बजट को लेकर तेजस्वी के दिए बयान पर केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया पलटवार, याद दिलाया लालू प्रसाद के बाढ़ आने से होता है यह लाभ वाला बयान
डेस्क : : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज शनिवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट में बिहार को कई बड़ी सौगात दी गई है। इधर इस बजट को लेकर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। विपक्ष जहां इस बजट को पुराना और निराशाजनक बता रहा है। वहीं सत्ता पक्ष द्वारा इसकी सराहना की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बजट को जुमलेबाजी बताया है। वहीं अब केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर तीखा पलटवार किया है।
![]()
आज रविवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इनके लिए विकास का मतलब अलग होता है। ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा, "जब बाढ़ आती थी, तो लालू जी कहते थे कि मछली आएगी, गरीब खाएगा, तो अच्छा होगा।" उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव के शासन में सड़क निर्माण को महत्व नहीं दिया जाता था। "जब सड़क बनाने की बात आती थी, तो कहते थे कि सड़क बन जाने से कोई वोट देता है क्या?"
ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मां-बाप का असर उन पर पड़ेगा ही। उनके लिए बजट का मतलब सिर्फ जुमलेबाजी है, क्योंकि इनके शब्दकोश में विकास जैसी कोई चीज नहीं है।" उन्होंने आगे कहा कि "आर्थिक पैकेज का मतलब एयरपोर्ट और आईआईटी का विस्तार होता है, लेकिन तेजस्वी यादव को यह सिर्फ जुमला लगता है।"
वहीं ललन सिंह ने कहा कि विकास का अर्थ तो होता है कि नीतीश कुमार पूरे उत्तर बिहार में बाढ़ के दिनों में कुंटलिया बाबा के नाम से प्रसिद्ध थे। गरीबों को एक-एक क्विंटल अनाज देते थे, इन लोगों को गरीबों से क्या मतलब है। विकास के बारे में इन लोगों को नहीं पता है, इन्हें सिर्फ प्रवचन देने आता है।
Feb 02 2025, 14:23