शराब धंधेबाज के घर को किया सील
राजापाकर
पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में बुधवार को भलुई गांव में संजीत राय के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की थी और एक महिला भी गिरफ्तार की गई थी। जिसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी गौरव कुमार व थानाध्यक्ष वीणा कुमारी ने अपने सुरक्षा बलों के साथ संत कबीर महंथ रविन्द्र दास ब्रह्मचारी कालेज के समीप चकराजो गांव स्थित संजीत राय के नये घर को सील कर दिया।
एक महिला गिरफ्तार और चार पर प्राथमिकी दर्ज
बुधवार को छापेमारी के दौरान संजीत राय के घर से दो महिलाएं एवं दो पुरुष भाग निकले। उनमें से एक महिला को पुलिस बल के सहयोग से दौड़कर पकड़ कब्जे में लेकर नाम पता पूछने पर अपना नाम पार्वती देवी, पति नागेश्वर राय ग्राम भलुई बताया तथा घर से भागे लोगों का नाम पूछने पर सभी का नाम क्रमशः नागेश्वर राय, संजीत कुमार, ब्यूटी कुमारी, श्वेता कुमारी सभी ग्राम भलुई बताया। घर की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान घर के रसोई घर से उजाले रंग के प्लास्टिक के बोरे में विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब बरामद किए गए। जिसकी कुल मात्रा 22.35 लीटर है। जिसे बरामद कर थाने पर लाया गया एवं पकड़ी गई महिला पार्वती देवी को आवश्यक कार्रवाई करते हुए हाजीपुर कोर्ट भेज दिया गया।
और कहा कि शीघ्र नामजद अभियुक्त आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।
सर्च अभियान से धंधेबाजों के बीच हड़कंप मचा हुआ हैं। वहीं थानाध्यक्ष वीणा कुमारी ने थाने में शराब बरामदगी के मामले में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है ।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नागेश्वर राय, संजीत कुमार व पार्वती देवी सभी भलुई गांव निवासी अपने बने नए घर में अवैध विदेशी शराब रखकर बेचते हैं। सूचना पर उसके घर की घेराबंदी की गई। इसी क्रम में अचानक घर से तीन महिलाएं गाली-गलौज करते हुए निकलकर हम लोगों पर हमला बोल दिया तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए पुलिस बल को घर में प्रवेश करने से रोक दिया। जिसके कारण मेरे हाथ एवं शरीर के अंग चोटील हो गए। साथ के सुरक्षा बल को भी हल्की चोटें लगी।
Feb 01 2025, 17:00