*सपा की पीडीए पर चर्चा 27 जनवरी से, एक माह तक चलेगी अभियान*
सपा प्रमुख अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के आह्वान पर समाजवादी पार्टी महानगर की तीनों विधानसभा में सेक्टर वार पीडीए पर चर्चा को अभियान चलाएगी। इस सम्बन्ध में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन में जार्जटाउन ज़िला कार्यालय पर विधानसभा बूथ व सेक्टर के पदाधिकारियों की बैठक आहुत की गई। जिसमें बताया गया की आदरणीय अखिलेश यादव जी पीडीए की हक़ और हुक़ूक़ की लड़ाई मुस्तैदी और दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ लड़ रहे हैं।
इफ्तेखार ने कहा भाजपा धर्म की आड़ में पिछड़ों दलितों व अल्पसंख्यको को प्रताड़ित करने का कार्य कर रही है। रवीन्द्र यादव ने बताया कि आगामी 27 जनवरी से पूरे एक माह तक शहर की तीनों विधानसभा में समाजवादी पार्टी महानगर पीडीए को इंसाफ और उनके हक़ और हुक़ूक़ के सेक्टर वार अभियान चला कर जहां अखिलेश यादव जी के विचार से अवगत कराएगी वहीं भाजपा की केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकारों द्वारा पिछड़े दलित व अल्पसंख्यको के साथ हो रहे अत्याचार व युवाओं के बेरोज़गारी के मुद्दे पर भी चर्चा होगी। बैठक में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Jan 26 2025, 16:30