/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz लड़की से मारपीट में पुलिस ने अबतक नहीं की कोई कार्रवाई , लागों ने किया थाने का घेराव PK
लड़की से मारपीट में पुलिस ने अबतक नहीं की कोई कार्रवाई , लागों ने किया थाने का घेराव

            

              बीते बुधवार को कटारु स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र से अपने घर लौट रहीं एक लड़की को कुछ बदमाशों ने पिस्टल के बल पर जबरन बाइक पर बैठाने की हरकत की। यहीं नहीं बेखौफ बदमाशों ने लड़की के साथ गाली गलौज और मारपीट भी किया।   इसको लेकर पीड़ित लड़की ने बेलसर थाने में पटेढा टोक के रहने वाला राजा कुमार एवं रोहित कुमार सहित चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी थी। लेकिन पुलिस घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों को पकड़ने में नकारा साबित हुई है। इसको लेकर रविवार को पीड़ित लड़की के परिजनों एवं काफी संख्या में आक्रोशित लोगों ने थाना का घेराव कर आक्रोश जताया। लोगों को कहना था कि पुलिस उक्त बदमाशों को नहीं पकड़ रहीं है और उल्टे पीड़ित परिवार को ही कहा जा रहा हैं कि आपलोग पकड़ कर थाने ले आए।

    

लोगों ने कहा पुलिस हाथ पर हाथ घरे बैठी हैं      

 

   इसी को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर लोगों ने थानाध्यक्ष से मिलकर अपना आक्रोश जताया।  बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े एक लड़की को पिस्टल दिखाकर जबरन खींचकर ले जाने की कोशिश करने तथा लड़की के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस द्वारा इस मामलें में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए अपना विरोध जताया लोगों का कहना हैं कि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।   

   

   उचित कार्रवाई करने की लोगों ने की मांग

 अब हालात यह हैं कि कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण लेने वाली कई लड़कियों ने उस घटना के बाद प्रशिक्षण केंद्र जाना ही छोड़ दिया है। ग्रामीण शशि रंजन सिंह, रौशन कुमार, जगदीशपुर के राहुल कुमार, अशोक कुमार, राजीव कुमार, बबलू प्रसाद सिंह, प्रभाकर कुमार, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, राजकिशोर सिंह आदि ने बताया कि पुलिस के इसरवैया से अपराधियों का मनोबल बढ़ने लगा है। लोगों का कहना था कि उक्त आरोपियों पर पहले से ही कई अपराधिक मामलें दर्ज है। इस मामलें में पीड़ित परिवार के लोगों ने एसपी वैशाली से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

                                           

 पुलिस एफआईआर दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहीं है। आरोपी घर छोड़ कर फरार है। पूछताछ हो रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

- मनोज कुमार, थानाध्यक्ष

मां सरस्वती की आराधना से प्राप्त होगी बुद्धि और विद्या

      

हाजीपुर

सरस्वती पूजा को लेकर लोगों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है कि पूजा 2 फरवरी को होगी या 3 फरवरी को।

               माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 03 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त 3 फरवरी की सुबह 6:32 बजे से शाम 5:40 तक है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सूर्य और बुध एक ही राशि मकर में रहेंगे। इसके साथ ही रेवती नक्षत्र के शुभ योग में 3 फरवरी सोमवार को पंचमी तिथि‍ को अद्भुत संयोग बन रहा है। इस दिन मां सरस्‍वती की अराधना से बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है। इंटर की परीक्षा शुरू हैं। इस बीच ही छात्र-छात्राएं मां सरस्वती की आराधना करेंगे। जिन विद्यालयों में परीक्षा केंद्र नहीं है। वहां पूजा की भव्य तैयारी चल रही है। अक्षयवट स्टेडियम स्थित वैशाली कला मंच पर भी हर वर्ष की तरह सरस्वती पूजनोत्सव का आयोजन किया गया है। नगरभर के कलाकार और साहित्यकार व आम नागरिक पूजनोत्सव में शामिल होंगे। वरिष्ठ कलाकार व एंकर विठ्ठल नाथ सूर्य के मार्गदर्शन में गीत संगीत की प्रस्तुति होगी। इधर, बाजारों में पूजा को लेकर चहल-पहल बढ़ गया है। लोग खरीदारी में जुट गए हैं। सार्वजनिक स्थलों व शिक्षण व कोचिंग संस्थानों में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

मूर्तिकारों को नहीं मिलता मेहनत का दाम

         मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। नगर के नखास चौक, चौहट्टा, मीनापुर, कोनहारा रोड, बागमली आदि स्थानों पर मां सरस्वती की मनमोहक प्रतिमा  बनाई गई है। देवी सरस्वती को विद्या, कला और वाणी की देवी के रूप में पूजा जाता है। इस दिन की पूजा-अर्चना से ज्ञान, कला और संगीत का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। प्रतिमा  निर्माण की जाने वाली सामग्रियों का दाम बहुत बढ़ गया है। मिट्टी के साथ बांस की कीमत रंग और अन्य सामान पहले के मुताबिक 5 गुना बढ़ गया है।

          इससे प्रतिमा की अच्छी फिनिशिंग देने के बावजूद चाहकर भी अपने मुताबिक प्रतिमा का निर्माण नहीं कर पाते। लागत के अनुसार प्रतिमा की बिक्री नहीं हो पाता लेकिन पारंपरिक पुश्तैनी धंधा होने और पारिवारिक बोझ के कारण दूसरे प्रदेश में जाने पर भी मेहनत के अनुसार मजदूरी नहीं मिलती इसलिए घर के सदस्यों के साथ मिलकर एक से बढ़कर एक डिजाइन के मूर्ति का निर्माण करते हैं।   

सभी जीवों को बोलने की शक्ति प्राप्त हुई

            वसंत पंचमी का पर्व नई फसल और प्रकृति के बदलाव का उत्सव भी है। इस समय प्रकृति खिल उठती है। सरसों के पीले फूल, आम के पेड़ों पर नई बौर, और गुलाबी ठंड पूरे वातावरण को आनंदमय बना देती है। छात्र छात्राएं विशेष रूप से पूजा में भाग लेती हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, सरस्वती पूजा के शुभ दिन ज्ञान की देवी मां शारदा का जन्म हुआं था। इसीलिए इस दिन को सरस्वती             

           जयंती के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है है कि इसी पावन दिन मां सरस्वती ने अपनी वीणा के मधुर स्वर से सपूर्ण सृष्टि को आवाज दी थी। उनके इस दिव्य कृत्य से ही सभी जीवों को बोलने की शक्ति प्राप्त हुई।

पैसे के विवाद में युवक की हत्‍या, केस दर्ज


जंदाहा

           जंदाहा थाना के बहसी ओपी क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गांव स्थित एक चिमनी के पास एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्‍या कर दी गई। बीते बुधवार की देर शाम एक युवक की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। दर्ज प्राथमिकी में पांच लोगों को नामजद एवं अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। मृतक की पहचान बहसी दामोदर निवासी महेश साहनी उम्र करीब 21 वर्ष बताया गया हैं।

 

पुलिस ने नामजद आरोपी का गिरफ्तार कर लिया

               घटना के मामले में मृतक बहसी दामोदर निवासी महेश साहनी जिसकी मां नीता देवी ने अपने ग्रामीण गोविंद पासवान के पुत्र शिवम पासवान, जयकिशन पासवान के पुत्र मिथुन पासवान, मुकेश सिंह के पुत्र विशाल कुमार, कमलेश्वर सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार उर्फ कृष्णा एवं रहीम मियां के पुत्र मनीर मियां के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

               पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपी विशाल कुमार, आशुतोष कुमार उर्फ कृष्णा एवं मनीर मियां को गिरफ्तार किया है। जिसे शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

 पैसे को लेकर हुआ था विवाद   

      

 दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बीते बुधवार की देर शाम जब वह अपने घर पर थी तो सूचना मिली कि उनके पुत्र महेश साहनी को गर्दन काटकर बहसी चिमनी के पास फेंक दिया गया है। जहां ग्रामीणों की भीड़ जमा है।

           जब वह अपने सगे संबंधी के साथ वहां पहुंची तो पता चला कि उसके गंभीर जख्मी पुत्र महेश साहनी को पुलिस अपने साथ इलाज हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर ले गई है। जहां डॉक्टर ने उसे मृत कि घोषित कर दिया है। बताया गया है उनके पुत्र मृतक महेश साहनी को जुआ खेलने की आदत था। कुछ दिन पहले जुआ खेलने में आरोपी शिवम पासवान के साथ पैसा को लेकर विवाद हुआ था।

इंटर परीक्षा का प्रथम दिन उत्साहित दिखे परीक्षार्थी, बोले बनाए हैं सभी प्रश्न

हाजीपुर

    इंटर परीक्षा का प्रथम दिन, परीक्षा कदाचार मुक्‍त कराया गया

                   परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों का उत्साह देखते बन रहा था। परीक्षा शुरू होते ही केंद्रों पर शांति हो गई। पहले की तरह केंद्र पर कोई अफरा-तफरी नहीं दिखी। केंद्रों के आस पास शांति छाई रही। केंद्रों पर तैनात मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल सजग थे। और न ही कदाचार कराने के कोशिश में जुटे अभिभावक दिखे। अभिवावक केवल बच्चों को केंद्र पर छोड़ने और परीक्षा समाप्ति पर लेने पहुंचे। अभिवावकों का मानना था कि बिहार बोर्ड के परीक्षा का स्वरूप बदल गया है। बच्चे अब पढ़ रहे हैं और सपने पूरे कर रहे हैं।

               सभी प्रश्न सिलेबस से ही पूछे गए ,आब्‍जेक्विट प्रश्‍न ज्‍यादा और आसान थे

         इधर परीक्षा देकर बाहर निकल रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि सभी प्रश्न सिलेबस से थे। इस बार ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आसान थे वहीं सब्जेक्टिव थोड़े कठिन थे। परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकले बबली, मोहन दिवाकर, पूनम आदि छात्र छात्राओ ने बताया कि प्रश्न की कुल संख्या दोगुनी थी। हालांकि विज्ञान के कुछ प्रश्न अवश्य कठिन थे, लेकिन कुल मिलाकर प्रश्न ठीक-ठाक था। उत्तर लिखा है।

           वहीं रेखा, वाणी, प्रतिमा, रिया आदि छात्राओं ने बताया कि इस बार ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन ज्यादा थे और आसान थे। आदर्श परीक्षा केंद्र एसएस गर्ल्स हाई स्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या अधिक थी। ओएमआर शीट को सावधानीपूर्वक भरा और सभी प्रश्नों का जवाब दिया हूं। प्रथम दिन है लेकिन उम्मीद है अच्छे अंकों से सफलता मिलेगी।

राजस्थान में 24 किलो सोना लूट और हत्या का आरोपी गिरफ्तार, सालों से था फरार

हाजीपुर

       वैशाली पुलिस जिले में कुख्यात वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन कर लगातार अभियान चला रही है। वैशाली पुलिस की विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली कि 24 किलो सोना लूट और कई हत्या कांडों  के वांछित कुख्यात अपराधी रामप्रसाद राय का पुत्र गुड्डू कुमार अपने घर राजापाकर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर झकराहा चकसिकंदर आया हुआ है। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोविंदपुर शकराहा चकसिकंदर गांव के पास छापेमारी कर गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया और राजापाकर थाने लेकर आई।

 

   अपराधी कई मामलों में था वांछित

 कुख्यात गुड्डू पर राजापाकर थाने में वर्ष 2017 के फरवरी महीने में रुपयों के लेनदेन में महेश्वर राय के पुत्र नवीन कुमार को घर से बुलाकर हत्या करने का प्राथमिक दर्ज है। प्राथमिक दर्ज के बाद गुड्डू अपना घर छोड़कर फरार हो गया था। राजस्थान के उदयपुर जिला प्रताप नगर थाना क्षेत्र के सुंदरवास स्थिति मणप्परूप्य गोल्ड लोन कंपनी से वर्ष 2022 के अगस्त महीना में पांच की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर 24 किलो सोना और लाखों रुपया नकद लूट लिया था।

   

 राजस्‍थान में सोना लूटकांड में था संलिप्‍त

      राजस्‍थान के एक गोल्‍ड लोन कंपनी से अपराधियों ने हथियार के बल पर सोना और लाखों रूपया नकद लूट लिया था। जांच के दौरान पुलिस को  24 किलो सोना लूटकांड के तार बिहार से जुड़े मिले थे। राजस्थान पुलिस ने वैशाली जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र के गुड्डू कुमार सहित कई लोगों पर प्राथमिक दर्ज की थी। बिहार पुलिस और राजस्थान पुलिस गुड्डू कुमार की गिरफ्तारी के  लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी।

 सुबोध सिंह के गैंग में शामिल था गुड्डू:

       इसी दौरान वैशाली पुलिस को सूचना सूचना मिली कि गुड्डू कुमार किसी काम से अपने गांव गोविंदपुर चकसिकंदर - आया हुआ है। सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुडू को गिरफ्तार किया। अपराधी गुड्डू कुमार जेल में सुबोध सिंह के गैंग में शामिल था। सुबोध सिंह के कहने पर अपराधिक घटना को अंजाम दिया करता था। गुरुवार को सदर अस्पताल में मेडिकल के बाद गुड्डू कुमार को जेल भेज दिया गया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडियाकर्मियों को दी।

झाड़ी में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी

भगवानपुर

     सराय थाना क्षेत्र के शीतल भकुरहर में स्थानीय लोगों ने झाड़ी में एक युवक का शव देखा तो सनसनी फैल गई। मृतक का शव अर्द्धनग्न अवस्था में पाया गया था। उसके जैकेट और कपड़े इधर-उधर फेंके हुए पाए गए थे। शव को जप्त कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

    धारदार हथियार से हत्‍या कर शव को झाड़ी में फेंक दी गयी      

         शव देखने में यह प्रतीत होता है कि धारदार हथियार से युवक के सिर पर वार कर हत्या की गई है। कनपटी के पास गहरे जख्म के निशान हैं। हत्यारों ने साक्ष्य को छिपाने के लिए झाड़ी में फेंक दिया और मौके से भाग निकले हैं।  अज्ञात शव मिलने की खबर पर शव देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई । स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना सराय थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सराय थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान करने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो पाई थी।

   

      झाड़ी में मिले युवक का शव चार पांच दिन पहले की है

  प्रथम दृष्टया जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या करीब चार पांच दिन पहले की गई होगी। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। सराय थाना अध्यक्ष मणिभूषण कुमार सिंह ने बताया कि शव देखने में चार से पांच दिन पुराना है।  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हुई है शव की शिनाख्त करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

शराब धंधेबाज के घर को किया सील

राजापाकर

                     पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में बुधवार को भलुई गांव में संजीत राय के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की थी और एक महिला भी गिरफ्तार की गई थी।  जिसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी गौरव कुमार व थानाध्यक्ष वीणा कुमारी ने अपने सुरक्षा बलों के साथ संत कबीर महंथ रविन्द्र दास ब्रह्मचारी कालेज के समीप चकराजो गांव स्थित संजीत राय के नये घर को सील कर दिया।

    एक महिला गिरफ्तार और चार पर प्राथमिकी दर्ज

    बुधवार को छापेमारी के दौरान संजीत राय के घर से  दो महिलाएं एवं दो पुरुष भाग निकले। उनमें से एक महिला को पुलिस बल के सहयोग से दौड़कर पकड़ कब्जे में लेकर नाम पता पूछने पर अपना नाम पार्वती देवी, पति नागेश्वर राय ग्राम भलुई बताया तथा घर से भागे लोगों का नाम पूछने पर सभी का नाम क्रमशः नागेश्वर राय, संजीत कुमार, ब्यूटी कुमारी, श्वेता कुमारी सभी ग्राम भलुई बताया। घर की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान घर के रसोई घर से उजाले रंग के प्लास्टिक के बोरे में विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब बरामद किए गए। जिसकी कुल मात्रा 22.35 लीटर है। जिसे बरामद कर थाने पर लाया गया एवं पकड़ी गई महिला पार्वती देवी को आवश्यक कार्रवाई करते हुए हाजीपुर कोर्ट भेज दिया गया।

    और कहा कि शीघ्र नामजद अभियुक्त आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।   

 सर्च अभयिान  

      सर्च अभियान से  धंधेबाजों के बीच हड़कंप मचा हुआ हैं।  वहीं थानाध्यक्ष वीणा कुमारी ने थाने में शराब बरामदगी के मामले में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है ।

     दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नागेश्वर राय, संजीत कुमार व पार्वती देवी सभी भलुई गांव निवासी अपने बने नए घर में अवैध विदेशी शराब रखकर बेचते हैं। सूचना पर उसके घर की घेराबंदी की गई। इसी क्रम में अचानक घर से तीन महिलाएं गाली-गलौज करते हुए निकलकर हम लोगों पर हमला बोल दिया तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए पुलिस बल को घर में प्रवेश करने से रोक दिया। जिसके कारण मेरे हाथ एवं शरीर के अंग चोटील हो गए। साथ के सुरक्षा बल को भी हल्की चोटें लगी।

प्रयागराज में छह घंटे तक खड़ी रही स्वतंत्रता सेनानी एक्‍सप्रेस

 

हाजीपुर

           प्रयागराज के कुम्भ मेले में मौनी अमावश्या पर शाही स्नान की शुरुआत से पहले  भगदड़ मच गई। मंगलवार की देर रात मची भगदड़ की खबर जैसे ही फैली सभी लोग सन्न रह गए। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री इस दुःखद घटना पर खुद नजर रख रहे हैं।

रेलवे ने सभी ट्रेनें जहां थी वहीं रोंक दी

    रेलवे ने भी ऐहतियातन सभी ट्रेनें जहां थीं वहीं रोक दिया। कई ट्रेनें तीन घंटे तो कई पांच घंटे जहां थीं वहीं रुकी रहीं। अगले आदेश के मिलने के बाद ट्रेनें धीरे-धीरे आगे बढ़ाई जाने लगीं। मंगलवार की शाम  हाजीपुर से गुजरने वाले 11062 जयनगर से मुंबई पवन एक्सप्रेस देर रात हादसे के बाद 5 घंटे तक गाजीपुर में ही खड़ी रही। उसे पांच घंटे बाद आगे के लिए बढ़ाया गया।

        इसी तरह 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का हाजीपुर आने का समय दोपहर के 02 बजे था, यह अपने निर्धारित समय से 14 घंटे विलंब से चल रही है। समाचार लिखे जाने तक यह ट्रेन झूसी से आगे बढ़ी थी। इस ट्रेन को प्रयागराज पर दोपहर के करीब दो बजे से शाम के सात बजे तक रोका गया। इस ट्रेन से हाजीपुर में सुबह करीब चार बजे पहुंचने की संभावना जताई गई है। इसी तरह 11061 पवन सात घंटे विलंब से चल रही है। हाजीपुर शाम को 7 बजे ट्रेन को पहुंचना था। इसके भोर के तीन बजे पहुंचने की संभावना है। 19483 अहमदाबाद बरौनी अपने निर्धारित समय से 12 घंटे विलंब से चल रही है। यह ट्रेन समाचार लिखे जो तक धीना पार कर रही थी।

   मृतकों के प्रति चिराग ने जताई संवेदना

   केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कुंभ में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति सरकार की ओर से अपनी संवेदना प्रकट की। कहा कि बेहद दुःखद घटना है। बुधवार की शाम केंद्रीय मंत्री विराग पासवान नगर के अम्बेदकर कॉलोनी में श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि घायलों को स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। उत्तर प्रदेश के सीएम खुद इसकी निगरानी पर नजर रख रहे हैं। वे खुद दौरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री इस दुःखद घटना पर खुद नजर रख रहे हैं।

शराब धंधेबाजों की पुलिस से हुई हाथापाई, एक गिरफ्तार

राजापाकर

        

        राजापाकर थाने की पुलिस ने भलुई गांव में छापेमारी कर  एक घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर शराब धंधेबाज मौके से फरार हो गया।

    वहीं शराब धंधेबाज के घर में सर्च अभियान के दौरान महिलाओं ने पुलिस के साथ बदसलूकी करते हुए हाथापाई की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान कई पुलिस कर्मियों को हल्की चोंटें भी आई। मामले को बिगड़ते देख थाने की पुलिस ने डायल 112 के साथ थाने से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ।

 घर में विदेशी शराब की बोतल बरामद की गई

     इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष वीणा कुमारी को गुप्त सूचना मिली कि भलुई गांव में संजीत राय अवैध विदेशी शराब का धंधा करता हैं। सूचना की निशानदेही पर पुलिस बल के साथ उसके घर पहुंची तो संजीत राय पुलिस की गाड़ी को देखकर मौके से फरार हो गया।  

       पुलिस टीम ने जब उसके घर में छापामारी की तो फ्रिज एवं पलंग के नीचे से विदेशी शराब बरामद हुई।

  सर्च अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों की हाथापाही भी हुर्इ

         घर में सर्च अभियान  के दौरान घर की महिलाओं के साथ पुलिस की हाथापाई भी हुई। डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची तो महिलाओं ने उसके साथ भी हाथापाई में थानाध्यक्ष की बायीं  कलाई में चोटें आई।  जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर में इलाज कराया गया।

   एक महिला गिरफ्तार

     मौके से एक महिला पार्वती देवी, पति नागेश्वर राय को गिरफ्तार कर थाने पर लाई गई। वही दूसरी महिला श्वेता कुमारी पति संजीत राय मौके से फरार हो गई। वहीं अन्य दो महिला भी घर में थी जो भागने में सफल रही। बरामद शराब अफसर चॉइस टेट्रा पैक, रॉयल स्टैग व ब्लैक बकार्डी विदेशी शराब की बोतल बरामद हुई है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में आए बदलाव से अवगत हो रहे अफसर

हाजीपुर

           बिपार्ड, गया के 47 प्रशिक्षु अधिकारियों की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में हुए विकास और प्रगति को देखने और समझने के लिए इन दिनों वैशाली जिले में है। अधिकारी 27 जनवरी से वैशाली जिला अंतर्गत राजापाकर एवं हाजीपुर प्रखंड के विभिन्न गांवो में 31 जनवरी तक भ्रमण करेंगे।

               जिले के अधिकारी 5 दिन तक जीविका दीदियों से ग्रामीण क्षेत्रों में आये बदलाव और संचालित विभिन्न गतिविधयों के बारे में सीख रहे हैं  प्रावधान के तहत क्षेत्र में वैसे अधिकारी जीविका दीदियों के घर पर ही बतौर अतिथि ठहरे हुए भी हैं।

              अधिकारी 27 जनवरी से वैशाली जिला अंतर्गत राजापाकर एवं हाजीपुर प्रखंड के विभिन्न गांवो में 31 जनवरी तक भ्रमण करेंगे।

            इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी, वैशाली के साथ प्रशिक्षु अधिकारियों की आयोजित बैठक में इन प्रशिक्षु अधिकारियों ने गांव-भ्रमण एवं जीविका दीदियों के आवभगत आदि के बारे में बताया।

     अधिकारियों ने जीविका दीदियों के कार्यो की सराहना की

     अधिकारियों ने बताया कि जीविका दीदियों के घर पर रहने के दौरान "अतिथि देवो भवः" का पूर्ण अहसास हो रहा है' जीविका दीदियां ग्रामीण विकास के साथ ही समाज सुधार में  अहम् योगदान दे रही हैं ।

        जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने अधिकारियों को सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने और जिम्मेदारियों के साथ निर्वहन करने को कहा ' इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला परियोजना प्रबन्धक, जीविका समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

      अधिकारियों ने मधु उत्‍पादन को प्रमोट करने की सलाह दी

        तत्पश्चात  बिपार्ड के प्रशिक्षु अधिकारियों ने जीविका दीदियों द्वारा संचालित मधुग्राम महिला उत्पादक कंपनी लिमिटेड के कार्यालय को भ्रमण किया और उपस्थित जीविका दीदियों से मध्ठत्पादन एवं व्यवसाय के बारे में जानकारी ली। प्रशिक्षु अधिकारियों ने जीविका दीदियों द्वारा संचालित मधुग्राम महिला उत्पादक कंपनी लिमिटेड के कार्यालय को भ्रमण किया और उपस्थित जीविका दीदियों से मध्ठत्पादन एवं व्यवसाय के बारे में जानकारी ली।

             प्रशिक्षु अधिकारियों ने मधु उत्पादन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और मधु के ब्रांडिंग और प्रमोशन और बढ़ाने की सलाह दी।