सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी, संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम
डेस्क : सरस्वती पूजा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पटना प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है। आज सोमवार और कल मंगलवार को संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर की 74 जगहों पर दंडाधिकारी और अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। खासकर शैक्षणिक संस्थानों के आसपास कड़ी चौकसी होगी। जिला प्रशासन ने पांच फरवरी तक गंगा में नावों के परिचालन पर रोक लगा दी है। जिला नियंत्रण कक्ष में चौबीस घंटे मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहेंगे।
सरस्वती पूजा को लेकर स्थानीय थानों के सतर्क कर दिया गया है। शांति बनाए रखने के लिए सभी जगहों पर वरीय अधिकारी और थाने की पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। इस दौरान पटना में स्थानीय पुलिस के अलावा रैफ की एक, बिहार सशस्त्रत्त् पुलिस की पांच कंपनी और 300 पीटीसी की प्रतिनियुक्ति की गई है। विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने के साथ हथियार के प्रदर्शन पर प्रतिबंध है।
उधर, रविवार की शाम को संवेदनशील इलाकों ने पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। अशोक राजपथ स्थित शैक्षणिक संस्थानों के परिसर में विशेष चौकसी बरती जा रही है। पटेल छात्रावास के पास दो मजिस्ट्रेट और दो पुलिस अधिकारी के साथ 50 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसी तरह सैदपुर, बीएन कॉलेज और मिंटो छात्रावासों के पास सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए गए हैं।
मां सरस्वती की मूर्ति के विसर्जित के लिए 10 जगहों पर कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं। इसमें दीघा पाटी पुल घाट और आसपास के इलाके शामिल हैं। फुलवारीशरीफ प्रखंड परिसर अंतर्गत तालाब, मानिकचंद तालाब, लॉ कालेज घाट और आसपास का इलाका, भद्रघाट कृत्रिम तालाब, कंगनघाट पर बनाए गए कृत्रिम तालाब में मूर्ति को विसर्जित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित थानों को मूर्ति विसर्जन जुलूस निकालने के लिए समय सीमा निर्धारित करने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक जुलूस के साथ पुलिस बल भी रहेगा।
सरस्वती पूजा, जुलूस और मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को देखते हुए डीएम और एसएसपी ने 13 थानों को अलर्ट रहने को कहा है। पिछले वर्षों में सरस्वती पूजा के मौके पर हुई हिंसक झड़प को देखते हुए थाना प्रभारियों को विशेष सर्तकता बरतने को कहा गया है। जिन थानों को अलर्ट किया गया है, उसमें कदमकुआं, पीरबहोर, दीघा, राजीवनगर, फुलवारीशरीफ, बहादुरपुर, आलमगंज, सुल्तानगंज, खाजेकलां, चौक, कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी, शास्त्रीनगर शामिल है।
Feb 03 2025, 16:32