लड़की से मारपीट में पुलिस ने अबतक नहीं की कोई कार्रवाई , लागों ने किया थाने का घेराव
बीते बुधवार को कटारु स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र से अपने घर लौट रहीं एक लड़की को कुछ बदमाशों ने पिस्टल के बल पर जबरन बाइक पर बैठाने की हरकत की। यहीं नहीं बेखौफ बदमाशों ने लड़की के साथ गाली गलौज और मारपीट भी किया। इसको लेकर पीड़ित लड़की ने बेलसर थाने में पटेढा टोक के रहने वाला राजा कुमार एवं रोहित कुमार सहित चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी थी। लेकिन पुलिस घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों को पकड़ने में नकारा साबित हुई है। इसको लेकर रविवार को पीड़ित लड़की के परिजनों एवं काफी संख्या में आक्रोशित लोगों ने थाना का घेराव कर आक्रोश जताया। लोगों को कहना था कि पुलिस उक्त बदमाशों को नहीं पकड़ रहीं है और उल्टे पीड़ित परिवार को ही कहा जा रहा हैं कि आपलोग पकड़ कर थाने ले आए।
लोगों ने कहा पुलिस हाथ पर हाथ घरे बैठी हैं
इसी को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर लोगों ने थानाध्यक्ष से मिलकर अपना आक्रोश जताया। बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े एक लड़की को पिस्टल दिखाकर जबरन खींचकर ले जाने की कोशिश करने तथा लड़की के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस द्वारा इस मामलें में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए अपना विरोध जताया लोगों का कहना हैं कि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
उचित कार्रवाई करने की लोगों ने की मांग
![]()
अब हालात यह हैं कि कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण लेने वाली कई लड़कियों ने उस घटना के बाद प्रशिक्षण केंद्र जाना ही छोड़ दिया है। ग्रामीण शशि रंजन सिंह, रौशन कुमार, जगदीशपुर के राहुल कुमार, अशोक कुमार, राजीव कुमार, बबलू प्रसाद सिंह, प्रभाकर कुमार, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, राजकिशोर सिंह आदि ने बताया कि पुलिस के इसरवैया से अपराधियों का मनोबल बढ़ने लगा है। लोगों का कहना था कि उक्त आरोपियों पर पहले से ही कई अपराधिक मामलें दर्ज है। इस मामलें में पीड़ित परिवार के लोगों ने एसपी वैशाली से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस एफआईआर दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहीं है। आरोपी घर छोड़ कर फरार है। पूछताछ हो रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
- मनोज कुमार, थानाध्यक्ष
Feb 04 2025, 11:46