1999 में बनी, 25 साल में ही टूट गई कुशीनगर की मदनी मस्जिद; जानें क्यों
![]()
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बनी मदनी मस्जिद पर आखिरकार रविवार को प्रशासन ने बुलडोजर चला ही दिया. 1999 में बनी इस मस्जिद में अवैध निर्माण का विवाद लंबे समय से चल रहा था. इस संबंध में कुशीनगर जिला प्रशासन को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आखिर में जब मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला आया तो 54 दिन पहले प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की. हालांकि उस समय मस्जिद पक्ष के लोगों ने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया था. अब स्टे की अवधि पूरी होने के बाद रविवार की सुबह प्रशासन ने कार्रवाई की है.
मामला कुशीनगर में हाटा नगर पालिका क्षेत्र का है. साल 1999 में कुछ लोगों ने दो मंजिल के भवन का नक्सा पास कराया और नियमों को ताक पर रखकर बेसमेंट के अलावा चार मंजिल के भवन का निर्माण करा लिया. उसी समय हिन्दूवादी नेता राम बच्चन सिंह ने जिला प्रशासन में इस अवैध निर्माण की शिकायत दी थी. हालांकि राजनीतिक दबाव की वजह से प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. साल 2017 में जब उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो रामबचन सिंह ने एक बार फिर से इसकी पैरवी शुरू की.
सीएम योगी के निर्देश पर हुआ एक्शन
उन्होंने कई बार तहसीलदार से लेकर डीएम तक से मिलकर शिकायत की. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई. आखिर में राम बच्चन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिकायत दी. इसके बाद सीएम योगी ने डीएम को मामले की जांच कराने के आदेश थे. इसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने 18 दिसंबर को मामले की जांच पड़ताल की और 23 दिसंबर को जांच पूरी होने के बाद मदनी मस्जिद के पक्षकारों को लगातार तीन बार नोटिस जारी किया. हालांकि मस्जिद पक्ष से एक बार भी इस नोटिस का जवाब नहीं दिया गया. ना ही इस मस्जिद के संबंध में कोई दस्तावेज भी पेश किया गया.
8 फरवरी तक लगी थी रोक
ऐसे में कुशनगर नगर पालिका ने मस्जिद की बिल्डिंग को अवैध मानते हुए इसे गिराने की कोशिश की. हालांकि उस समय मस्जिद पक्ष के लोग हाईकोर्ट चले गए और 8 फरवरी तक मस्जिद के खिलाफ किसी भी कार्रवाई पर रोक लग गई. रविवार को स्टे अवधि पूरी होने पर 7 बुलडोजर और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची नगर पालिका की टीम ने अवैध रूप से बने हिस्से को गिरा दिया है. इस कार्रवाई के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर तो पुलिस बल तैनात था ही, पूरे जिले में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया था.
Feb 09 2025, 20:49