वसन्त पंचमी महापर्व स्नान,ध्यान,भक्ति एवं ज्ञान का प्रतीक है जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज वसन्त पंचमी महापर्व स्नान, ध्यान,भक्ति एवं ज्ञान का प्रतीक है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने स्वामी पगलानन्द आश्रम पकरी सेवार मेजा प्रयागराज के गंगा तट पर माँ गंगा स्नानोंपरान्त अपने प्रियजनों एवं वहाँ पर उपस्थित श्रद्धालुजनों के बीच कही।गौरतलब हो जिला मंत्री वसन्त पंचमी के महापर्व पर गंगा स्नान हेतु अपने प्रियजनों के साथ पगलानन्द आश्रम पकरी सेवार मेजा प्रयागराज पधारे हुए थे।माँ गंगा स्नानोंपरान्त जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज बहुत ही शुभदिन का अवसर है क्योंकि आज वसन्त पंचमी का दिन है और आज के दिन माँ गंगा में स्नान करना अमृत के समान है।जिला मंत्री गंगा तट पर उपस्थित सभी श्रद्धालुजनों एवं प्रियजनों को वसन्त पंचमी महापर्व की हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएं दी और आगे कहा कि वसन्त पंचमी महापर्व स्नान,ध्यान,भक्ति एवं ज्ञान का प्रतीक है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वाणी,ज्ञान,कला और शिक्षा की देवी माँ भगवती सरस्वती प्रकट हुई थी।आज के दिन गंगा स्नान कर ध्यानपूर्वक माँ भगवती सरस्वती की भक्ति करना चाहिए इससे माँ भगवती सरस्वती की असीम कृपा प्राप्त होती जिससे व्यक्ति को अद्वितीय ज्ञान की प्राप्ति होती है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि प्रयागराज से माँ गंगा,माँ यमुना एवं अदृश्य माँ सरस्वती के मिलन से प्रवाहित संगम रुपी अमृतजल पूर्व की ओर बढ़ते हुए इस स्नान तक पहुँचता है और बीच में ही सिरसा प्रयागराज से माँ तमसा का भी मिलन हो जाता है जिससे यह पगलानन्द आश्रम पकरी सेवार मेजा प्रयागराज के गंगा तट की महत्ता और अधिक बढ़ जाती है।ऐसे दिव्य पवित्र स्थल पर वसन्त पंचमी के दिन स्नान होना बड़े ही सौभाग्य की बात है।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि कि वर्तमान समय में प्रयागराज के संगम तट पर प्रदेश के अन्य जनपदों से,अन्य प्रदेशों से एवं देश विदेश से बहुत से श्रद्धालुजन संगम स्नान करने हेतु आ रहे हैं।हम सभी जनपदवासियों का मूल दायित्व है कि इन आगंतुक श्रद्धालुजनों को कोई तकलीफ ना इसलिए हमनें भी अपने निकटतम गंगा तट पर स्नान करने का निर्णय लिया और आप सब भी अपने समीप के गंगा तट पर स्नान करें।पुण्य सभी जगह समान है।इस वसन्त पंचमी के महापर्व पर जिला मंत्री के गंगा स्नान के समय समाजसेवी हरिश्चन्द्र तिवारी,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,आचार्य प्रकाशानन्द महराज,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं शिक्षाविद जोखू लाल पटेल सहित आस पास बहुत से श्रद्धालुजन जन मौजूद रहे।
Feb 03 2025, 19:51