खड़े होकर किया सपरिवार मतदान…

बिलासपुर-  नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कुछ तस्वीरें ऐसी भी आ रही है, जो नेताओं की कार्यशैली और सोच को जाहिर करती है. ऐसा ही नजारा बिलासपुर में देखने को मिला, जहां उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सपरिवार आम लोगों के बीच कतार में खड़े होकर मतदान किया. 

उप मुख्यमंत्री अरुण साव सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ सेंट फ्रांसिस हायर सेकेंडरी स्कूल मतदान केंद्र पहुंचे. बाकायदा आम लोगों के साथ कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया, और बिना किसी ताम-झाम के अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

रायपुर-  राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने आज सपरिवार रायपुर नगर निगम के महापौर एवं वार्ड पार्षद निर्वाचन के लिए प्राथमिक शाला पुरैना मतदान केंद्र में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने प्रदेशवासियों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की।

 

विष्णु देव साय सरकार के नेतृत्व में नक्सल उन्मूलन की नई इबारत: 985 ने किया आत्मसमर्पण, 1177 हुए गिरफ्तार

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने नक्सल उन्मूलन के प्रयासों में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। सरकार द्वारा लागू की गई प्रभावी नीतियों और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण ने राज्य में स्थायी शांति और सुरक्षा का माहौल बनाया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में बीते 13 महीनों में 305 नक्सली मारे जा चुके हैं, 1177 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 985 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। यह आंकड़े न केवल सरकार की प्रतिबद्धता और कुशल रणनीति को दर्शाते हैं, बल्कि यह भी प्रमाणित करते हैं कि छत्तीसगढ़ नक्सल हिंसा से मुक्त होकर शांति और विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि नक्सल समस्या केवल सुरक्षा बलों की कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक और विकासात्मक चुनौती भी है। उनकी सरकार ने इस समस्या को एक समग्र दृष्टिकोण से हल करने का प्रयास किया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए पुनर्वास योजनाएं तैयार की गई हैं, जिनमें उन्हें रोजगार, आर्थिक सहायता और समाज की मुख्यधारा में वापस लौटने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। यह पुनर्वास नीतियां न केवल उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रही हैं, बल्कि समाज में भी शांति और विश्वास का माहौल बना रही हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि 1177 नक्सलियों की गिरफ्तारी राज्य सरकार की मजबूत सुरक्षा नीति का परिणाम है। राज्य सरकार ने सुरक्षा बलों को अत्याधुनिक उपकरण, उन्नत प्रशिक्षण और बेहतर समन्वय से लैस किया है। यह सुनिश्चित किया गया है कि नक्सल संगठनों की गतिविधियों को जड़ से खत्म किया जा सके। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है, जिससे राज्य में न्याय और कानून व्यवस्था मजबूत हो सके।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता न केवल नक्सलियों को हथियार डालने के लिए प्रेरित करना है, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि वे समाज में पुनः जुड़कर सम्मानजनक जीवन जी सकें। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई हैं, जिनके तहत उन्हें रोजगार और व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया है। इन क्षेत्रों में विकास कार्यों ने न केवल स्थानीय जनजातीय समुदायों का विश्वास बढ़ाया है, बल्कि युवाओं को हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए भी प्रेरित किया है। इन विकास कार्यों का असर यह हुआ है कि अब नक्सल प्रभावित क्षेत्र धीरे-धीरे शांति और समृद्धि की ओर बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार ने नक्सल समस्या को सुलझाने में अधिक प्रभावी और दूरगामी दृष्टिकोण अपनाया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि उनकी सरकार छत्तीसगढ़ को न केवल नक्सल मुक्त बनाना चाहती है, बल्कि इसे शांति और विकास का प्रतीक राज्य भी बनाना चाहती है। नक्सल उन्मूलन के लिए सरकार की दीर्घकालिक योजनाओं में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करना, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करना और युवाओं के लिए कौशल विकास के अवसर बढ़ाना शामिल है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार ने नक्सल समस्या के समाधान के लिए एक समग्र और प्रभावी दृष्टिकोण अपनाया है। 985 आत्मसमर्पण और 1177 गिरफ्तारियों के आंकड़े यह साबित करते हैं कि राज्य न केवल शांति की ओर बढ़ रहा है, बल्कि विकास के नए आयाम भी स्थापित कर रहा है। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ को नक्सल हिंसा से मुक्त कर स्थायी शांति और समृद्धि की ओर ले जाने का सशक्त प्रमाण है।

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं बढ़-चढ़कर ले रहीं हिस्सा

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत हो चुकी है. मतदान केंद्रों में सुबह से ही वोटरों की भीड़ है. इस बार के चुनाव में युवा, बुजुर्ग व महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में वोटिंग शुरू हो गई है. इनमें रायपुर, अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव और रायगढ़ नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान शुरू हो चुका है. मतदान केंद्रों में सुबह से ही वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है. सभी जगह का परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.