/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz दुश्मन भी जिस पर विश्वास करता है, वही साधु कहलाता है : मुरारी बापू Prayagraj
दुश्मन भी जिस पर विश्वास करता है, वही साधु कहलाता है : मुरारी बापू


महाकुम्भ नगर। दुश्मन भी जिस पर विश्वास करता है, वही साधु कहलाता है। उन्होंने सत्य, प्रेम और करूणा के दिव्य संदेश के साथ सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुये कहा कि मानस का पवित्रतम पाठ जीवन को संजीवनी प्रदान करने वाला है। उन्होंने सभी को याद दिलाया कि श्रीराम की कथा केवल एक साहित्यिक काव्य नहीं, बल्कि यह अमूल्य खजाना है, जो हमारे जीवन को उच्च आध्यात्मिक दृष्टि और उन्नति प्रदान करता है।

जीवन के विविध पहलुओं पर दिव्यता व गहनता से प्रकाश डाला

परमार्थ निकेतन शिविर प्रयागराज में रविवार को मानस कथा मर्मज्ञ मुराबी बापू के श्रीमुख से हो रही मानस कथा का विराम स्वामी चिदानन्द सरस्वती, आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और साध्वी भगवती सरस्वती की उपस्थिति में हुआ। गौरतलब है, नौ दिवसीय मानस महाकुम्भ के माध्यम से पूज्य बापू ने श्रीराम के जीवन के विविध पहलुओं पर दिव्यता व गहनता से प्रकाश डाला।

यह मानस कथा का विराम नहीं, यह एक नए अध्याय की शुरुआत

इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि, आज मानस कथा का समापन हुआ और एक नए अध्याय की शुरुआत हुई। पूज्य बापू ने हम सभी को मानस सामवेद कथा की शुरुआत का आशीर्वाद प्रदान किया। यह मानस कथा का विराम नहीं, यह एक नए अध्याय की शुरुआत है जो कथा श्रवण करने वालों के हृदय में नित नए रूप में समाती है और हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा, यह मानस कथा का विराम नहीं, यह जीवन के प्रत्येक मोड़ पर एक नए अध्याय की शुरुआत है।

यह मानस कथा का समापन नहीं

साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि, यह मानस कथा का समापन नहीं है, बल्कि यह हमारे भीतर की दिव्य शक्तियों व आत्मा को जगाने का एक नया प्रारंभ है। पूज्य बापू ने नौ दिनों तक हम सभी को जो संस्कार प्रदान किये हैं उन्हें अपने साथ प्रसाद स्वरूप लेकर जायें, यही इस दिव्य कथा का सार है।मानस कथा यजमान जसानी परिवार और विश्व के अनेक देशों से आये श्रद्धालु गद्गद होकर अपने पूज्य संतों को विदा कर प्रस्थान हो रहे हैं। राष्ट्रसंत, मानस मर्मज्ञ पूज्य बापू के श्रीमुख से हो रही इस दिव्य मानस कथा के समापन के अवसर पर श्रद्धालुगण भाव-विभोर थे।
*सपा की पीडीए पर चर्चा 27 जनवरी से, एक माह तक चलेगी अभियान*

गुफरान खान

सपा प्रमुख अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के आह्वान पर समाजवादी पार्टी महानगर की तीनों विधानसभा में सेक्टर वार पीडीए पर चर्चा को अभियान चलाएगी। इस सम्बन्ध में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन में जार्जटाउन ज़िला कार्यालय पर विधानसभा बूथ व सेक्टर के पदाधिकारियों की बैठक आहुत की गई। जिसमें बताया गया की आदरणीय अखिलेश यादव जी पीडीए की हक़ और हुक़ूक़ की लड़ाई मुस्तैदी और दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ लड़ रहे हैं।

इफ्तेखार ने कहा भाजपा धर्म की आड़ में पिछड़ों दलितों व अल्पसंख्यको को प्रताड़ित करने का कार्य कर रही है। रवीन्द्र यादव ने बताया कि आगामी 27 जनवरी से पूरे एक माह तक शहर की तीनों विधानसभा में समाजवादी पार्टी महानगर पीडीए को इंसाफ और उनके हक़ और हुक़ूक़ के सेक्टर वार अभियान चला कर जहां अखिलेश यादव जी के विचार से अवगत कराएगी वहीं भाजपा की केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकारों द्वारा पिछड़े दलित व अल्पसंख्यको के साथ हो रहे अत्याचार व युवाओं के बेरोज़गारी के मुद्दे पर भी चर्चा होगी। बैठक में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

सेहुंडा स्थित पंचायत भवन में नेताजी की जयंती पर मनाया गया शौर्य दिवस

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज यमुनानगर (बारा)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म दिवस प्रतिवर्ष 23 जनवरी को मनाया जाता है।इसी दिन केन्द्रीय प्रमुख अनिल दुबे आजाद जी की अगुवाई में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की स्थापना भी की गई थी। केन्द्रीय प्रमुख अनिल दुबे आजाद जी के निर्देशन पर क्रांतिकारी पत्रकार परिषद से जुड़े हुए सभी राज्यों एवं प्रयागराज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म-जयंती मनाई गई। इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतीय सेना द्वारा भी इस दिन नेताजी को विशेष रूप से सम्मानित किया जाता है।

इस दिन का उद्देश्य नेताजी के साहस और संघर्षों को याद करना है। नेताजी ने भारतीय राष्ट्रीय सेना (कठअ) की स्थापना की थी। इसी क्रम में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज के क्रांतिकारी जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी ने अपने गांव सेहुंडा में क्रांतिकारी पत्रकार साथियों एवं ग्रामीणों के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म-जयंती मनाई। उपस्थित साथियों में सुमंत भार्गव, आशीष मिश्रा, आशुतोष त्रिपाठी,नईम अहमद, अनीश अहमद, रजनीश ओझा, सतीश दुबे, राजू दुबे, विजय शुक्ला, आलोक शुक्ला, यादवेन्द्र सिंह यादव, रजनीकांत त्रिपाठी, ग्राम प्रधान रज्जन कुमार,राजू कुशवाहा, पूर्व प्रधान कलामुद्दीन, मनोज कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

63वीं जनपदीय स्काउट/गाइड रैली राजकीय इंटर कॉलेज में हुआ उद्घाटन समारोह

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश की राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज में जनपदीय स्काउट/गाइड रैली का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । रैली प्रतियोगिता तीन दिवसीय तक चलेगी।जिला विद्यालय निरीक्षक पी एन सिंह जी द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ तथा स्कॉर्प पहनाकर स्वागत किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह व जिला सचिव कमलेश द्विवेदी ने जिला नोडल उपाध्यक्ष/डीआईओएस पी एन सिंह को पुष्प गुच्छ तथा बैज अलंकरण कर स्वागत किया।विद्यालय प्रांगण में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कुबेर सिंह को भी बैज अलंकरण कर पदाधिकारी ने स्वागत किया।मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में उड़ाकर रैली का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहां कि जनपद के सभी छात्रों को स्काउट गाइड जैसी शक्तिशाली संस्था से जुड़ने के लिए आवाह्नन किया और बताया कि नियम तथा आदर्शों को आत्मसात् करने के लिए प्रेरित किया।

जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट की वर्दी पहनने के बाद इसमें अलग प्रकार की देश भावना जागती है तथा जिले के समस्त तहसीलों से और नगर क्षेत्र से चयनित टीमों को इस तीन दिवसीय 23,24 एवं 25 जनवरी तक स्काउट रैली में प्रतिभाग करने के लिए बधाई दी और साथ निष्पक्षता पूर्वक सभी प्रकार के कौशल को कराया जाए ताकि ये छात्र-छात्राएं एक सुनागरिक बन सके और जीतने वाली टीम को मंडल स्तर पर भेजने का कार्य किया जाए । आज प्रथम दिन रैली में प्रतिभागियों को वर्दी मार्च पास्ट,कलर पार्टी,स्काउट गाइड सभी प्रतिभागियों की जांच हुई है। कार्यक्रम के मंच का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी, जिला सचिव कमलेश द्विवेदी तथा जिला संगठन आयुक्त वेद प्रकाश भगत की।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य पीपी सिंह,संतोष सिंह,डॉ हरि प्रकाश यादव, प्रधानाचार्या जीआईसी नीलम मिश्रा, शशि वाला चौधरी,जिला नोडल डॉ आकांक्षा केसरी व जनपद के नोडल स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन वालंटियर उपस्थित रहे ।

कविता पाठ में प्रथम मुविवि की छात्रा को राज्यपाल ने किया सम्मानित

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की छात्रा ने राज भवन में लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 148 वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्यपाल एवं कुलाधिपति के हाथों से प्रमाण पत्र एवं सम्मान ग्रहण किया।

सुश्री त्रिपाठी के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने उन्हें बधाई दी। 21 - 22 जनवरी को राजभवन में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों से चयनित प्रतिभागियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। 22 जनवरी को हुई कविता पाठ प्रतियोगिता में आयुषी त्रिपाठी ने विभिन्न विश्वविद्यालयों के 18 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर उन्हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रमाण पत्र एवं रानी पद्मावती के जीवन पर आधारित पुस्तक प्रदान की। मूलत : बांदा की रहने वाली आयुषी के पिता सुधीर कुमार त्रिपाठी हमीरपुर निर्वाचन विभाग में प्रधान सहायक हैं। वह प्रयागराज में अपने छोटे भाई के साथ रहकर पढ़ाई कर रहीं हैं। साहित्यिक गतिविधियों में रुझान होने के कारण उन्होंने मुक्त विश्वविद्यालय में इसी वर्ष एम ए हिंदी प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ. प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।

वरिष्ठ पत्रकार लवलेश मिश्रा मंडल अध्यक्ष प्रयागराज बनाए गए

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । आइडियल पत्रकार संगठन मंडल इकाई प्रयागराज को नवीनता प्रदान करते हुए प्रयागराज जिले के वरिष्ठ एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार लवलेश मिश्रा को आइडियल पत्रकार संगठन प्रयागराज का मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । वहीं पर मिजार्पुर जिले में पत्रकार श्याम बिहारी को जिला महासचिव मिजार्पुर के पद पर कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है । और मेजा तहसील से राम प्रताप प्रजापति को मेजा महा सचिव की जिम्मेदारी दी गई ।

उक्त जानकारी संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामजी प्रजापति द्वारा दी गई । डॉ रामजी प्रजापति ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश, राष्ट्रीय संरक्षक मोहन धनराज जी, प्रदेश महासचिव डॉक्टर उमाशंकर प्रजापति जी, प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला जी, प्रदेश सचिव आशीष निषाद जी, प्रदेश प्रभारी रामनारायण राय जी, जिला अध्यक्ष मिजार्पुर रामसखा सिंह पटेल से विचार विमर्श करने के उपरांत इन दोनों वरिष्ठ पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है ।

संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामजी प्रजापति ने अभी बताया कि आइडियल पत्रकार संगठन में प्रयागराज से बहुत से सम्मानित पत्रकार जुड़ने वाले हैं तथा संगठन के साथ मिलकर पत्रकारों की एकता तथा उनके मान सम्मान एवं स्वाभिमान हेतु कार्य करने के लिए तत्पर है। आइडियल पत्रकार संगठन के सभी सदस्यों तथा पदाधिकारीयों द्वारा नवनियुक्त दोनों पदाधिकारीयों को बधाई एवं शुभकामना संदेश मिल रहा है।

रिज्क में बरकत को घर घर हुई इमाम जाफरे सादिक की नज्र

गुफरान खान

प्रयागराज । इस्लामिक माह रजब उल मुरज्जब की बाईसवीं पर शहर भर के विभिन्न मुस्लिम इलाकों में सुबहा से लोगों का एक दूसरे के घरों में जाकर नज्र ए इमाम जाफरे सादिक में शरीक होने का सिलसिला चलता रहा।हलाल रिज्क में बरकत को रवायत के मुताबिक सुबहा फजिर की नमाज के बाद पाक बर्तनों में सूजी मैदा दूध चीनी से मिश्रित खस्ता व मीठी टिकया के साथ मैदे की पूरी ,मीठाई ,खीर ,फल ,

सूखा मेवा आदि को सजा कर नजरें सादिक दिलाई गई।सुबहा से शाम तक लोगों का एक दूसरे के घरों में जाकर नज्र का चखना और रिज्क में बरकत सेहत मुल्क में अमनो अमान और हर बला से महफूज रखने की दूआ मांगी गई।दरियाबाद ,करैली ,रानी मण्डी ,शाहगंज ,दायरा शाह अजमल ,बख्शी बाजार ,रौशन बाग चक जीरो रोड ,बरनतला ,शाहनूर अली गंज ,समदाबाद ,हसन मंजिÞल सहित शहर के आस पास के ग्रामीण इलाकों में भी अकीदत व ऐहतेराम के साथ नज्र ए सादिक दिलाई गई।

मौलाना कल्बे आब्दी ने कहा जमाने भर के लिए दावते तआॅम करो ,नियाज ए जाफरे सादिक का ऐहतेमाम करो ।लिबास ए इश्क ओ मोअद्दत पहन के दुनिया में ,अली के चाहने वालों का ऐहतेराम करो ।रौशन बाग खुशनूद रजा के आवास पर मौलाना शहरयार हुसैन की कयादत में नज्रे सादिक दिलाई गई।वहीं मौलाना जवादुल हैदर रिजवी, मौलाना रजी हैदर रिजवी मौलाना आमिरुर रिजवी मौलाना अम्मार जैदी मौलाना इरफान जैदी ,मौलाना रजा अब्बास जैदी आदि के द्वारा जगहां जगहां नजर ओ नियाज दी गई।इस मौके पर खुशनूद रजा रिजवी , शफकत अब्बास पाशा ,रौनक सफीपुरी ,हसन नकवी ,नजीब इलाहाबादी ,अजादार हुसैन ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी , रिजवान जव्वादी ,मकसूद रिजवी ,शाहिद प्रधान ,जामिन हसन ,अली रिजवी आदि के द्वारा भी अपने घरों पर नज्र ए जाफरे सादिक दिलाई गई तथा मन्नत व मुराद की खातिर दुआ की गई ।

अखिलेश यादव लगातार जनेश्वर मिश्र के सपनों को साकार करने का प्रयास कर रहे हैं: नरेन्द्र सिंह


मेजा, प्रयागराज। महान समाजवादी नेता एवं केन्द्र सरकार मे कई बार मंत्री रहे छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पन्द्रहवीं पुण्यतिथि बुधवार को मेजा क्षेत्र के भड़ेवरा गांव मे सपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह के अगुआई मे सपा नेताओं एवं कार्यकतार्ओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। सपा नेताओं द्वारा उन्हें याद करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर सपा प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने अपने नेता को याद करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजनीति सहित उत्तर प्रदेश की राजनीति मे जननेता के रूप मे समाजवादी पार्टी के अन्दर और बाहर युवा नेतृत्व को पहचान दिलाने मे जनेश्वर मिश्र का श्रमसाध्य प्रयास सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने जीवन पर्यन्त शोषितों,पीड़ितों, और कमजोरों के पक्ष की पैरोकारी करते हुए संघर्ष किया।

नरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि जनेश्वर मिश्र सम्पन्नता और समानता के लिए होने वाले संघर्ष के बहुत बड़े रचनाकार थे, उनकी मौजूदगी मे बहुत बड़ा बल होता था। आज उनकी याद को ही उनकी मौजूदगी मे परिवर्तित करने की जरूरत है।नरेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि आज सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्र के संघर्षों एवं सपनों को साकार करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं।

इस अवसर पर फिरोज खान, हिमांशु सिंह,अरविंद यादव, शिवराम पटेल, बिसुन यादव, हीरालाल पटेल, धीरज पाण्डेय,गगन सिंह,विजय बहादुर कुशवाहा, अजय शर्मा,अंकित शर्मा, दुर्गेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
हजरत शहीद मर्द शाह बाबा के उर्स पर चादरपोशी के साथ कव्वालों ने सजाई सूफीयाना महफिल
प्रयागराज । दायरा शाह अजमल में लसौड़े शाह बाबा के नाम से मशहूर हजरत शहीद मर्द शाह बाबा का उर्स अकीदत व ऐहतेराम के साथ मनाया गया। इस्लामिक माह रजब उल मुरज्जब की इक्कीसवीं को जहां बाबा की मजार पर जायरीनों की आमद रही वहीं अकीदतमन्दों ने मजार शरीफ का गुस्ल संदल व चादरपोशी कर मन्नत व मुरादें मांगी।

कव्वालों ने जहां पैगम्बरे इस्लाम की शान में एक से बढ़ कर एक कव्वाली पेश की वहीं मनकुन्तो मौला व इमाम हसन और इमाम हुसैन के वसीले से भी कव्वाली सुना कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।आबिद नियाजी की ओर से जायरीनों को लंगर वितरित किया गया।मजार को आकर्षक झालरों से सजाया गया था।देर रात तक चले कव्वाली को सुनने बड़ी संख्या में अकीदतमन्द जुटे मौलाना आबिद हुसैन,शकील ,आबिद नियाजी ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,सकलैन ,हाफिज अब्दुल समद ,फिरोज खान , मोहम्मद चांद ,दुलारे खां आदि शामिल रहे।
मनुष्य को मनुष्य बनाना सबसे बड़ा मानवीय मूल्य- प्रोफेसर झा


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के शिक्षा विद्या शाखा के तत्वावधान में बुधवार को बदलते शैक्षिक परिदृश्य में मानवीय मूल्य विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के बीज वक्ता प्रोफेसर अरविंद कुमार झा, आचार्य, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने कहा कि कर्म से बढ़कर कोई मूल्य नहीं है। मानव में जो मानवीयता है उसका मूल्य एक होगा। मनुष्य को मनुष्य बनाना सबसे बड़ा मानवीय मूल्य है। प्रोफेसर झा ने मानव मूल्य एवं मानवीय मूल्यों को रेखांकित किया। उन्होंने विभिन्न विद्वानों के विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि मस्तिष्क का विकास सिर के अंदर होता है जबकि एक अन्य विचारक के अनुसार मस्तिष्क का विकास वातावरण एवं उसके अनुभव द्वारा होता है। उन्होंने गणितीय दृष्टिकोण से मूल्यों को उद्घाटित किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर पी के साहू, पूर्व कुलपति, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने मूल्यों की व्याख्या की तथा कौशल आधारित मूल्य एवं दक्षता की बात करते हुए विभिन्न दृष्टांत तथा उदाहरण के द्वारा मानवीय मूल्यों को रेखांकित किया। उन्होंने मूल्यों के व्यापरीकरण की शिक्षा पर चिंता जाहिर करते हुए सापेक्षिक मूल्य एवं दंड विधान की भी व्याख्या की। राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर सत्यकाम, कुलपति, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने शिक्षा में मूल्यों को बढ़ावा देने हेतु उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में गीता सार एवं कुम्भ अध्ययन जैसे साहित्य को जोड़ने का संकल्प लिया। प्रोफेसर सत्यकाम ने शिक्षा एवं मूल्य की बिल्कुल नई अवधारणा दंड की विषद चर्चा की तथा दक्षिण भारत में शिक्षा के प्रचलित अर्थों में दंड की अवधारणा की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि भोजपुरी में भी शिक्षा का अर्थ दंड के रूप में प्रचलित है। राष्ट्रीय संगोष्ठी का संचालन प्रो. छत्रसाल सिंह ने किया। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रोफेसर पी.के. स्टालिन ने अतिथियों का वाचिक परिचय एवं स्वागत किया। आयोजन सचिव डॉ बाल गोविंद सिंह ने संगोष्ठी की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा आभार ज्ञापन डॉ. दिनेश सिंह, सह आचार्य, शिक्षा विद्याशाखा ने किया। राष्ट्रीय संगोष्ठी में देशभर के आए 100 से अधिक प्रतिभागियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किये। राष्ट्रीय संगोष्ठी का मुख्य आकर्षण अतिथियों को प्रयागराज के महाकुंभ का गंगाजल कुंभ कलश में भेंट किया गया। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा.प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।