दूल्हा-दुल्हन ले रहे थे सात फेरे, पंडाल के पीछे हो गया बड़ा कांड… शादी समारोह में मच गई भगदड़
![]()
हरियाणा के नारनौल से शादी के दौरान एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक पर 6 केस चल रहे हैं. इन मामलों में वह जेल भी जा चुका था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुई एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक इलाके में ‘हफ्ता’ के नाम से मशहूर था.
नारनौल के पुरानी मंडी इलाके मोहल्ले में शुक्रवार की देर रात एक शादी समारोह चल रहा था. इसी दौरान महेश पंडाल के पीछे बैठकर कुछ लोग के साथ ताश खेल रहा था. ताश खेलने के दौरान महेश का एक युवक से झगड़ा गया और फिर देखते ही देखते युवक ने महेश की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मामले की जानकारी होते ही इलाके में भगदड़ मच गई. शादी का मंडप में मानों सन्नाटा पसर गया हो.
युवक की चाकू मारकर हत्या
घटना के बाद शोर सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग युवक को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे. जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद युवक को PGI रोहतक रेफर किया था, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी परवीन को हिरासत में ले लिया है. पुलिस हत्या के कारणों को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है.
हफ्ता’ के नाम से मशहूर था मृतक
लोगों का कहना है कि महेश योगी इलाके में ‘हफ्ता’ के नाम से मशहूर था. इलाके में हफ्ता मांगने के चलते उसका नाम हफ्ता रख दिया गया था. इस संबंध में लोगों ने उसके खिलाफ स्थानीय थाने में 6 मामले दर्ज कराए थे. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ हत्या और लूट के भी मामले दर्ज थे.
Feb 01 2025, 17:11