10 रुपये का सिक्का गटक गया 10 साल का बच्चा, गले में फंसा… डॉक्टर्स की टीम ने किया ये कमाल
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक बच्चे ने 10 रुपए का सिक्का निगल लिया. जिसके बाद उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. परिजनों को जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. वहीं आनन-फानन में परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसका अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज किया. डॉक्टरों ने देखा की सिक्का बच्चे के सीने के पास फंसा हुआ है.
शाजापुर जिला अस्पताल में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां एक 10 वर्षीय बालक ने गलती से 10 रुपए का सिक्का निगल लिया. घटना देर शाम के समय की है, जब वह दुकान से सामान खरीदकर घर लौट रहा था. बच्चे के परिजनों ने बताया कि जब उन्हें यह बात पता चली, तो वो बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने पहले बच्चे का एक्स-रे कराया, जिसमें उसके सीने में सिक्का फंसा हुआ दिखाई दिया.
3 घंटे की मशक्कत के बाद निकला सिक्का
डॉ. सचिन नायक और डॉ. गोविंद पाटीदार सहित तीन डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का इलाज किया. डॉक्टरों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद बच्चे के पेट से सिक्का निकाल लिया. यह पूरी प्रक्रिया लगभग तीन घंटे चली. डॉ. सचिन नायक ने बताया कि बच्चे को परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल में लेकर आए थे. एक्स-रे करवाने पर पता चला कि सिक्का सीने में फंसा हुआ है. तीन घंटे की मशक्कत के बाद सिक्का निकाल लिया गया. बच्चा स्वस्थ है, प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.
सीने में हो रहा था दर्द
बच्चे कि परिजनों ने कहा कि सिक्का फंसने से उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी और सीने में दर्द भी हो रहा था. जिसके बाद हम उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे थे. डॉक्टरों की मदद से बच्चे की जान बचाई जा सकी. हम लोग तो घबरा गए थे. जानकारी मिलने के बाद घर में अपरातफरी मच गई थी. हालांकि तीन घंटे की मशक्कत के बाद सिक्का को निकाल लिया गया.
Feb 01 2025, 20:08