/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz प्रयागराज-रीवां राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा विश्वनाथ प्रताप सिंह Prayagraj
प्रयागराज-रीवां राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज-रीवां राजमार्ग पर घूरपुर थाना क्षेत्र के बुदावा गांव के पास रविवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। पुआल से लदी मैजिक और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना दोपहर लगभग 3 बजे की है। मनकवार के मैदपुर गांव निवासी नीरज बिंद अपनी मैजिक में पुआल लादकर बुदावा से घर लौट रहे थे। उनके साथ अंशिका और राकेश भी सवार थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक ने मैजिक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मैजिक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्काउट-गाइड मास्टर बाइक पर बैठा कर श्रद्धालुओं को स्नान करा कर, पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर

विश्वनाथप्रताप सिंह

महाकुंभ 2025: वसंत पंचमी का पर्व हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण है। हिंदू धर्म के अनुसार वसंत पंचमी 3 फरवरी 2025 को मनाया गया। इस पर्व पर महाकुंभ में श्रद्धालु पीले कपड़े पहन कर स्नानार्थी के रूप में आए और विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान व हवन किये। ऐसा माना जाता है कि इस दिन सच्चे भाव के साथ पूजा-अर्चन से उन्हें सुख और शांति प्राप्त होती है।

वसंत पंचमी के पर्व पर भारत स्काउट एंड गाइड के प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के निर्देशन में संगम मेला क्षेत्र सेक्टर 6 से नोडल अधिकारी जिला विद्या निरीक्षक पी एन सिंह के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा विभाग के स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन के मार्गदर्शन में रेलवे स्टेशन प्रयागराज, प्रयाग, प्रयागराज संगम झूंसी पुल, चुंगी, बैरहना पुल, बेला कछार एक, बेला कछार दो, नेहरू पार्क, दुर्जनपुर, रहिमापुर, सरस्वती गेट, सरस्वती हाईटेक, लेप्रोसी, लक्ष्मी द्वार, रुद्राक्ष चौराहा, आइकुम्भ चौराहा, नागवासुकी तिराहा आदि स्थलों पर रोवर और रेंजर्स के द्वारा कड़ी मेहनत, लगन, निष्ठा के साथ संगम तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने और वापसी का मार्ग बताकर सेवा कार्य गया।

जिला विद्या निरीक्षक पी एन सिंह ने सेक्टर 6 से सभी स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन एवं रोवर और रेंजर्स द्वारा महाकुंभ में शिद्दत के साथ सेवा करने पर भूरि-भूरि प्रशंसा की और आजीवन सेवा और त्याग से जुड़े रहने की शपथ दिलाई। जिला सचिव कमलेश द्विवेदी ने बताया कि प्रयागराज और अयोध्या मंडल के शिक्षकों को बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण देकर स्काउटिंग को और बढ़ावा दिया जाएगा। जिला नोडल डा.आकांक्षा केशरी ने स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन व रोवर और रेंजर्स को भविष्य में भी ऊर्जान्वित रहने की प्रेरणा दी। जिला संगठन आयुक्त वेद प्रकाश भगत, डी ओ सी गाइड गायत्री यादव, तहसील नोडल सुरेंद्र प्रताप सिंह, तीर्थराज पटेल, फिरोज आलम, पंकज कुमार मिश्र, राजीव रंजन पटेल, इरशाद अहमद, कमलेश कुमार, नामवर सिंह, प्रिया कक्कड़, शशि सोनकर, मीरा सिंह, आरती शुक्ला, पूजा, आकांशा कुशवाहा, गरिमा सिंह, प्रियंका, पुष्पांजलि मौर्या, मनीष पाठक, उमलेश चौरसिया, मोनू सिंह, पूनम वर्मा, बृजेश यादव, सावित्री यादव, रचना, संदीप कुमार, शिवाकांत द्विवेदी, मांधाता सिंह, नरेंद्र यादव, संतोष कुमारी, फूलेल सिंह, डॉ सुधा शुक्ला, कमलाकांत, विनीता राय, सुनील गुप्ता, लक्ष्मी नारायण सिंह, अवधेश कुमार यादव, अब्बास, अजय मिश्रा, किरण, मंजूश्री, विवेक सिंह, सुशील कुमार, गीता वर्मा, अनिल कुमार तिवारी, लता सरोज, अरुण यादव, मानसी सिंह आदि ड्यूटी दे रहे हैं।

महाकुम्भ परिवार मित्र स्वजन का संगम है:डॉक्टर रश्मि शुक्ला

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज ।कुंम्भ मेेला श्रेत्र के सेक्टर 8 शेष मार्ग में सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान का शिविर लगा है।यहाँ पर परिवार ,स्वजन,मित्र,पड़ोसी साथ सबके परिजन सभी स्नार्थीका स्वागत हो रहा है शिवीर पर संध्याकालीन संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है सबको प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया जा रहा है सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान की अध्यक्ष डॉ रश्मि शुक्ला ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है हमने 2025 का महाकुंभ भ्रमण कर रहे हैं आनंद ले रहे हैं। माघ पर्व में स्नान कर रहे हैं यहाँ पर भंडारे का आयोजन हो रहा है।यह सब गंगा मैया की कृपा तीर्थराज प्रयाग की कृपा है।शिविर का उद्घाटन कविता प्रशासिका सुभाष अकैडमी फर्रुखाबाद रोड छिपरामऊ कन्नौज से पधारीं मुख्य अतिथि ने संबोधन में कहा हम घर से आने में मैं बहुत उलझन में थी सोचा जाऊँ की ना जाऊँ परंतु जब मन बना लिया तो मैं आ गई।सामाजसेवी सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान अध्यक्ष डॉक्टर रश्मि शुक्ला ने प्रेरित किया हिम्मत बधाई और मैंने दिव्य स्नान करके गंगा माँ का आशीर्वाद लिया साथ में मेरे परिवार ने स्नान किया। यह दिव्य कुंभ भव्य कुंभ है। राजेश,रजनी,ज्योति,अनीश,रचित,सत्यम इत्यादि ने महाकुंभ के आयोजन की सराहना की इस अवसर पर डॉक्टर रश्मि शुक्ला सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान की वर्तमान अध्यक्ष ने कहा आप सब पवित्र शिविर में पधारें हमारा सौभाग्य है।आप सभी तब तक चााहे शिविर में विश्राम कीजिए और संगम घाट स्नान कर आत्मा को तृप्त कीजिए।आपको सनाातन मेला आकर यहाँ महसूस हुआ होगा अमृत बरस रहा है।मैं यहाँ कुंम्भ में अनवरत कपड़े के बने झोले,साबुन,मंजन,दातुन एक थाली एक थैला का वितरण कर रही हूँ।मेले से संबंधित मानव हित में जागरूकता कर रही हूँ जैसे यातायात के नियमों का पालन करना,एक जगह भीड़ न करें आप सब भक्त के सहयोग से ही यह दिव्य कुंभ भव्य कुंभ बन गया है।मेले में सहयोग करें जो आपको निर्देश दिए जा रहे है उनका पालन करेंविकास,मेघा,वंदना,सोनिया,निरजा,विनता,विजेंद्र,ममता,उमेश,चंदा,आश्विक,सोनम रचना,अर्चना,श्रुति,शरण्या,एकता जया,नीलू,आदि अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। गुप्त नवरात्रि चल रही है शिविर में देवी गीत भजन इत्यादि कार्यक्रम हो रहे हैं धन्यवाद ज्ञापन ममता दे दिया।

बड़ोखर चिरांव टुडियार ग्राम सभा सम्पर्क मार्ग की पुलिया क्षतिगस्त : समाज सेवी रोहित शुक्ल

विश्वनाथ प्रताप सिंह

मानपुर प्रयागराज। बड़ोखर क्षेत्र अंतर्गत तहसील कोरांव बड़ोखर चिरांव टुंडियार संपर्क मार्ग कीपुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्तहो गई हैग्रामीणों द्वारा बताया गया थीपुलिया का काम घटिया सामग्री से तैयार किया गया था जिसके चलते कुछ महीनो के अंदर ही पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है।जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है और आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो रहा है ।

बच्चों को विद्यालय आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।मामले में क्षेत्रीय समाज सेवीरोहित शुक्ला द्वारा पुलिया निर्माण में अनियमिताओं को लेकर काफी गहरी चिंता जताई है ।एवं शासन प्रशासन से द्वारा जांच करते हुए नई पुलिया का निर्माण की मांग की है ।फिर हाल क्षतिग्रस्त पुलिया पर .ग्रामीण और समाजसेवी द्वारा मिट्टी डालकर आवागमन को बहाल किया कराया गया है । मानपुर व ग्राम पंचायत मानपुर मे ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा गरीबो का किया जा रहा शोषण और वही जन्म प्रमाण पत्र परिवार रजिस्टर की नकल के लिए दर -दर .परेशान हैं ग्रामीण ऐसे भष्ट्र ग्राम पंचायत अधिकारी किसी की नही सुनता नही फोन किसी का उठातेहै। न कभी ग्राम पंचायत भवन पर बैठते हैं । इन सभी शिकायतो कि जानकारी मिली तो समाज सेवी रोहित शुक्ला द्वारा फोन लगाया गया तो कई दिनो तक फोन रिसीव नहीं हुआ। ऐसे भष्ट ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ।

जश्ने हुसैन व जश्ने अब्बास में शायरों ने पढ़े क़सीदे-नज़्रो नियाज़ का भी चला दौर

गुफरान खान

प्रयागराज:-इस्लामिक माह शाबान की आमद के साथ जश्न का सिलसिला शुरु हो गया कहीं जनाबे ज़ैनब की तो कहीं इमाम हुसैन व हज़रत अब्बास की यौमे विलादत पर जश्न की महफिलें गुलज़ार हो रही हैं।एक शाबान को जनाबे ज़ैनब की आमद पर जश्न की महफिलें सजी वहीं इमाम हुसैन व हज़रत अब्बास की यौमे विलादत पर शोअरा ने एक से बढ़ कर एक अशआर पढ़ कर दाद बटोरी।करैली के इबादतखाना ,दरियाबाद में मस्जिद गदा हुसैन व इमाम हुसैन ,दरगाह हज़रत अब्बास के साथ दायरा शाह अजमल स्थित नवाब अब्बन मरहूम के इमामबाड़े में रज़ा इस्माईल सफवी व ज़िया इस्माईल सफवी की ओर से जश्ने हुसैन की महफिल में तो करैली में अब्बास गुड्डू की ओर से जश्ने सब्रो वफ़ा के मक़सद से महफिल सजाई गई।

जलाल हैदर मुन्ना भाई द्वारा हदीस ए किसा से महफ़िल का आग़ाज़ हुआ।शायरों में ज़की अहसन ,ज़मीर भोपतपुरी ,अनवार अब्बास ,डा०क़मर आब्दी ,रौनक़ सफीपूरी ,अनवर कमाल ,आमिरुर रिज़वी ,जावेद रिज़वी करारवी , रुस्तम साबरी ,अज़हर इलाहाबादी ,रिज़वान हैदर ईशान कोरालवी ,हम्माद साहब ,हसनैन मुस्तफाबादी ,दानियाल दरियाबादी ,मेंहदी अब्बास,अम्बर वसीम , शहंशाह सोनवी ,ने भी अपने तास्सुरात का इज़हार किया।नवाब अब्बन मरहूम के इमामबाड़े की महफिल में डा०रिज़वान हैदर रिज़वी तो करैली के अब्बास विला में मोलाना मोहम्मद अली गौहर ने माहे शाबान की ढ़ेरों फज़ीलत बयान की वहीं यह भी बताया की शाबान एक ऐसा इसलामिक माह है जिसमें किसी भी मासूमीन की शहादत नहीं हुई।कहा इसी माह में चौथे इमाम जैनुल आबेदीन अलैहिस्सलाम व आखरी इमाम मेहदी आखिरुज़्ज़मा की यौमे पैदाइश होती है।दोनों महफिल की निज़ामत शफक़त अब्बास पाशा ने की।महफिल में मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर ,मौलाना अफजल अब्बास ,ज़ाकिर ए अहलेबैत रज़ा अब्बास जैदी ,मंज़र कर्रार ,मसूद हुसैन आब्दी ,रज़ा इस्माईल सफवी सैय्यद मोहम्मद अस्करी, शाहरुख काजी ,अस्करी अब्बास ,आलिम रिज़वी , सैय्यद वक़ार हुसैन ,रिज़वान जव्वादी ,हैदर अली ,मकसूद रिज़वी , ज़ुलक़रनैन आब्दी ,ज़फ़र भाई ,अब्बास गुड्डू ,ज़ुलक़रनैन आब्दी ,राशिद हैदरी ,अरशद अली क़ाज़ी ,ज़ीशान खान सफी नक़वी ,वसीम असग़र , मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन ,बाक़र मेंहदी,ज़रगाम हैदर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं का दिल खोल कर सेवा किया शहर प्रयागराज

गुफरान खान

प्रयागराज|बैंक रोड पर स्नानर्थिओं का चाय और बिस्किट, गुड़ -पानी वितरण कर दिव्यांगों की संस्था अनाम स्नेह परिवार ने बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं की सेवा किया l

अनाम स्नेह के संयोजक बरिष्ठ समाजसेवी शिक्षक श्रीनारायण यादव ने कहा कि आज जब पूरा शहर प्रयागराज दिल खोल कर स्नानर्थिओं की सेवा मे जगह जगह भंडारा कर रहा हो वहाँ पर दिव्यांगों की संस्था अनाम स्नेह कैसे पीछे रहे इसलिए अनाम स्नेह के पदाधिकारियों ने बैंक रोड पर चाय बिस्किट, गुड़ पानी पिलाकर गंगा जमुनी तहजीब का मिशाल पेश किया l

उपरोक्त वितरण कार्यक्रम मे कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र, बरिष्ठ समाजसेवीका अनुराधा, श्रीमती मधू, बरिष्ठ समाजसेवी अनन्त कुमार मामा,अधिवक्ता कुशल, परवेश,समाजसेवी रविकुमार लेखक, सुश्री पदमावती,शिक्षक प्रशांत कुमार मौर्य, चंद्रशेखर पटेल, अपूर्व वशिष्ठ आदि लोगों ने सहयोग किया l

बसंत पंचमी के पर्व पर इलाहाबाद जन कल्याण समिति ने अनूठी मिसाल पेश किया जनपद प्रयागराज में

गुफरान खान

प्रयागराज|सूबेदारगंज स्टेशन कालिंदीपुरम मे श्रद्धालुओं को पानी बिस्कुट और स्टेशन पर लगे जवानों पुलिसकर्मियों को पानी और बिस्किट वितरण किया किया गया.इलाहाबाद जनकल्याण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद हन्जला ने कहा कि यह अवसर बड़े कुछ नसीबो को नसीब होता है यह अवसर. इलाहाबाद जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ने कहा की समाज और राष्ट्र सेवा में या जीवन समर्पित है मेरा सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से निकल रहे श्रद्धालु को बिस्किट पानी वितरण किया गया इलाहाबाद जन कल्याण समिति की ओर से कार्यक्रम में मुख्य रूप से परशुराम चौहान. काशिफ अली (बंटी) अजय यादव.मोहम्मद नासिर मोहम्मद रिजवान. सुनील प्रजापति. आदर्श. दानिश. ज़ुबैर अहमद. मोहम्मद यूनुस रियाज. राजकुमार यादव ,मैअज्जम अंसारी. मोहम्मद मुस्तकीम।

ममता कुलकर्णी फिर पहुंचीं महाकुम्भ, भस्म श्रृंगार कर महामंडलेश्वरों का लिया आशीर्वाद

महाकुम्भ नगर। किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर और आचार्य महामंडलेश्वर को लेकर विवाद के बाद आज ममता कुलकर्णी महाकुम्भ में वापस लौट आई हैं। 24 जनवरी को किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की तरफ से महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद वह अचानक से कुम्भ छोड़कर चली गई थीं। उनके वाराणसी और अयोध्या में दर्शन पूजन करने की बात सामने आई थी।

किन्नर अखाड़े के साथ शामिल हो सकती है ममता कुलकर्णी

माना जा रहा है कि बसंत पंचमी के अमृत स्नान में अभिनेत्री ममता कुलकर्णी से महामंडलेश्वर बनीं यमाई ममता नंद गिरी भी किन्नर अखाड़े के साथ शामिल हो सकती हैं। कुम्भ में लौटने के बाद आज उन्होंने भस्म लगाकर अपना श्रृंगार किया और किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर समेत अन्य महामंडलेश्वरों का आशीर्वाद भी लिया।

अजय दास को ही फर्जी घोषित कर दिया था

बता दें कि, एक दिन पहले ही कुम्भ में किन्नर अखाड़े का संस्थापक कहते हुए ऋषि अजय दास की तरफ से आचार्य महामंडलेश्वर और महामंडलेश्वर के पद से लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और ममता कुलकर्णी को हटाए जाने का विवाद भी सामने आया था। हालांकि, बाद में अखाड़ा परिषद ने इसका खंडन करते हुए दोनों पदों पर निष्कासन की बात को गलत बताते हुए अजय दास को ही फर्जी घोषित कर दिया था।

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ही किन्नर अखाड़े की प्रमुख

यह स्पष्ट कर दिया था कि लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ही किन्नर अखाड़े की प्रमुख हैं और वह जिसको चाहे महामंडलेश्वर बन सकती हैं। इस विवाद के बाद ममता कुलकर्णी आज वापस लौटी हैं और उन्होंने भगवा रंग का कपड़ा ओढ़कर रुद्राक्ष की माला गले में धारण करते हुए भस्म से श्रृंगार कर आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का आशीर्वाद भी लिया है।

ममता नंद गिरी महाराज आज भस्म लगाए हुए दिखाई दी

किन्नर महामंडलेश्वर यमाई ममता नंद गिरी महाराज आज भस्म लगाए हुए दिखाई दी। महाकुम्भ नगर के सेक्टर 16 संगम लोवर पूर्वी मार्ग पर किन्नर अखाड़े का शिविर लगा है। किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी संग भस्म लगाए हुए हैं। किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज ने कहा कि महाकुम्भ के दौरान किन्नर अखाड़े का विस्तार जारी रहेगा।

बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर त्रिवेणी में उमड़ा जन समुद्र

महाकुम्भनगर। बसंत पंचमी के पवित्र अवसर पर सोमवार को त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान के लिए आस्था का जनसमुद्र उमड़ पड़ा। महाकुम्भ के तीसरे अमृत स्नान पर करोड़ों श्रद्धालु देर रात से ही पुण्य की कामना के साथ संगम की रेत पर एकत्रित होने लगे। हर-हर गंगे, बम बम भोले और जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा। सीएम योगी के विशेष निर्देश पर सुरक्षा के ऐसे पुख्ता इंतजाम रहे कि परिंदा भी पर न मार सके। यहां डीआईजी और एसएसपी खुद मैदान में उतरकर व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे थे।

स्नान के बाद दान-पुण्य करते नजर आए श्रद्धालु

श्रद्धालुओं के साथ साधु-संत, महामंडलेश्वर और देश-विदेश से आए भक्त संगम में पवित्र डुबकी लगाते नजर आए। इसके साथ ही सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अमृत स्नान के लिए अद्भुत और दिव्य महाकुम्भ की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। यातायात पूरी तरह सुचारु रहा और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। स्नान के बाद श्रद्धालु दान-पुण्य करते दिखे।

महाकुम्भ का डिजिटल स्वरूप बना आकर्षण का केंद्र

बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के दौरान महाकुम्भ का डिजिटल स्वरूप भी आकर्षण का केंद्र रहा। जहां हर व्यक्ति इस दिव्य अनुभूति को अपने कैमरे में सुरक्षित करने के लिए उत्साहित नजर आया। संगम तट पर फूल-मालाओं से लदे संतों पर उत्साहित श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। जिससे पूरे महाकुम्भ का माहौल और भव्य बन गया।

एकता में विविधता और विविधता में एकता का संगम है महाकुम्भ :रविशंकर

बसंत पंचमी के अमृत स्नान के बाद योग गुरु श्रीश्री रविशंकर ने अपने संदेश में कहा है कि यह महाकुम्भ एकता में विविधता और विविधता में एकता का संगम है। उन्होंने बंसत पंचमी पर अमृत स्नान के बाद सोमवार को एक वीडियो के जरिए अपना उन्हाेंने मनोभाव प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में लाखों लाख श्रद्धालु दर्शन और पूजा-अर्चना कर रहे हैं, यह प्रतीत होता है एकता में विविधता और विविधता में एकता का यह एक प्रत्यक्ष दर्शन है।

उन्होंने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बहुत व्यवस्थित व सुचारु व्यवस्था की गई है। धर्म की रक्षा एक प्रशासन को करना पड़ता है और दूसरा समाज के व्यक्ति को करना पड़ता है और यहां यह दोनों ही दिख रहा है, इसीलिए श्रेष्ठ भारत है।

आप कहीं भी स्नान करेंगे उतना ही फल मिलेगा

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कहा कि उनकी श्रद्धा और परिश्रम से यह काम सुचारू रूप से निरंतर चल रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील किया कि 15 किलोमीटर का विस्तार घाट बना है, आप कहीं भी स्नान करेंगे उतना ही फल मिलेगा। यह अद्भुत समागम है। यहां पर भक्ति ज्ञान कर्म और सेवा का समागम देखने को मिलता है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार का बहुत बड़ा योगदान है।उन्होंने कहा कि आम जनता की जिम्मेदारी होती है कि कानून का उल्लंघन न करें। कानून के हिसाब से चलें, कोई भी जल्दीबाजी ना करें, आराम से स्नान करें और पुण्य के भागीदार बनें।

महाकुम्भ में भारतीय संस्कृति के रंग में रंगे विदेशी श्रद्धालु

महाकुम्भ नगर। बसंत पंचमी के अवसर पर विदेशी श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करते हुए भारतीय संस्कृति के जीवंत रंगों में रंगे दिखाई दिए। वो न सिर्फ भारतीय मित्रों के साथ आध्यात्मिक गहराइयों में डूबे नजर आए, बल्कि अन्य तीर्थयात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत करते भी दिखे। विदेशी श्रद्धालुओं ने इस विशेष अवसर पर भारतीय परंपराओं को अपनाते हुए दिव्य स्नान में भाग लिया और अपनी यात्रा को एक अद्वितीय और अविस्मरणीय अनुभव बताया।

लोग इस क्षण के लिए 144 वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे थे

इटली से आए एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा कि मैंने कुछ मिनट पहले पवित्र डुबकी लगाई। यह एक जीवन में मिलने वाला अनोखा अवसर जैसा महसूस हो रहा है। लोग इस क्षण के लिए 144 वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे थे। खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं। यह मेरे जीवन के सबसे सुंदर अनुभवों में से एक रहा। यहां के लोग हमारे प्रति बहुत ही दयालु रहे हैं।

मैंने और मेरी पत्नी ने पवित्र स्नान किया

क्रोएशिया से आए एंड्रो ने बसंत पंचमी के अवसर पर संगम में पवित्र स्नान के बाद कहा कि मैंने और मेरी पत्नी ने पवित्र स्नान किया। यह एक अद्भुत अनुभव है। वास्तव में दिव्य महाकुम्भ की अनुभूति हो रही है। यहां व्यवस्थाएं और सुविधाएं सब कुछ बहुत शानदार और उत्तम रहा।

जीवन का सबसे अनमोल दिन

ऑस्ट्रिया से आई अविगेल कहती हैं, "यह अविश्वसनीय और अद्भुत है। यह जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव है। मैंने भारत के लोगों को समझना शुरू किया है। इससे पहले मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा।" इटली से एक अन्य श्रद्धालु भी कहते हैं, "यह मेरे लिए इस तरह का पहला अवसर है। मैं इटली से आ रहा हूं और मैं बहुत बहुत खुश हूं। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा अनुभव है।