दिल्ली चुनाव को लेकर CM विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, कहा-
रायपुर- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. मतदान के बाद एक्जिट पोल के रुझान सामने आने लगे. जिसमें सत्ता परिवर्तन के संकेत देखने को मिल रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया है. उन्होंने निश्चित ही दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने की बात कही है.
CM ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत का किया दावा
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दिल्ली के चुनाव के एग्जिट पोल को देखते हुए देश की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ है. उन्होंने कहा कि इस बार निश्चित रूप से दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी, क्योंकि 10 वर्षों तक आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छग दौरा
सीएम साय ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ दौरा है. डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी पर्वत पर विद्यासागर महाराज ने राष्ट्रीय संत समाधि ली हैं. वहां उनका परिसर बनेगा, जिसमें जीवनी से लेकर अंत तक की बातों को दर्शाया जाएगा. जिससे देश-विदेश से लोग अवगत होंगे और उनके उद्देश्यों से समाज को रास्ता मिलेगा. इसका लाभ पूरे राष्ट्र को होगा.
7 hours ago