इंटरनेट के बिना चलेगा WhatsApp, ये ट्रिक आएगी काम
![]()
आप बिना इंटरनेट के किसी को भी वॉट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं. आप ऑफलाइन वॉट्सऐप पर चैटिंग क बेनिफिट उठा सकते हैं. इसके लिए आपको वाईफाई या किसी और इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत नहीं होगी. यहां पर हम आपको एक ऐसा जुगाड़ बताएंगे जिसके जरिए आप बिना डेटा के मैसेज सेंड और रिसीवर कर सकते हैं. ये फीचर आपको मेटा पर ही मिल जाएगा. इसके लिए किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर नहीं जाना पड़ेगा.
बिना इंटरनेट ऐसे चलेगा वॉट्सऐप
इंटरनेट के बिना इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप को चलान के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें. इसके लिए आप प्रॉक्सी फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा वॉट्सऐप को लैपटॉप और डेस्कटॉप पर वेब वाट्सऐप यूज कर सकते हैं.
प्रॉक्सी फीचर का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में प्रॉक्सी फीचर इनेबल करें. ऐप को प्रॉक्सी नेटवर्क से कनेक्ट करें लेकिन उस दौरान आपका फोन इंटरनेट से कनेक्ट नहीं होना चाहिए.
प्रॉक्सी फीचर यूज करने से आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर असर नहीं पड़ता है. इसमें भी आपके मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहते हैं. अगर आप थर्ड-पार्टी प्रॉक्सी यूज करते हैं तो आपका IP एड्रेस प्रोवाइडर के साथ शेयर हो सकता है.
अगर आप लैपटॉप या डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप चलाना चाहते हैं तो गूगल पर वेब वॉट्सऐप लिखकर सर्च करें. इसके बाद स्कैनर के जरिए फोन कनेक्ट करें. अब फोन का इंटरनेट बंद होने पर भी वॉट्सऐप चलता रहेगा.
ऐसे इनेबल करें Proxy फीचर
फोन में वॉट्सऐप ओपन करें. राइट साइट में आपको तीन डॉट्स पर क्लिक करें. सेटिंग में जाएं. ये करने के बाद Storage&Data को सेलेक्ट करें. यहां पर आपको Proxy का ऑप्शन शो होगा. Proxy Adress डालें और सेव करें. Proxy Adress सेव हो जाएगा ग्रीन डॉट शो होगा. ये दिखाता है कि आपका Proxy Adress कनेक्ट हो गया है.
कॉल या मैसेज रुक जाएं तो करें ये काम
Proxy फीचर ऑन होने के बाद भी आप कॉल या मैसेज सर्विस काम नहीं कर रही है तो परेशान ना हों. इन्हें वापिस से चलाने के लिए आपको लॉन्ग प्रेस करके प्रॉक्सी एड्रेस रिमूव करना होगा. इसके बाद नया प्रॉक्सी एड्रेस क्रिएट करना होगा. एक बात का ध्यान रखें कि भरोसेमंद सोर्स से ही प्रॉक्सी एड्रेस क्रिएट करें.
Feb 02 2025, 09:30