बिहार दौरे पर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इस कार्यक्रम मे करेंगी शिरकत
डेस्क : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस महीने बिहार दौरे पर आएंगी। वे पीएमसीएच के शताब्दी समारोह में शामिल होंगी। उनके शामिल होने की सूचना मंगलवार को राजभवन से पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी को मिली।
![]()
प्राचार्य को बताया कि राष्ट्रपति ने स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने की सहमति दे दी है।
इस मौके पर पीएमसीएच के पुनर्निर्माण के तहत तैयार पहले फेज के प्रशासनिक भवन का उद्धाटन भी राष्ट्रपति करेंगी। 25 फरवरी को पीएमसीएच के स्थापना के 100वें वर्ष पर शताब्दी दिवस समारोह हो रहा है। संस्थान में पढ़े कई पूर्ववर्ती छात्र देश-विदेश से इसमें शामिल हो रहे हैं।
प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि इसमें अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी जैसे देशों में नाम करने वाले कई छात्र शामिल हैं। संस्थान के शताब्दी दिवस समारोह में राष्ट्रपति का शामिल होना पीएमसीएच और पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है।
पीएमसीएच के पूर्व छात्र डॉ. ए हई, डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा, डॉ. विजय प्रकाश के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने पिछले महीने में राष्ट्रपति से मुलाकात कर शताब्दी दिवस समारोह में शामिल होने का आग्रह किया था।
Feb 05 2025, 11:00