/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz दीवानी न्यायालय के स्थापना में हो रहें विलम्ब को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश Prayagraj
दीवानी न्यायालय के स्थापना में हो रहें विलम्ब को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश


 विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव/तहसील कोरांव जनपद प्रयागराज से 80 किमी की दूरी पर स्थित है, जहां से मध्यप्रदेश की सीमा संलग्न है। तहसील कोरांव का आखिरी गांव हंडिया मानपुर है, जहां से मध्यप्रदेश की सीमा प्रारम्भ होती है। वहीं दूसरी ओर राजपूर जो मिर्जापुर से सटा हुआ है। इस प्रकार देखा जाय तो प्रयागराज में मुकदमा देखने के लिए 120 से 140 किलोमीटर का सफर वाद कारियों को पूरा करना पड़ता है।जिसको देखते हुए माननीय हाईकोर्ट ने वादकारियों को सुगम व सरल न्याय प्रदान करने के लिए जनपद प्रयागराज में हंडिया व कोरांव में दिवानी न्यायालय स्थापित करने का निर्णय लिया।

जिसका परिणाम रहा कि हंडिया में न्यायालय सुचारु रूप से न्यायिक कार्य प्रारम्भ हो गया।वहीं पांच वर्ष बीत जाने के वावजूद भी कोरांव में दिवानी न्यायालय की स्थापना नहीं हो सकीं जबकि कोरांव में दिवानी न्यायालय हेतु जमीन भी अधिग्रहण किया जा चुका है, फिर भी निर्माण कार्य अधर में ही लटक कर दम तोड़ रहा है।जिसका खामियाजा वादकारियों को भुगतना पड़ रहा है आएं दिन न्याय की आश लेकर जाते जरूर है। पर उन्हें तारिख से ही सन्तोष का सामना करना पड़ रहा है।जिसको लेकर वादकारियों ने और वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामा कांत तिवारी उर्फ बागी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तहसील कोरांव में दिवानी न्यायालय की स्थापना कराएं जानें की मांग की है।

महाकुम्भ की भव्यता देख योगी के कायल हुए गोवा के सीएम, विशेष ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। तीर्थराज प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 का आयोजन हर दिन के साथ दिव्यता व भव्यता के नए सोपानों की ओर अग्रसर है। इस दिव्यता और भव्यता का साक्षी बनने पूरी दुनिया से लोग आ रहे हैं। इसी क्रम में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने गुरुवार को राज्य सरकार की 'मुख्यमंत्री देव दर्शन यात्रा योजना' के तहत पहली तीर्थयात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने महाकुम्भ में हुई व्यवस्थाओं को लेकर जमकर सराहा। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ 2025 विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित आध्यात्मिक आयोजन है। 40 करोड़ से अधिक लोग इसमें भाग ले रहे हैं, और इतने बड़े आयोजन की व्यवस्थाएं करना निश्चित रूप से एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। योगी आदित्यनाथ जी ने इसे सफल बनाने के लिए शानदार व्यवस्थाएं की हैं। हम गोवा के तीर्थयात्रियों को इस पवित्र आयोजन में शामिल होने का अवसर प्रदान कर गर्व महसूस कर रहे हैं।

पीएम मोदी के विजन को सराहा, विरासत के साथ विकास को बताया जरूरी

मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "विरासत भी, विकास भी" विजन की सराहना करते हुए कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए देश के विकास के लिए भी कार्य करना है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। हमें आने वाली पीढ़ियों को हमारी विरासत से परिचित कराते हुए विकसित के लक्ष्य की ओर बढ़ना होगा।"

तीर्थयात्रियों के लिए दो अतिरिक्त ट्रेनें 13 व 21 फरवरी को

उल्लेखनीय है कि कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से संचालित यह विशेष ट्रेन महाकुम्भ 2025 के लिए तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए निर्धारित तीन ट्रेनों में से पहली है। इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत के साथ समाज कल्याण मंत्री सुभाष फलदेसाई, गोवा भाजपा अध्यक्ष दामू नाइक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। महाकुम्भ 2025 के लिए तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए दो अतिरिक्त विशेष ट्रेनें 13 फरवरी और 21 फरवरी 2025 को मडगांव रेलवे स्टेशन से सुबह 8 बजे रवाना होंगी। प्रत्येक ट्रेन में 1,000 तीर्थयात्रियों के बैठने की सुविधा होगी। इतना ही नहीं, इसमें 18 से 60 वर्ष की आयु के बिना किसी चिकित्सीय समस्या वाले योग्य यात्री पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीटें बुक करा सकते हैं। तीर्थयात्रियों ने इस आध्यात्मिक यात्रा को संभव बनाने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।

.....कोट्स.......

"उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इतने बड़े महाकुम्भ के आयोजन के लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का अभिनंदन करता हूं। 40 करोड़ से अधिक लोगों के लिए व्यवस्थाएं करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। गोवा सरकार की ओर से, हम उत्तर प्रदेश सरकार को इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"

-डॉ. प्रमोद सावंत,

गोवा के मुख्यमंत्री

माँ आदिशक्ति अपने रौद्ररुप से भक्तों की रक्षा एवं दुष्टों का संहार करती हैं :जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। माँ आदिशक्ति अपने रौद्र रूप से भक्तों की रक्षा एवं दुष्टों का संहार करती हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने प्रियजनों के बीच माँ आदिशक्ति सवालख्खी देवी के प्रांगण सोरांव मेजा रोड प्रयागराज में कही। गौरतलब हो जिला मंत्री वसन्त पंचमी के दिन गंगा स्नानोंपरान्त माँ आदिशक्ति सवालख्खी देवी के दर्शन हेतु अपने प्रियजनों के साथ सोरांव मेजा रोड प्रयागराज पधारे हुए थे।जिला मंत्री माँ आदिशक्ति के महान भक्तों में से एक हैं।यहाँ तक कि जिला मंत्री द्वारा माँ आदिशक्ति के विभिन्न स्वरुपों पर स्वरचित संस्कृत में अनेकानेक श्लोक लिखे गए हैं जिन्हें जिला मंत्री के फेसबुक आई०डी० राजेश तिवारी मेजा पर देखा व पढ़ा जा सकता है।

माँ आदिशक्ति सवालख्खी के दर्शनोंपरान्त माता रानी के प्रांगण में जिला मंत्री ने अपने सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान अपने उद्बोधन में अपने प्रियजनों से कहा कि माँ आदिशक्ति अपने रौद्ररुप से भक्तों की रक्षा एवं दुष्टों का संहार करती है क्योंकि माँ आदिशक्ति का अवतरण ही भक्तों की रक्षा एवं दुष्टों के संहार हेतु ही हुआ है।इस पूरे संसार में ऐसी कोई शक्ति नही जो माँ आदिशक्ति पर विजय प्राप्त कर सके।यहाँ तक कि जब देवों एवं देवताओं पर कोई विपत्ति आती है तो वे भी माँ आदिशक्ति की स्तुति कर अपनी रक्षा हेतु प्रार्थना करते हैं और इनकी स्तुति से प्रसन्न हो माँ आदिशक्ति देवों एवं देवताओं पर दुष्ट राक्षसों द्वारा उत्पन्न की गई विपदाओं का नाश करते हुए दुष्टों का संहार करती हैं।इसलिए माँ को महिषासुरमर्दिनी भी कहा जाता है।

जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि जिस व्यक्ति पर माँ आदिशक्ति की कृपा है उसे हरा पाना सम्भव नही,माँ आदिशक्ति का भक्त जला सकता है सत्यज्योति सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में यह कोई असम्भव नही।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा में माँ आदिशक्ति के महिमा के वर्णन के दौरान जिला मंत्री के साथ माँ सवालख्खी देवी के प्रमुख पुजारी योगेश दुबे,समाजसेवी हरिश्चन्द्र तिवारी,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,आचार्य प्रकाशानन्द महराज,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं मातृभक्त रोहन सैनी सहित आस पास बहुत से भक्तगण मौजूद रहे।

आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश

महाकुम्भ नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज महाकुम्भ में मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की त्रिवेणी के पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाकर पूरी दुनिया को एकता का संदेश दिया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान किया।

प्रयागराज आगमन पर मुख्यमंत्री योगी ने उनका स्वागत किया

पावन डुबकी लगाने से पहले प्रधानमंत्री ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान वह रुद्राक्ष की माला का जप करते भी नजर आए। मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की अराधना करते हुए उन्होंने पावन डुबकी लगाई। डुबकी लगाने के बाद उन्होंने गंगा पूजन और आरती भी की। इससे पूर्व प्रधानमंत्री के प्रयागराज आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री ने विधिवत किया पूजन अर्चन

त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधिवत पू्जा अर्चना की। संगम में उतरने से पहले पीएम ने सबसे पहले आस्था के साथ जल को स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और फिर सूर्य को अर्घ्य दिया और तर्पण भी किया। संगम स्नान के बाद उन्होंने पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन भी किया।

बोट पर बैठकर वापस हैलीपैड की ओर रवाना हो गए

काले कुर्ते और भगवा पटके व हिमांचली टोपी पहने पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रों और श्लोकों के बीच संगम त्रिवेणी में अक्षत, नैवेद्य, पुष्प, फल और लाल चुनरी अर्पित की। इसके बाद उन्होंने संगम स्थल पर तीनों पावन नदियों की आरती भी उतारी। वहा मौजूद तीर्थ पुरोहित ने उनका टीका लगाकर अभिनंदन किया। पूजन अर्चन के बाद पीएम मोदी, मुख्यमंत्री के साथ उसी बोट पर बैठकर वापस हैलीपैड की ओर रवाना हो गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष योग में किया स्नान

महाकुम्भ में जहां दुनिया भर के श्रद्धालुओं का समागम हो रहा है, वहां प्रधानमंत्री ने पावन डुबकी के माध्यम से पूरी दुनिया को एक भारत श्रेष्ठ भारत और वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया। बुधवार को पीएम मोदी का संगम स्नान बहुत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण रहा। इस दौरान विशिष्ट योग का भी संयोग रहा। दरअसल, बुधवार का दिन विशेष था, क्योंकि हिंदू पंचांग के अनुसार इस समय गुप्त नवरात्रि चल रही है और बुधवार को भीष्माष्टमी भी थी। गुप्त नवरात्रि पर जहां देवी पूजन किया जाता है तो वहीं, भीष्माष्टमी पर श्रद्धालु अपने पुरखों का तर्पण और श्राद्ध भी करते हैं।

प्रयागराज पहुंचने पर सीएम योगी ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह एमआई 17 हेलिकॉप्टर में बैठकर डीपीएस हेलिपैड पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया। यहां से प्रधानमंत्री अरैल घाट पहुंचे, जहां से विशेष बोट पर सवार होकर उन्होंने त्रिवेणी संगम का रुख किया। बोट पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री महाकुम्भ में की गई व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं के विषय में सीएम योगी से जानकारी लेते हुए भी दिखाई दिए। बोट से भ्रमण के दौरान पीएम ने त्रिवेणी संगम में मौजूद श्रद्धालुओं का भी अभिवादन स्वीकार किया।

पीएम की मौजूदगी में भी चलता रहा श्रद्धालुओं का स्नान

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी जब त्रिवेणी संगम पहुंचे तब आम श्रद्धालु भी संगम स्नान कर रहे थे। पीएम मोदी के आगमन के बावजूद लोगों को स्नान करने से रोका नहीं गया था। वीवीआईपी मूवमेंट के बाद भी कहीं कोई गतिरोध उत्पन्न नहीं हुआ और एक तरह से पीएम मोदी और अन्य श्रद्धालुओं ने एक साथ ही त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई।

मोदी-मोदी के जयकारे गुंजायमान होते रहे

इससे श्रद्धालु भी प्रसन्न नजर आए और संगम तट पर लाखों लोगों की मौजूदगी में हर हर गंगे और मोदी-मोदी के जयकारे गुंजायमान होते रहे। उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी से प्रारंभ हुए महाकुम्भ में अब तक वीवीआईपी मूवमेंट के बावजूद श्रद्धालुओं को संगम स्नान में कहीं कोई दिक्कत नहीं आ रही है। इसी का नतीजा है कि मात्र 24 दिनों में अब तक 39 करोड़ श्रद्धालु संगम में पावन डुबकी लगा चुके हैं।

13 दिसंबर को पीएम मोदी ने की थी कई परियोजनाओं की शुरुआत

इससे पूर्व पीएम मोदी ने महाकुम्भ की शुरुआत से एक माह पूर्व 13 दिसंबर को प्रयागराज का दौरा किया था और 5500 करोड़ रुपए की 167 परियोजनाओं की सौगात दी थी। इसमें यात्री सुविधाओं के लिए रेलवे स्टेशनों के अपग्रेडेशन और डेवलपमेंट के साथ-साथ आरओबी फ्लाईओवर, सड़कों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण की प्रमुख परियोजनाएं सम्मिलित थीं। इसके अतिरिक्त, स्थायी घाटों, रिवर फ्रंट, सीवरेज, पेयजल सुविधाओं के साथ विद्युत आपूर्ति से जुड़ी परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया था।

यही नहीं, पीएम मोदी ने अक्षयवट कॉरिडोर, सरस्वती कूप कॉरिडोर, बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर, भारद्वाज ऋषि आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर का भी शुभारंभ किया था। इन परियोजनाओं और कॉरिडोर के शुभारंभ का उद्देश्य न सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए महाकुम्भ के अनुभव को यादगार बनाना था, बल्कि तीर्थराज प्रयागराज को प्रगति की नई दिशा दिखाना भी था।

संविधान की रक्षा भेद भाव रखने वाले नहीं कर सकते: संदीप पटेल विधायक

जय शंकर भास्कर

कोरांव।प्रयागराज। कोरांव में संविधान महोत्सव का आयोजन हर वर्ष की भांति धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में अतिथियों,वक्ताओं,पत्रकारों को आयोजन समिति ने सम्मानित भी किया और खैर मकदम किया।

मुख्य अतिथि सपा नेता एम, एल,सी,इलाहाबाद झांसी क्षेत्र डाक्टर मान सिंह यादव ने महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि हम जातियों, दलों में बंटने का कार्य न करें,और बाबा भीम राव अंबेडकर संविधान निर्माता के बताए हुए रास्ते पर चलें और उनके सपनों को साकार करें। श्री यादव ने आयोजकों की हौंसला आफजाई करते हुए कहा कि आर एस एस,और भाजपा की मानसिकता और उनकी सोच तथा धर्म के नाम पर राज नीति से बचें। अन्यथा हम आप किसी काम के नहीं होंगे। सभी पीडीए के लोगों को उनकी साजिशों और मांसिकता से बचना है। और सविधान की रक्षा करना है। सभी को संगठित रहने की जरूरत है। एमएलसी श्री यादव ने विभिन्न प्रकार से दर्शकों को समझाया और आह्वान किया।

इसी तरह अति विशिष्ट अतिथि मेजा विधायक संदीप पटेल ने कहा कि संविधान की रक्षा भेद भाव और दूषित मानसिकता वाले लोग नहीं कर सकते। उन्होंने आयोजकों की सराहना किया। उन्होंने कहा कि समविधान की रक्षा हमें आप को मिल कर करना है अन्यथा वजूद ही समाप्त हो जाएगा। तमाम तरह की बिंदुओं पर चर्चा की।

पूर्व विधायक रामकृपाल कोल ने कहा कि आज जो कुछ भी हम आप हैं,चाहे नौकरी में राजनीति में शिक्षा व्यवसाय आदि में सभी बाबा साहब के संविधान की ही देन है। उन्होंने कहा कि आज सदन में पहुंचे चुने हुए दलित,पिछली जाति के जन प्रतिनिधि अपने समाज और अपने संविधान के विपरीत किसी भी अन्याय और जनहित के मुद्दों पर बहस करने की ताकत नहीं रखते। और सर्वाधिक संख्या में लोक सभा,विधान सभा,में पहुंचा दलित, पिछडा,अल्पसंख्यक नेता संविधान के दायरे में अपनी बात नहीं रख सकता। यही कारण है कि सत्ता के सुख भोगी मनमाना किसानों,बेरोजगारों,सवालों को दबवा देते हैं। और सदनों में दबंगई से अपने प्रस्ताव पास करा लेते हैं। बाबा साहब से ले कर बिरसा मुंडा आदि तक के विचारों,पर रोशनी डाली।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा के जिला अध्यक्ष पप्पू निषाद जी ने सभी का आभार जताया और अपने विचार बाबा साहब के विषय में व्यक्त किए।

सभी वक्ताओं ने प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री से ले कर तमाम धर्माचार्यों द्वारा सनातन के नाम पर लोगों में भ्रम फैलाने और कानून व्यवस्था तथा दिव्य भव्य महा कुंभ के नाम पर काफी लोगों की मौत पर निंदा की। तथा फ़िर्का परस्ती पर उंगलियां उठाई।

महोत्सव में आदिल हमजा,अमर नाथ मौर्य सपा लीडर फूलपुर, सनाउल्ला खान,जय शंकर भारतीय,इंद्र दमन भूतिया,लल्लन सिंह पटेल,वजीर खान,श्री राम प्रजा पति, श्रीमती अनूपा आदिवासी महिला सोशल वर्कर, राम प्रवेश कुशवाहा,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सपा अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी प्रसिद्ध गायक कार,सुनील लहरी,कमला यादव गायक आदि ने अपने गीतों और विचारों से लोगों का दिल जीता तथा बाबा साहब भीम राव के विचारों और उनके बताए हुए रास्तों पर एक जुट हो कर चलने का आह्वान किया।

महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य और सपा विधान सभा अध्यक्ष सोमदत्त सिंह पटेल,रविन्द्र जैशल,महताब खान,यादवेंद्र आहिर यादव एडवोकेट,पवन सोनकर,सुरेन्द्र,संजय सिंह पटेल, सहित तमाम आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों,का फूल मालाओं के साथ तथा अंग वस्त्रम के साथ और पत्रकारों का डायरी,पेन के साथ खैर मकदम किया। कार्यक्रम का संचालन कमला प्रसाद यादव ने किया।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा बसंत पंचमी पर कुंभ मेला क्षेत्र में विशाल भंडारा आयोजित

प्रयागराज। बसंत पंचमी पर दिव्य एवं भव्य महाकुंभ के तीर्थ यात्रियों के हेतु अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष लाल मित्तल ने बताया कि भंडारा निरंतर 11 तारीख तक चलेगा। बसंत पंचमी के दिन सुबह से ही महाराज निर्मल शरण द्वारा तीर्थ यात्रियों को स्वयं अपने हाथ से भंडारा परोसा गया ।

भंडारे में भारी संख्या में व्यापारी ने अपना सहयोग दिया इसमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष गंगा पार राजेंद्र केसरवानी पप्पू भैया ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमन गुप्ता, महामंत्री गंगा पार सुमित केसरवानी ,जिला अध्यक्ष महिला रतन जायसवाल ,श्वेता मित्तल मीनू गुप्ता, महाराज निर्मल शरण जी के अनेक शिष्य अनुयाई आदि प्रमुख रहे।भोजन प्रसाद सिविल में ही महिला पदाधिकारी द्वारा घर की तरह बनाया गया। व्यापारियों ने मिलकर श्रद्धालुओं को अत्यंत सेवा भाव, आत्मीयता के साथ, विनम्रता पूर्वक,"अतिथि देवो भव" भावना के साथ आग्रह करके परोसा गया।

जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने बताया की 14 ,15 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के अलावा देश प्रदेश भर के व्यापारियों की बैठक की जाएगी। व्यापारियों को सपरिवार प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में आमंत्रित किया जाएगा। शिविर में डॉक्टरों का निशुल्क चिकित्सा शिविर प्रत्येक दिन 15 फरवरी तक दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक लगाया जाएगा और उन्हें निशुल्क दवाएं प्रदान की जाएगी।

लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी द्वारा बसंत पंचमी पर विशाल भंडारा आयोजित

प्रयागराज । बसंत पंचमी की शुभ अवसर पर दिव्य एवं भव्य महाकुंभ के तीर्थ यात्रियों के हेतु लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी के अध्यक्ष अनूप सिंह की अध्यक्षता में क्लब के वरिष्ठ लायन सदस्य धनवंत लाल गुप्ता ने अपनी पत्नी स्मृति शेष प्रीति गुप्ता की स्मृति में एक विशाल भंडारे का आयोजन श्री चित्रगुप्त मंदिर के पी कम्युनिटी सेंटर प्रयागराज के सामने आयोजित किया गया ।

क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लालू मित्तल ने बताया कि भंडारा प्रात: 7:00 बजे से रात्रि के 1:00 बजे तक अनवरत जारी रहा ,जिसमें लगभग 18000 तीर्थ यात्रियों एवं सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अन्नू भैया रौनक गुप्ता अनेक अधिकारी को भोजन प्रसाद का वितरण किया गया। भोजन घर की तरह बनाया हुआ, जिसमें कचौड़ी ,चार प्रकार की सब्जियां, पुलाव, मूंग का हलवा ,गुलाब जामुन और पानी की बोतल श्रद्धालुओं को अत्यंत सेवा भाव, आत्मीयता के साथ, विनम्रता पूर्वक,अतिथि देवो भव भावना के साथ आग्रह करके परोसा गया।

उक्त कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों में पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव उर्मिला श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रामजी केसरी सविता सिंह सीमा केसरी मनीषी अवस्थी, क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लालू मित्तल ,अजय अवस्थी, राजेंद्र गुप्ता मीना गुप्ता प्रदीप वीर रीता वीर पंकज रस्तोगी ममता रस्तोगी रंजीत गुप्ता डीके केसरवानी ज्योति सेठ राजीव सेठ संजीव तिवारी कल्पना अग्रवाल विनय जी पीयूष अग्रवाल मुकेश अग्रवाल रामकिशोर अग्रवाल मनीष गुप्ता रितु गुप्ता हुकुम, प्रतिमा , आशीष गुप्ता प्रमोद श्रीवास्तव एस के जयसवाल डी डीजी संजय गुप्ता जगमोहन अग्रवाल अनिल जायसवाल लाला भैया शीतला प्रसाद श्रीवास्तव अनुपम सोबती संजय श्रीवास्तव श्याम जी एवं संध्या केसरी आदि सम्मानित सदस्यों ने पहुंचकर जनता की सेवा में भोजन प्रसाद के वितरण में सहयोग प्रदान किया।

रात्रि 1:00 बजे तक भंडारा समाप्त होने के बाद क्लब के अध्यक्ष एमजेएफ लायन अनूप सिंह ने इस बड़ी सेवा के लिए आए हुए सभी लायन सदस्यों को उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

महाकुंभ मेले में मृत श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। आज ठठेरी बाजार व्यापार मंडल सबद्ध प्रयागराज व्यापार मंडल द्वारा चौक कोतवाली चौराहे पर महाकुंभ मेला में असमय काल कवलित हुवे श्रद्धालुओं और ठठेरी बाजार नवयुवक संघ के युवा साथी राकेश कसेरा जिनकी श्रद्धालुओं की सेवा करते हुवे असमय देहावसान हो गया था उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक सभा आयोजित किया गया जिसमें की ठठेरी बाजार और चौक के व्यापारियों निवासियों ने मोमबत्ती जला कर 2 मिनिट का मौन रख कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

मां गंगा भगवान भोले नाथ से प्रार्थना किया गया कि सभी को अपने धाम में स्थान प्रदान करे इनकी आत्मा को मोक्ष मिले श्री हरि भगवान इनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे आज मौनी अमावस्या के बाद बसंत पंचमी पर भी प्रयागराज व्याप्त मंडल और ठठेरी बाजार व्याप्त मंडल द्वारा भंडारे का आयोजित किया गया आज प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष रोहित तिवारी , जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी, जिला महामंत्री प्रशांत पांडे,अध्यक्ष ठठेरी बाजार चंद्र मोहन कसेरा महामंत्री सौरभ गुप्ता प्रभारी आशीष केसरवानी शरद भाई रंग वाले रोहित कसेरा, पूर्व पार्षद संजय गुप्ता नन्हा कसेरा, पुडुन कसेरा,विजय रावत संजय केसरवानी लाला कसेरा नीरज कसेरा संजीव गुप्ता सौरभ रस्तोगी डब्बू रस्तोगी सुरेंद्र रावत पिंटू रावत दिनेश सिंह बबुआ कसेरा गुप्ता जी बर्तन वाले।

जिलाधिकारी से लेकर चौकी तक फरियादी लगा रहा है गुहार फिर भी नही सुन रहे है ग्राम और चौकी के जिम्मेदार

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज कौशाम्बी जिले के मंझनपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा मेयोहर मजरा नेवास्ता निवासी बिरेन्द्र ने नाली के पानी बहाने को लेकर कई महीनों से अधिकारियों के चौखट का चक्कर काट गुहार लगा रहा है लेकिन अभी तक उसे न्याय नही मिल पारहा है।उच्च अधिकारी छोटे अधिकारी को आदेशित कर देते है लेकिन छोटे अधिकारी अपने अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखा देते है।लेखपाल कहते है प्रधान नाली नही बनवा रहा है।चौकी वालो ने पानी तो बहवा देते है लेकिन दबंग उस पानी को रोक देते है।शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नही की जाती है।जिसके कारण विवाद हो सकता है।

सवाल यह उठता है कि आखिर ग्राम सभा और चौकी के जिम्मेदार इस मामले को क्यों नही सुलझा रहे है क्या यह दोनों जिम्मेदार किसी विवाद का इंतजार कर रहे है।

भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन जिलाध्यक्ष राजू सिंह ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से अपनी संगठन के टीम के साथ जिम्मेदारों के खिलाफ शिकायत करने का मन बनाया है।

रामजी क्लिनिक व रामजीपुरम कालोनी का जिलापंचायत सदस्य ने किया शुभारंभ

सोहावल द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह ने सोहावल बाज़ार के मशहूर डॉक्टर राम वर्मा की नई क्लिनिक राम क्लिनिक और सोहावल नहर पुल के नीचे संजयगंज बाज़ार को जाने वाले मार्ग पर रामजीपुरम कालोनी का शुभारंभ किया ! मुख्य अतिथि के रूप में पहुचें सिंह ने डॉ राम वर्मा की नई क्लिनिक जिसको उनके पुत्र डॉ विनोद वर्मा व पुत्रवधू डॉ श्वेता वर्मा द्वारा संचालित किया जाएगा दोनों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद भी दिया।

इस कार्यक्रम में अपना दल एस के जिलाध्यक्ष कृष्णदेव वर्मा उर्फ गवास , धन्ना सिंह, डॉ विपिन बिहारी साहू, सौरभ वर्मा, लाल बहादुर सिंह, याकूब ख़ान, बल्लू दुबे आदि बड़ी संख्या में क्षेत्रिये लोगो के साथ संत समाज मौजूद रहा ! सभी ने डॉ वर्मा परिवार को अपनी शुभकामनाएँ दी ! कार्यक्रम के समापन में डॉ राम वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया !