/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz शराब धंधेबाजों की पुलिस से हुई हाथापाई, एक गिरफ्तार PK
शराब धंधेबाजों की पुलिस से हुई हाथापाई, एक गिरफ्तार

राजापाकर

        

        राजापाकर थाने की पुलिस ने भलुई गांव में छापेमारी कर  एक घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर शराब धंधेबाज मौके से फरार हो गया।

    वहीं शराब धंधेबाज के घर में सर्च अभियान के दौरान महिलाओं ने पुलिस के साथ बदसलूकी करते हुए हाथापाई की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान कई पुलिस कर्मियों को हल्की चोंटें भी आई। मामले को बिगड़ते देख थाने की पुलिस ने डायल 112 के साथ थाने से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ।

 घर में विदेशी शराब की बोतल बरामद की गई

     इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष वीणा कुमारी को गुप्त सूचना मिली कि भलुई गांव में संजीत राय अवैध विदेशी शराब का धंधा करता हैं। सूचना की निशानदेही पर पुलिस बल के साथ उसके घर पहुंची तो संजीत राय पुलिस की गाड़ी को देखकर मौके से फरार हो गया।  

       पुलिस टीम ने जब उसके घर में छापामारी की तो फ्रिज एवं पलंग के नीचे से विदेशी शराब बरामद हुई।

  सर्च अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों की हाथापाही भी हुर्इ

         घर में सर्च अभियान  के दौरान घर की महिलाओं के साथ पुलिस की हाथापाई भी हुई। डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची तो महिलाओं ने उसके साथ भी हाथापाई में थानाध्यक्ष की बायीं  कलाई में चोटें आई।  जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर में इलाज कराया गया।

   एक महिला गिरफ्तार

     मौके से एक महिला पार्वती देवी, पति नागेश्वर राय को गिरफ्तार कर थाने पर लाई गई। वही दूसरी महिला श्वेता कुमारी पति संजीत राय मौके से फरार हो गई। वहीं अन्य दो महिला भी घर में थी जो भागने में सफल रही। बरामद शराब अफसर चॉइस टेट्रा पैक, रॉयल स्टैग व ब्लैक बकार्डी विदेशी शराब की बोतल बरामद हुई है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में आए बदलाव से अवगत हो रहे अफसर

हाजीपुर

           बिपार्ड, गया के 47 प्रशिक्षु अधिकारियों की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में हुए विकास और प्रगति को देखने और समझने के लिए इन दिनों वैशाली जिले में है। अधिकारी 27 जनवरी से वैशाली जिला अंतर्गत राजापाकर एवं हाजीपुर प्रखंड के विभिन्न गांवो में 31 जनवरी तक भ्रमण करेंगे।

               जिले के अधिकारी 5 दिन तक जीविका दीदियों से ग्रामीण क्षेत्रों में आये बदलाव और संचालित विभिन्न गतिविधयों के बारे में सीख रहे हैं  प्रावधान के तहत क्षेत्र में वैसे अधिकारी जीविका दीदियों के घर पर ही बतौर अतिथि ठहरे हुए भी हैं।

              अधिकारी 27 जनवरी से वैशाली जिला अंतर्गत राजापाकर एवं हाजीपुर प्रखंड के विभिन्न गांवो में 31 जनवरी तक भ्रमण करेंगे।

            इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी, वैशाली के साथ प्रशिक्षु अधिकारियों की आयोजित बैठक में इन प्रशिक्षु अधिकारियों ने गांव-भ्रमण एवं जीविका दीदियों के आवभगत आदि के बारे में बताया।

     अधिकारियों ने जीविका दीदियों के कार्यो की सराहना की

     अधिकारियों ने बताया कि जीविका दीदियों के घर पर रहने के दौरान "अतिथि देवो भवः" का पूर्ण अहसास हो रहा है' जीविका दीदियां ग्रामीण विकास के साथ ही समाज सुधार में  अहम् योगदान दे रही हैं ।

        जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने अधिकारियों को सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने और जिम्मेदारियों के साथ निर्वहन करने को कहा ' इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला परियोजना प्रबन्धक, जीविका समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

      अधिकारियों ने मधु उत्‍पादन को प्रमोट करने की सलाह दी

        तत्पश्चात  बिपार्ड के प्रशिक्षु अधिकारियों ने जीविका दीदियों द्वारा संचालित मधुग्राम महिला उत्पादक कंपनी लिमिटेड के कार्यालय को भ्रमण किया और उपस्थित जीविका दीदियों से मध्ठत्पादन एवं व्यवसाय के बारे में जानकारी ली। प्रशिक्षु अधिकारियों ने जीविका दीदियों द्वारा संचालित मधुग्राम महिला उत्पादक कंपनी लिमिटेड के कार्यालय को भ्रमण किया और उपस्थित जीविका दीदियों से मध्ठत्पादन एवं व्यवसाय के बारे में जानकारी ली।

             प्रशिक्षु अधिकारियों ने मधु उत्पादन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और मधु के ब्रांडिंग और प्रमोशन और बढ़ाने की सलाह दी।

वैशाली डीईओ पर कार्यवाही का दिया गया आदेश

    

हाजीपुर

             

                           शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुबोध चौधरी ने वैशाली के जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेन्द्र नारायण पर कार्यवाई  करने का आदेश जारी किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी पर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का आदेश जारी किया गया  है। वैशाली के डीएम यशपाल मीणा  जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाई करेंगें।

वैशाली जिला शिक्षा पदा‍धिकारी पर आरोप हैं

         आदेश में बताया गया है कि जिला शिक्षा अधीक्षक पर सेवा निवृत शिक्षकों ने बकाया भुगतान में विलंब करने, जन शिकायत मामले में अनियमितता बरतने और जन शिकायत निवारण के पारित आदेश का अनुपालन नहीं करने के मामले सहित अन्य कई अनियमितता का आरोप सामने आया है।       

       विभागीय कार्यवाही के संचालन हेतु सतीश चन्द्र झा विशेष सचिव, शिक्षा विभाग, पटना को संचालन पदाधिकारी  एवं क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर को उपस्थापन पदाधिकारी नियुक्त किया है।

    ऐसी शिकायतें का उल्‍लेख हैं

          डीईओ के खिलाफ समीक्षा बैठक में विलम्ब से भाग लेना, मुख्यमंत्री के जनता दरबार, सीएम वैशबोर्डसीपी ग्राम एवं जन शिकायत से संबंधित मामलों के जिला स्तरीय बैठकों में अनुपस्थित रहना।    

           साथ में  बिहार लोक सेवा  आयोग पटना द्वारा आयोजित विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित  अभ्यर्थियों द्वारा अपलोड किये गये प्रमाण पत्रों की जांच दस्तावेज सत्यापन कार्य ने सहयोग नहीं करने की बात भी प्रतिवेदन में उल्लेखित की गई है।

निर्मल विश्‍वास निघि बैंक के डायरेक्‍टर पर गबन का आरोप

                   रतनपुरा गांव स्थित निर्मल विश्वास निधि लिमिटेड बैंक के डायरेक्टर पर ग्राहकों को लाखों का चुना लगाने और फरार होने का आरोप लगा है।

            इस संबंध में एक ग्राहक सराय थाना क्षेत्र के शंभुपुर कोआरी गांव निवासी अवधेश चौधरी पिता लक्ष्मण चौधरी ने भगवानपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।   

                         

              दर्ज मामले में कहा गया है की निर्मल विश्वास निधि लिमिटेड बैंक के डायरेक्टर निलमणि सिंह पिता स्व. सुरेन्द्र सिंह एवं सुरेखा देवी पति निलमणि सिंह रतनपुरा, भगवानपुर मैनेजर अरविंद ठाकुर चकाकु, भगवानपुर एजेंट विश्वनाथ पासवान पिता रामप्रीत पासवान रसुलपुर तुर्की, भगवानपुर निवासी मुझे एवं अन्य लोगों को विश्वास में लेकर बोले की  हमारे बैंक में पैसा जमा कीजिए अगर बैंक भागता है तो पैसे की जिम्मेवारी मेरी होगी। और हम लोग देनदार होंगे। उनकी इसी गारंटी पर मेरे साथ कुछ अन्य लोग भी झांसे में आ गए और रुपए जमा करने लगे। जिसमे मैंने भी 700 (सात सौ रूपए) प्रतिदिन करीब दो साल तक (कुल जमा करीब पांच लाख रूपये) जमा किया। इसी दौरान बीते 28 दिसंबर को पता चला की बैंक में ताला बंद हो गया हैं और मैनेजर भाग गया। जबकि एजेंट 30 दिसंबर तक रुपए की वसूली करता रहा। इसके बाद मैंने तथा अन्य जमाकर्ताओं ने एजेंट से पूछा तो एजेंट ने कहा कि क‍हा कि बैंक के डायरेक्टर समेत अन्य वरीय लोग भाग चुके हैं। साक्ष्य के तौर पर मेरे तथा अन्य जमाकर्ताओं के पास पासबुक उपलब्ध है। जानकारी के अनुसार उक्त बैंक के सैकड़ों ग्राहक हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

29 करोड़ से सुंदर बनेगा वैशाली का अभिषेक पुष्करणी तालाब

 वैशाली जिले के पुष्करणी तालाब केविकास कार्य के लिए प्रथम किस्त के रूप में 12 करोड़ रुपए की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है.

 वैशाली में बिहार सरकार ने एक बड़ी योजना की घोषणा की हैं

         बिहार सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैशाली जिले के ऐतिहासिक पुष्करणी तालाब के विकास के लिए एक बड़ी योजना की घोषणा की है. बिहार के पर्यटन एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि पर्यटन विभाग ने पुष्करणी तालाब के झील-तट के विकास से संबंधित कार्यों के लिए 29 करोड़ 4 लाख 40 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 12 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है.

    

पर्यटन विभाग ने पहली किस्‍त जारी कर दी हैं

         योजना के तहत अगले 24 महीने में तालाब और ऐतिहासिक पुष्करणी तालाब के विकास के लिए एक बड़ी योजना की घोषणा की है. बिहार के पर्यटन एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि पर्यटन विभाग ने पुष्करणी तालाब के झील-तट के विकास से संबंधित कार्यों के लिए 29 करोड़ 4 लाख 40 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 12 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। योजना के तहत अगले 24 महीने में तालाब और उसके आसपास के क्षेत्र का विकास किया जाएगा।

 

  इन चीजों का होगा विकास

इस महत्वाकांक्षी योजना में स्थल विकास, रेस्टोरेंट और कैफेटेरिया का निर्माण, जन सुविधाओं का विस्तार, दुकान और फुटपाथ का निर्माण, तालाब का सौंदर्याकरण (नैनो-बबल तकनीक के माध्यम से), लैंडस्केपिंग, पानी और बिजली आपूर्ति (MEP सेवाएं), और स्व-पेडल नावों की आपूर्ति और संचालन शामिल हैं.

 

 पर्यटकों को मिलेगा बेहतर अनुभव

      पुष्करणी तालाब और आसपास के क्षेत्र पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस विकास कार्य के पूरा होने के बाद यहां आने वाले देशी- विदेशी पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा. पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि यह परियोजना वैशाली को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

पर्यटन विकास निगम परियोजना करेगी पूरी

        इस परियोजना की कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम है, जो इस योजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करेगी। पुष्करणी तालाब के सौंदर्याकरण और आसपास के क्षेत्र के विकास से न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी योगदान मिलेगा। यह स्थान आने वाले वर्षों में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन सकता है।

26 जनवरी को बिहार में गुलजार रहेगा मौसम , सिर्फ 3 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट

   बिहार में गणतंत्र दिवस के दिन मौसम का हाल कैसा रहेगा इसका पूर्वानुमान आइएमडी पटना ने जारी किया है. इसमें बताया गया है कि बिहार के उत्तरी भाग के 3 जिलों में शीत दिवस रह सकता हैं। बिहार में 26 जनवरी के दिन मौसम गुलजार रहेगा। जिनकी रविवार को छुट्टी है वो आराम से घूमने निकल सकते हैं। गणतंत्र दिवस के दिन मौसम को लेकर कोई अलर्ट नहीं है।

26 जनवरी को कैसा रह सकता है मौसम का हाल

    पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि 26 जनवरी (रविवार) के दिन राजधानी समेत कई जिलों में मौसम सुबह 6 से 10 बजे तक शुष्क रहेगा और कुहासा छाया रहेगा। इस दौरान हवा की गति 9 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में मौसम का हाल ऐसा ही रह सकता है।

इन जिलों में कोल्ड-डे और घने कोहरे का अलर्ट

    9 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। उनमें वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल है।

3 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी हुआ है। इनके नाम पूर्वी चंपारण, दरभंगा और मधुबनी है।

बगैर हेलमेट बाइक पर पीछे भी बैठे तो कटेगा चालान

हाजीपुर

  हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों पर ट्रैफिक पुलिस जुर्माना लगाएगी। 26 जनवरी से यातायात पुलिस हाजीपुर सहित कई जगहों पर बाइक चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी।  बाइक चालक और बाइक पर सवार व्यक्ति यदि हेलमेट नहीं लगाए हैं तो जुर्माना लगाया जाएगा।

26 जनवरी से यातायात पुलिस वाहन जांच अभियान चलाएगी

    इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि 26 जनवरी से हाजीपुर और शहर में दाखिल होने वाले रास्तों पर यातायात पुलिस सघन वाहन जांच अभियान चलाएगी। इस जांच में बाइक सवार के साथ पीछे बैठने वाले लोगों की हेलमेट जांच की जाएगी।  बाइक पर यदि डबल सवारी है दो दोनों लोगों का हेलमेट लगाना जरूरी है। बाइक चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों से इसके लिए ट्रैफिक पुलिस 1000 से 2000 रुपये का चालान काटेंगी। ट्रैफिक डीएसपी ने लोगों से अपील की है कि यदि वे बाइक पर बैठते हैं तो हेलमेट जरूर पहनें। बाइक पर यदि डबल सवारी है दो दोनों लोगों का हेलमेट लगाना जरूरी है।

  

  यातायात नियमों का पालन करें 

 हेलमेट पहनने से वाहन चालक धूप, धूल, पानी एवं बाइक चलाते समय कीड़े से बचाव होता है। हेलमेट रहने के कारण बाइक सवारी करने वाले लोगों को दुर्घटना के समय सिर में चोट नहीं लगती। इससे वाहन चालक की जान बचने की संभावना अत्यधिक रहती है। । पुलिस आपके जीवन की सुरक्षा के लिए ही हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की अपील करती है। हादसा दिन समय देखकर नहीं आता। हेलमेट पहनने से सिर सुरक्षित रहता है। उन्होंने बताया कि हाजीपुर सहित कई जगहों पर बाइक चलाते समय चालक सहित पीछे बैठने वाले लोग हेलमेट लगाकर चलें। यदि हेलमेट नहीं लगाए हैं तो जुर्माना लगाया जाएगा।

पिछले वर्ष इतना वसूला गया जुर्माना

जनवरी में 20 लाख 36 हजार

फरवरी में 13 लाख 47 हजार

मार्च में 17 लाख 15 सौ रुपए

अप्रैल में 23 लाख 14 हजार 500

 जुलाई में 28 लाख 39 हजार 500

नवंबर में 23 लाख में 37 हजार

दिसंबर में 27 लाख 56 हजार 500

   लगन के दौरान काटा गया 70 फीसदी जुर्माना :

लगन का मौसम फिर आ गया है। जुर्माना काटने की तैयारी में हाजीपुर यातायात पुलिस है। इसलिए यातायात नियमों का पालन जरूर करें। क्योंकि पिछले वर्ष हाजीपुर यातायात पुलिस ने पूरे साल में करीब 2.57 करोड़ से अधिक रुपए का जुर्माना काटा था। इसमें से करीब 1.53 करोड़ रुपए का जुर्माना लगन वाले महीनों में लगाया था। बगैर लगन वाले महीनों में भी 1.4 करोड़ के आसपास जुर्माना पुलिस ने वसूला है। अक्सर लोग खरमास खत्म होने के बाद शुभ कार्य के लिए पूरे परिवार के साथ बाजार में खरीदारी करने निकलते हैं। ऐसे लोगों का ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

जिला के अक्षयवट स्‍टेडियम में गणतंत्र दिवस परेड का हुआ पूर्वाभ्‍यास

शुक्रवार को अक्षयवट स्टेडिमया में परेड का अभ्यास करते पुलिस के जवान।

हाजीपुर

शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लेकर परेड रिहर्सल किया गया। जिला के अक्षयवट राय स्टेडियम में राष्‍ट्री्य ध्‍वज फहराया जाएगा। जिसको लेकर स्‍टेडियम में फूल ड्रेस परेड रिहर्सल किया गया। जिलाअधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने परेड की तैयारियों का निरीक्षण किया। रिहर्सल परेड में जिला महिला सशस्त्र पुलिस बल का एक प्लाटून, जिला पुलिस पुरुष सशख बल का एक प्लाटून, होमगार्ड का एक प्लाटून, बिहार सैन्य पुलिस बल का एक प्लाटून फायर ब्रिगेड का एक प्लाटून, स्काउट एंड गाइड का एक दल एनसीसी का एक दल तथा एक स्कूली बैंड ने भाग लिया। फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान गणतंत्र दिवस पर किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों को दोहराया गया। परेड पार्टियों से मार्च पास्ट सलामी भी ली गई।

76 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन

76 वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को अक्षयवट स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में माननीय मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा, योजना विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री वैशाली जिला द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह का फेसबुक लाइव होगा। इसके जरिए घर बैठे भी गणतंत्र दिवस समारोह को देख सकेंगे। फुल ड्रेस रिहर्सल के अवसर पर एडीएम, एसडीएम, डीपीआरओ, एनडीसी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर होगी काव्य गोष्ठी :

76 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की ओर से काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया है। 25 जनवरी को अपराह्न 04 बजे समाहरणालय सभा कक्ष में यह काव्य गोष्ठी होगी। कवियों और साहित्यकारों को कविता पाठ के लिए आमंत्रित किया गया है।इच्छुक कवियों और साहित्य प्रेमियों को काव्य गोष्ठी में शामिल होने की अपील की गई है। यह जानकारी शुक्रवार की देर शाम जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी नीरज ने मीडिया कर्मियों को दी।

कंगनघाट के पास बनेगी 99 करोड़ से बहुस्तरीय पार्किंग

प्रकाशपर्व पर विश्‍व के कोने-कोने से पहुंचते है सिख श्रद्धालू

 हाजीपुर

हरिमंदिर साहबजी के दर्शनाथियों को वाहन पार्किंग की मिलेगी बड़ी

 

       पटना साहिब अवस्थित तख्त हरिमंदिर साहबजी, कंगनघाट के पास जल्द ही मल्टीलेवल पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगा। पर्यटन विभाग द्वारा मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण के लिए 99.26 करोड रुपए का योजना एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है।  मल्टी लेवल पार्किंग में एक साथ सैकड़ों कार को पार्क करने व्यवस्था होगी।

डीएम अधिकारियों संग पहुंचे कंगनघाट :

  मल्टीलेवल पार्किंग के लिए चयनित स्थल का बुधवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने निरीक्षण किया। वहां पार्किंग निर्माण संबंधी विभिन्न बिन्दुओं पर गहन अध्ययन किया।  बहुत जल्द ही स्थल निरीक्षण संबंधी रिपोर्ट पर्यटन विभाग को भेजा जाएगा।

     दुनिया भर के श्रद्धालु व सिख मत्या टेकने आते हैं गुरुद्धारा, मिलेगी बड़ी सुविधा

     हरिमंदिर साहबजी गुरुद्वारा में हर साल प्रकाश उत्सव पर दुनिया भर के श्रद्धालु व सिख समुदाय के लोग मत्था टेकने पहुंचते हैं। इसके अलावा हर दिन पटना साहिब के गुरुद्धारा में श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है। यहां श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग की समस्या की स्थिति रहती है। इस मल्टी लेवल पार्क के बन जाने के बाद श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग में काफी सुविधा मिलेगा। माना जा रहा है कि कई मंजिला सुज्जित व आरामदायक वाहन पार्किंग का निर्माण कराया जाएगी। राज्य सरकार और पर्यटन विभाग इस कार्य में जुट गया है।

 चयनित भूमि रिपोर्ट व नक्शा आदि विभाग को भेजने की प्रक्रिया शुरू: 

चयनित स्थल से संबंधित भूमि का प्रकार, नजरी नक्शा, भूमि का स्वामित्व एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि से संबंधित रिपोर्ट पर्यटन विभाग को उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गई है। स्थलीय निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, एसडीम, हाजीपुर सदर और राघोपुर के अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

बेकाबू रफ्तार ने ली जान, गांव में पसरा मातम

मृतक रिश्ते में दो साडू थे

       मंगलवार को रात में जीजा- बहन का विवाद सुलझाने जा रहे दो साढ़ु की मौत सड़क दुुुघर्टटना में हो गई । घटना महुआ मंगरू चौक से अब्दुलपुर जाने वाली सड़क पर महुआ थाने के सदापुर सुखनट कुटिया के पास घटी। बाइक सवार दो व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटनो में हो गई। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को मोबाइल से दी गई।

वही बुधवार की पूर्वाहन पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव गांव आते ही परिजनों के चित्कार से लोग दहल उठे।  मृतक करीब 25 वर्षीय नितेश कुमार उर्फ कन्हैया महुआ थाने के शेरपुर मानिकपुर पंचायत अंतर्गत परमानंदपुर चकदारा वार्ड संख्या 01 निवासी लक्ष्मी सिंह का पुत्र था। जबकि दूसरा मृतक सुनील सरदार हरियाणा का रहने वाला था। दोनों मृतक रिश्ते में साढ़ू लगते थे।

बहन बहनोई में विवाद की खबर पर चले थे घर से

         नितेश कुमार की बड़ी बहन निर्मला देवी की शादी महुआ थाने के परसौनिया गांव में है। जहां पर जीजा बहन में विवाद हो गया था। भगिना द्वारा मोबाइल पर विवाद की सूचना मिलने पर नितेश अपने साढू सुनील सरदार को बाड़क से लेकर परसौनियां के लिए चला था। इस बीच उक्त जगह पर बाइक अनियंत्रित हो जाने से सड़क किनारे चहारदीवारी से टकरा गई। जिसमें दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

     नितेश की बहन और बहनोई में पूर्व से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर वह मंगलवार की शाम बहन की ससुराल गांव परसौनिया जाकर विवाद सुलझाया था और घर लौट आया था। इस बीच पुनः देर रात भगिना द्वारा जीजा बहन में विवाद गहराने और अनहोनी होने की सूचना मोबाइल पर दी गई थी।  इसी में युवक नितेश अपने साढ़ू हरियाणा निवासी सुनील सरदार को बाईक से लेकर परसौनिया के लिए, चला था। महुआ के शेरपुर मानिकपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 01 के परमानंदपुर चकदारा में बुधवार को दोनों साढ़ू नितेश और सुनील सरदार का शव आते ही परिजनों के चित्कार से लोग दहल उठे। नितेश पटना में रहकर राजमिखी का काम करता था और तीन दिन पूर्व ही वह घर आया था। घटना से पिता लक्ष्मी सिंह, मां कल्पना देवी, पत्नी मनीषा देवी, बड़ा भाई मुकेश कुमार की तो हाल बेहाल थी।

 नितेश पटना में रहकर राजमिस्त्री का काम करते थे

     मनहूस खबर सुनकर मृतक नितेश के तीनों बहन निर्मला, जयमाला व शर्मिला घर पहुंची और भाई के शव पर से विलाप करने लगी। उनके विलाप उपस्थित सभी लोग गमजदा हो गए। शादी के 2 वर्ष बीतने पर 10 दिन पूर्व ही नितेश को पुत्री रत्न की हुई थी प्राप्ति बताया जाता है कि नितेश के पिता लक्ष्मी सिंह राज मिस्त्री का काम करते हैं। वहीं यह भी पटना में रहकर राजमिस्‍त्री का काम करता था। जि‍ससे उसका घर परिवार चलता था। 

दो साल पहले हुई थी शादी

दो भाइयों और तीन बहनों में छोटा नितेश की 2 वर्ष पूर्व मनीषा के साथ शादी हुई थी और 10 दिन पूर्व ही उसे एक पुत्री जन्म ली थी।

जिसे देखने और आशीष देने के लिए उसके साढू हरियाणा से सुनील सरदार भी अपनी पत्नी और इकलौता पुत्र के साथ 3 दिन पूर्व पटना पहुंचा था। जहां से नितेश उसे लेकर घर परमानंदपुर चकदारा आया था।

नितेश और उसके साढ़ू सुनील सरदार की मौत से दो बहनों की मांग सूनी हो गई

     लोगों ने बताया कि मृतक नितेश के साढ़ु सुनील सरदार हरियाणा के ही अंडा फैक्ट्री में रहकर पति-पत्नी काम करते थे। मनहूस घटना से एक साथ दो बहनों की मांग सूनी हो गई। नितेश की पत्नी मनीषा 10 दिन पूर्व ही शादी के बाद पहली पुत्री को जन्म दी थी। पुत्री रत्न की प्राप्ति से लोगों में खुशी अपार थी और इस खुशी में शामिल होने के लिए उसकी बहन और बहनोई अपने इकलौते दो माह के पुत्र के साथ यहां गांव पहुंचे थे। जबकि उन्हें क्या पता था कि खुशी में शरीक होने तो जा रहे हैं लेकिन वहां बड़ी हादसा हो जाएगी। दोनों साढू की मौत से न सिर्फ दो परिवार में कोलाहल मची है। दोनों बहनों की मांग सूनी हो जाने से दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।