/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz राजस्थान में 24 किलो सोना लूट और हत्या का आरोपी गिरफ्तार, सालों से था फरार PK
राजस्थान में 24 किलो सोना लूट और हत्या का आरोपी गिरफ्तार, सालों से था फरार

हाजीपुर

       वैशाली पुलिस जिले में कुख्यात वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन कर लगातार अभियान चला रही है। वैशाली पुलिस की विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली कि 24 किलो सोना लूट और कई हत्या कांडों  के वांछित कुख्यात अपराधी रामप्रसाद राय का पुत्र गुड्डू कुमार अपने घर राजापाकर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर झकराहा चकसिकंदर आया हुआ है। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोविंदपुर शकराहा चकसिकंदर गांव के पास छापेमारी कर गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया और राजापाकर थाने लेकर आई।

 

   अपराधी कई मामलों में था वांछित

 कुख्यात गुड्डू पर राजापाकर थाने में वर्ष 2017 के फरवरी महीने में रुपयों के लेनदेन में महेश्वर राय के पुत्र नवीन कुमार को घर से बुलाकर हत्या करने का प्राथमिक दर्ज है। प्राथमिक दर्ज के बाद गुड्डू अपना घर छोड़कर फरार हो गया था। राजस्थान के उदयपुर जिला प्रताप नगर थाना क्षेत्र के सुंदरवास स्थिति मणप्परूप्य गोल्ड लोन कंपनी से वर्ष 2022 के अगस्त महीना में पांच की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर 24 किलो सोना और लाखों रुपया नकद लूट लिया था।

   

 राजस्‍थान में सोना लूटकांड में था संलिप्‍त

      राजस्‍थान के एक गोल्‍ड लोन कंपनी से अपराधियों ने हथियार के बल पर सोना और लाखों रूपया नकद लूट लिया था। जांच के दौरान पुलिस को  24 किलो सोना लूटकांड के तार बिहार से जुड़े मिले थे। राजस्थान पुलिस ने वैशाली जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र के गुड्डू कुमार सहित कई लोगों पर प्राथमिक दर्ज की थी। बिहार पुलिस और राजस्थान पुलिस गुड्डू कुमार की गिरफ्तारी के  लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी।

 सुबोध सिंह के गैंग में शामिल था गुड्डू:

       इसी दौरान वैशाली पुलिस को सूचना सूचना मिली कि गुड्डू कुमार किसी काम से अपने गांव गोविंदपुर चकसिकंदर - आया हुआ है। सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुडू को गिरफ्तार किया। अपराधी गुड्डू कुमार जेल में सुबोध सिंह के गैंग में शामिल था। सुबोध सिंह के कहने पर अपराधिक घटना को अंजाम दिया करता था। गुरुवार को सदर अस्पताल में मेडिकल के बाद गुड्डू कुमार को जेल भेज दिया गया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडियाकर्मियों को दी।

झाड़ी में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी

भगवानपुर

     सराय थाना क्षेत्र के शीतल भकुरहर में स्थानीय लोगों ने झाड़ी में एक युवक का शव देखा तो सनसनी फैल गई। मृतक का शव अर्द्धनग्न अवस्था में पाया गया था। उसके जैकेट और कपड़े इधर-उधर फेंके हुए पाए गए थे। शव को जप्त कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

    धारदार हथियार से हत्‍या कर शव को झाड़ी में फेंक दी गयी      

         शव देखने में यह प्रतीत होता है कि धारदार हथियार से युवक के सिर पर वार कर हत्या की गई है। कनपटी के पास गहरे जख्म के निशान हैं। हत्यारों ने साक्ष्य को छिपाने के लिए झाड़ी में फेंक दिया और मौके से भाग निकले हैं।  अज्ञात शव मिलने की खबर पर शव देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई । स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना सराय थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सराय थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान करने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो पाई थी।

   

      झाड़ी में मिले युवक का शव चार पांच दिन पहले की है

  प्रथम दृष्टया जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या करीब चार पांच दिन पहले की गई होगी। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। सराय थाना अध्यक्ष मणिभूषण कुमार सिंह ने बताया कि शव देखने में चार से पांच दिन पुराना है।  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हुई है शव की शिनाख्त करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

शराब धंधेबाज के घर को किया सील

राजापाकर

                     पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में बुधवार को भलुई गांव में संजीत राय के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की थी और एक महिला भी गिरफ्तार की गई थी।  जिसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी गौरव कुमार व थानाध्यक्ष वीणा कुमारी ने अपने सुरक्षा बलों के साथ संत कबीर महंथ रविन्द्र दास ब्रह्मचारी कालेज के समीप चकराजो गांव स्थित संजीत राय के नये घर को सील कर दिया।

    एक महिला गिरफ्तार और चार पर प्राथमिकी दर्ज

    बुधवार को छापेमारी के दौरान संजीत राय के घर से  दो महिलाएं एवं दो पुरुष भाग निकले। उनमें से एक महिला को पुलिस बल के सहयोग से दौड़कर पकड़ कब्जे में लेकर नाम पता पूछने पर अपना नाम पार्वती देवी, पति नागेश्वर राय ग्राम भलुई बताया तथा घर से भागे लोगों का नाम पूछने पर सभी का नाम क्रमशः नागेश्वर राय, संजीत कुमार, ब्यूटी कुमारी, श्वेता कुमारी सभी ग्राम भलुई बताया। घर की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान घर के रसोई घर से उजाले रंग के प्लास्टिक के बोरे में विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब बरामद किए गए। जिसकी कुल मात्रा 22.35 लीटर है। जिसे बरामद कर थाने पर लाया गया एवं पकड़ी गई महिला पार्वती देवी को आवश्यक कार्रवाई करते हुए हाजीपुर कोर्ट भेज दिया गया।

    और कहा कि शीघ्र नामजद अभियुक्त आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।   

 सर्च अभयिान  

      सर्च अभियान से  धंधेबाजों के बीच हड़कंप मचा हुआ हैं।  वहीं थानाध्यक्ष वीणा कुमारी ने थाने में शराब बरामदगी के मामले में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है ।

     दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नागेश्वर राय, संजीत कुमार व पार्वती देवी सभी भलुई गांव निवासी अपने बने नए घर में अवैध विदेशी शराब रखकर बेचते हैं। सूचना पर उसके घर की घेराबंदी की गई। इसी क्रम में अचानक घर से तीन महिलाएं गाली-गलौज करते हुए निकलकर हम लोगों पर हमला बोल दिया तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए पुलिस बल को घर में प्रवेश करने से रोक दिया। जिसके कारण मेरे हाथ एवं शरीर के अंग चोटील हो गए। साथ के सुरक्षा बल को भी हल्की चोटें लगी।

प्रयागराज में छह घंटे तक खड़ी रही स्वतंत्रता सेनानी एक्‍सप्रेस

 

हाजीपुर

           प्रयागराज के कुम्भ मेले में मौनी अमावश्या पर शाही स्नान की शुरुआत से पहले  भगदड़ मच गई। मंगलवार की देर रात मची भगदड़ की खबर जैसे ही फैली सभी लोग सन्न रह गए। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री इस दुःखद घटना पर खुद नजर रख रहे हैं।

रेलवे ने सभी ट्रेनें जहां थी वहीं रोंक दी

    रेलवे ने भी ऐहतियातन सभी ट्रेनें जहां थीं वहीं रोक दिया। कई ट्रेनें तीन घंटे तो कई पांच घंटे जहां थीं वहीं रुकी रहीं। अगले आदेश के मिलने के बाद ट्रेनें धीरे-धीरे आगे बढ़ाई जाने लगीं। मंगलवार की शाम  हाजीपुर से गुजरने वाले 11062 जयनगर से मुंबई पवन एक्सप्रेस देर रात हादसे के बाद 5 घंटे तक गाजीपुर में ही खड़ी रही। उसे पांच घंटे बाद आगे के लिए बढ़ाया गया।

        इसी तरह 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का हाजीपुर आने का समय दोपहर के 02 बजे था, यह अपने निर्धारित समय से 14 घंटे विलंब से चल रही है। समाचार लिखे जाने तक यह ट्रेन झूसी से आगे बढ़ी थी। इस ट्रेन को प्रयागराज पर दोपहर के करीब दो बजे से शाम के सात बजे तक रोका गया। इस ट्रेन से हाजीपुर में सुबह करीब चार बजे पहुंचने की संभावना जताई गई है। इसी तरह 11061 पवन सात घंटे विलंब से चल रही है। हाजीपुर शाम को 7 बजे ट्रेन को पहुंचना था। इसके भोर के तीन बजे पहुंचने की संभावना है। 19483 अहमदाबाद बरौनी अपने निर्धारित समय से 12 घंटे विलंब से चल रही है। यह ट्रेन समाचार लिखे जो तक धीना पार कर रही थी।

   मृतकों के प्रति चिराग ने जताई संवेदना

   केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कुंभ में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति सरकार की ओर से अपनी संवेदना प्रकट की। कहा कि बेहद दुःखद घटना है। बुधवार की शाम केंद्रीय मंत्री विराग पासवान नगर के अम्बेदकर कॉलोनी में श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि घायलों को स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। उत्तर प्रदेश के सीएम खुद इसकी निगरानी पर नजर रख रहे हैं। वे खुद दौरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री इस दुःखद घटना पर खुद नजर रख रहे हैं।

शराब धंधेबाजों की पुलिस से हुई हाथापाई, एक गिरफ्तार

राजापाकर

        

        राजापाकर थाने की पुलिस ने भलुई गांव में छापेमारी कर  एक घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर शराब धंधेबाज मौके से फरार हो गया।

    वहीं शराब धंधेबाज के घर में सर्च अभियान के दौरान महिलाओं ने पुलिस के साथ बदसलूकी करते हुए हाथापाई की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान कई पुलिस कर्मियों को हल्की चोंटें भी आई। मामले को बिगड़ते देख थाने की पुलिस ने डायल 112 के साथ थाने से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ।

 घर में विदेशी शराब की बोतल बरामद की गई

     इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष वीणा कुमारी को गुप्त सूचना मिली कि भलुई गांव में संजीत राय अवैध विदेशी शराब का धंधा करता हैं। सूचना की निशानदेही पर पुलिस बल के साथ उसके घर पहुंची तो संजीत राय पुलिस की गाड़ी को देखकर मौके से फरार हो गया।  

       पुलिस टीम ने जब उसके घर में छापामारी की तो फ्रिज एवं पलंग के नीचे से विदेशी शराब बरामद हुई।

  सर्च अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों की हाथापाही भी हुर्इ

         घर में सर्च अभियान  के दौरान घर की महिलाओं के साथ पुलिस की हाथापाई भी हुई। डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची तो महिलाओं ने उसके साथ भी हाथापाई में थानाध्यक्ष की बायीं  कलाई में चोटें आई।  जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर में इलाज कराया गया।

   एक महिला गिरफ्तार

     मौके से एक महिला पार्वती देवी, पति नागेश्वर राय को गिरफ्तार कर थाने पर लाई गई। वही दूसरी महिला श्वेता कुमारी पति संजीत राय मौके से फरार हो गई। वहीं अन्य दो महिला भी घर में थी जो भागने में सफल रही। बरामद शराब अफसर चॉइस टेट्रा पैक, रॉयल स्टैग व ब्लैक बकार्डी विदेशी शराब की बोतल बरामद हुई है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में आए बदलाव से अवगत हो रहे अफसर

हाजीपुर

           बिपार्ड, गया के 47 प्रशिक्षु अधिकारियों की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में हुए विकास और प्रगति को देखने और समझने के लिए इन दिनों वैशाली जिले में है। अधिकारी 27 जनवरी से वैशाली जिला अंतर्गत राजापाकर एवं हाजीपुर प्रखंड के विभिन्न गांवो में 31 जनवरी तक भ्रमण करेंगे।

               जिले के अधिकारी 5 दिन तक जीविका दीदियों से ग्रामीण क्षेत्रों में आये बदलाव और संचालित विभिन्न गतिविधयों के बारे में सीख रहे हैं  प्रावधान के तहत क्षेत्र में वैसे अधिकारी जीविका दीदियों के घर पर ही बतौर अतिथि ठहरे हुए भी हैं।

              अधिकारी 27 जनवरी से वैशाली जिला अंतर्गत राजापाकर एवं हाजीपुर प्रखंड के विभिन्न गांवो में 31 जनवरी तक भ्रमण करेंगे।

            इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी, वैशाली के साथ प्रशिक्षु अधिकारियों की आयोजित बैठक में इन प्रशिक्षु अधिकारियों ने गांव-भ्रमण एवं जीविका दीदियों के आवभगत आदि के बारे में बताया।

     अधिकारियों ने जीविका दीदियों के कार्यो की सराहना की

     अधिकारियों ने बताया कि जीविका दीदियों के घर पर रहने के दौरान "अतिथि देवो भवः" का पूर्ण अहसास हो रहा है' जीविका दीदियां ग्रामीण विकास के साथ ही समाज सुधार में  अहम् योगदान दे रही हैं ।

        जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने अधिकारियों को सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने और जिम्मेदारियों के साथ निर्वहन करने को कहा ' इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला परियोजना प्रबन्धक, जीविका समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

      अधिकारियों ने मधु उत्‍पादन को प्रमोट करने की सलाह दी

        तत्पश्चात  बिपार्ड के प्रशिक्षु अधिकारियों ने जीविका दीदियों द्वारा संचालित मधुग्राम महिला उत्पादक कंपनी लिमिटेड के कार्यालय को भ्रमण किया और उपस्थित जीविका दीदियों से मध्ठत्पादन एवं व्यवसाय के बारे में जानकारी ली। प्रशिक्षु अधिकारियों ने जीविका दीदियों द्वारा संचालित मधुग्राम महिला उत्पादक कंपनी लिमिटेड के कार्यालय को भ्रमण किया और उपस्थित जीविका दीदियों से मध्ठत्पादन एवं व्यवसाय के बारे में जानकारी ली।

             प्रशिक्षु अधिकारियों ने मधु उत्पादन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और मधु के ब्रांडिंग और प्रमोशन और बढ़ाने की सलाह दी।

वैशाली डीईओ पर कार्यवाही का दिया गया आदेश

    

हाजीपुर

             

                           शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुबोध चौधरी ने वैशाली के जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेन्द्र नारायण पर कार्यवाई  करने का आदेश जारी किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी पर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का आदेश जारी किया गया  है। वैशाली के डीएम यशपाल मीणा  जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाई करेंगें।

वैशाली जिला शिक्षा पदा‍धिकारी पर आरोप हैं

         आदेश में बताया गया है कि जिला शिक्षा अधीक्षक पर सेवा निवृत शिक्षकों ने बकाया भुगतान में विलंब करने, जन शिकायत मामले में अनियमितता बरतने और जन शिकायत निवारण के पारित आदेश का अनुपालन नहीं करने के मामले सहित अन्य कई अनियमितता का आरोप सामने आया है।       

       विभागीय कार्यवाही के संचालन हेतु सतीश चन्द्र झा विशेष सचिव, शिक्षा विभाग, पटना को संचालन पदाधिकारी  एवं क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर को उपस्थापन पदाधिकारी नियुक्त किया है।

    ऐसी शिकायतें का उल्‍लेख हैं

          डीईओ के खिलाफ समीक्षा बैठक में विलम्ब से भाग लेना, मुख्यमंत्री के जनता दरबार, सीएम वैशबोर्डसीपी ग्राम एवं जन शिकायत से संबंधित मामलों के जिला स्तरीय बैठकों में अनुपस्थित रहना।    

           साथ में  बिहार लोक सेवा  आयोग पटना द्वारा आयोजित विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित  अभ्यर्थियों द्वारा अपलोड किये गये प्रमाण पत्रों की जांच दस्तावेज सत्यापन कार्य ने सहयोग नहीं करने की बात भी प्रतिवेदन में उल्लेखित की गई है।

निर्मल विश्‍वास निघि बैंक के डायरेक्‍टर पर गबन का आरोप

                   रतनपुरा गांव स्थित निर्मल विश्वास निधि लिमिटेड बैंक के डायरेक्टर पर ग्राहकों को लाखों का चुना लगाने और फरार होने का आरोप लगा है।

            इस संबंध में एक ग्राहक सराय थाना क्षेत्र के शंभुपुर कोआरी गांव निवासी अवधेश चौधरी पिता लक्ष्मण चौधरी ने भगवानपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।   

                         

              दर्ज मामले में कहा गया है की निर्मल विश्वास निधि लिमिटेड बैंक के डायरेक्टर निलमणि सिंह पिता स्व. सुरेन्द्र सिंह एवं सुरेखा देवी पति निलमणि सिंह रतनपुरा, भगवानपुर मैनेजर अरविंद ठाकुर चकाकु, भगवानपुर एजेंट विश्वनाथ पासवान पिता रामप्रीत पासवान रसुलपुर तुर्की, भगवानपुर निवासी मुझे एवं अन्य लोगों को विश्वास में लेकर बोले की  हमारे बैंक में पैसा जमा कीजिए अगर बैंक भागता है तो पैसे की जिम्मेवारी मेरी होगी। और हम लोग देनदार होंगे। उनकी इसी गारंटी पर मेरे साथ कुछ अन्य लोग भी झांसे में आ गए और रुपए जमा करने लगे। जिसमे मैंने भी 700 (सात सौ रूपए) प्रतिदिन करीब दो साल तक (कुल जमा करीब पांच लाख रूपये) जमा किया। इसी दौरान बीते 28 दिसंबर को पता चला की बैंक में ताला बंद हो गया हैं और मैनेजर भाग गया। जबकि एजेंट 30 दिसंबर तक रुपए की वसूली करता रहा। इसके बाद मैंने तथा अन्य जमाकर्ताओं ने एजेंट से पूछा तो एजेंट ने कहा कि क‍हा कि बैंक के डायरेक्टर समेत अन्य वरीय लोग भाग चुके हैं। साक्ष्य के तौर पर मेरे तथा अन्य जमाकर्ताओं के पास पासबुक उपलब्ध है। जानकारी के अनुसार उक्त बैंक के सैकड़ों ग्राहक हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

29 करोड़ से सुंदर बनेगा वैशाली का अभिषेक पुष्करणी तालाब

 वैशाली जिले के पुष्करणी तालाब केविकास कार्य के लिए प्रथम किस्त के रूप में 12 करोड़ रुपए की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है.

 वैशाली में बिहार सरकार ने एक बड़ी योजना की घोषणा की हैं

         बिहार सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैशाली जिले के ऐतिहासिक पुष्करणी तालाब के विकास के लिए एक बड़ी योजना की घोषणा की है. बिहार के पर्यटन एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि पर्यटन विभाग ने पुष्करणी तालाब के झील-तट के विकास से संबंधित कार्यों के लिए 29 करोड़ 4 लाख 40 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 12 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है.

    

पर्यटन विभाग ने पहली किस्‍त जारी कर दी हैं

         योजना के तहत अगले 24 महीने में तालाब और ऐतिहासिक पुष्करणी तालाब के विकास के लिए एक बड़ी योजना की घोषणा की है. बिहार के पर्यटन एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि पर्यटन विभाग ने पुष्करणी तालाब के झील-तट के विकास से संबंधित कार्यों के लिए 29 करोड़ 4 लाख 40 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 12 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। योजना के तहत अगले 24 महीने में तालाब और उसके आसपास के क्षेत्र का विकास किया जाएगा।

 

  इन चीजों का होगा विकास

इस महत्वाकांक्षी योजना में स्थल विकास, रेस्टोरेंट और कैफेटेरिया का निर्माण, जन सुविधाओं का विस्तार, दुकान और फुटपाथ का निर्माण, तालाब का सौंदर्याकरण (नैनो-बबल तकनीक के माध्यम से), लैंडस्केपिंग, पानी और बिजली आपूर्ति (MEP सेवाएं), और स्व-पेडल नावों की आपूर्ति और संचालन शामिल हैं.

 

 पर्यटकों को मिलेगा बेहतर अनुभव

      पुष्करणी तालाब और आसपास के क्षेत्र पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस विकास कार्य के पूरा होने के बाद यहां आने वाले देशी- विदेशी पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा. पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि यह परियोजना वैशाली को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

पर्यटन विकास निगम परियोजना करेगी पूरी

        इस परियोजना की कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम है, जो इस योजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करेगी। पुष्करणी तालाब के सौंदर्याकरण और आसपास के क्षेत्र के विकास से न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी योगदान मिलेगा। यह स्थान आने वाले वर्षों में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन सकता है।

26 जनवरी को बिहार में गुलजार रहेगा मौसम , सिर्फ 3 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट

   बिहार में गणतंत्र दिवस के दिन मौसम का हाल कैसा रहेगा इसका पूर्वानुमान आइएमडी पटना ने जारी किया है. इसमें बताया गया है कि बिहार के उत्तरी भाग के 3 जिलों में शीत दिवस रह सकता हैं। बिहार में 26 जनवरी के दिन मौसम गुलजार रहेगा। जिनकी रविवार को छुट्टी है वो आराम से घूमने निकल सकते हैं। गणतंत्र दिवस के दिन मौसम को लेकर कोई अलर्ट नहीं है।

26 जनवरी को कैसा रह सकता है मौसम का हाल

    पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि 26 जनवरी (रविवार) के दिन राजधानी समेत कई जिलों में मौसम सुबह 6 से 10 बजे तक शुष्क रहेगा और कुहासा छाया रहेगा। इस दौरान हवा की गति 9 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में मौसम का हाल ऐसा ही रह सकता है।

इन जिलों में कोल्ड-डे और घने कोहरे का अलर्ट

    9 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। उनमें वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल है।

3 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी हुआ है। इनके नाम पूर्वी चंपारण, दरभंगा और मधुबनी है।